सीरवी समाज - ब्लॉग

Result : 1 - 15 of 131   Total 9 pages
Posted By : Posted By on 25 May 2023, 14:20:32
##बिलाडा/पिचियाक:-
सुश्री पूजा सीरवी को 12वीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कला वर्ग 2023 में 94.40% प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं

##तहसील स्तर पर कला वर्ग में सर्वोच्च अंक

विद्यार्थी / परिवार परिचयः-
-----------------------------------
सुश्री पूजा सीरवी सुपुत्री श्री मिश्रीलाल जी हाम्बड , माताजी श्रीमती फूली देवी

मूल निवासीः-बेरा खाम्बल (हांबड कृषि फार्म) पिचियाक बिलाड़ा

विद्यालय:श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय पिचियाक, बिलाड़ा
अतः हमारे समाज की होनहार प्रतिभा पूजा सीरवी को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर “सीरवी समाज डॉट कॉम” परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन एवं उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाऐं..
Posted By : Posted By on 25 May 2023, 14:13:33
##बिलाडा/पिचियाक:-
सुश्री पूजा सीरवी को 12वीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कला वर्ग 2023 में 94.40% प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं

##तहसील स्तर पर कला वर्ग में सर्वोच्च अंक

विद्यार्थी / परिवार परिचयः-
-----------------------------------
सुश्री पूजा सीरवी सुपुत्री श्री मिश्रीलाल जी हाम्बड , माताजी श्रीमती फूली देवी

मूल निवासीः-बेरा खाम्बल (हांबड कृषि फार्म) पिचियाक बिलाड़ा

विद्यालय:श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय पिचियाक, बिलाड़ा

अतः हमारे समाज की होनहार प्रतिभा पूजा सीरवी को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर “सीरवी समाज डॉट कॉम” परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन एवं उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाऐं..
Posted By : Posted By on 19 May 2023, 05:23:35
## समाज की प्रतिभा....

R सविता चोयल सुपुत्री K रमेश कुमार सुपोत्री केशाराम जी चोयल

वर्तमान निवासी: चेन्नई तमिलनाडु
मुल निवासी - गांव हाजीवास

का 10वीं BOSE तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा-2023 में 97.20%* अंक प्राप्त कर सीरवी समाज को गोरवान्वित किया है।

अत: हमारे समाज की प्रतिभा को सीरवी समाज डॉट कॉम की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई ।..
Posted By : on 12 May 2023, 13:09:20
## समाज की प्रतिभा....
पिंकी सीरवी सुपुत्री ‌श्री राजू राम जी चोयल (संस्थापक :-सीरवी समाज डॉट कॉम)
वर्तमान निवासी:-रोहिणी सेक्टर 15 नई दिल्ली
मुल निवासी - उदलियावास बिलाड़ा ,12वीं CBSE बोर्ड परीक्षा-2023 में 92.00%* अंक प्राप्त कर सीरवी समाज को गोरवान्वित किया है।

अत: हमारे समाज की प्रतिभा को सीरवी समाज की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई ।..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 10 Mar 2023, 13:06:21
आज आपा बात कर रियां हाँ.. घर जेडों सुख कठैई नहीं : सीरवी
राम राम सा आज आपा बात कर रियां हाँ.. घर जेडों सुख कठैई नहीं...हुकुम मनुष्य चाहे संसार रे किन्ही भी कोने में घूम ले, मौज-मस्ती कर ले, स्वर्ग जेड़ो आनन्द भोग ले पर सुख उने अपणे घर में आने ही मिले। घर सूं दूर यदि चलो भी जावे तो थोड़े दिनों रे बाद ही अपणे घर री याद सतावण लाग जावें। उण समय मन करें कि उड़ने अपणे आशियाने में वापिस पहुँच जाऊं।
हुकुम सृष्टि रो रचयिता परमात्मा भी घर ने एक धुरी बणा दियों है। इने इर्द-गिर्द आपा गोल-गोल घूमता रेहवा। घर सूं निकलें तो दफ्तर, स्कूल वगैरह जावें पर लौटने पाछो आ जावें। शापिंग वास्तें बाजार जावें, शादी-ब्याह में सम्मिलित हवें, पार्टी करें घूमने-फिरने देश-विदेश कठे भी जावें फिर लौटने घर ही आवें। कोई मारवाड़ी ठीक कयों है कि कठे भी जाओ पर ठौर घर ही है।
घर रें सदस्यों में कितों ही मनमुटाव क्यों न हो, खूब लड़ाई-झगड़े हुवता हों, जूतम पैजार भी हुवती हो, चाहे वे एक-दूसरे रा चेहरा तक देखना पसंद नहीं करें फिर भी घर रो मोह ऐडो है जो उन्हें बाँध ने राखे... ज्यों ही शाम ढलें और रात हुवें, मन घरे भागण ..
Posted By : Posted By राजू सीरवी on 23 Feb 2023, 06:35:27
हर कर्म रो हिसाब हुवे : सीरवी

दूसरों रे सुन्दर महल देखने ईर्ष्या करणे अपने मन ने युहीं व्यथित नी करणों चाहिजे।
खम्मा घणी सा हुकुम आज आपा बात कर रियां हाँ भाग्य पर.... किन्ही व्यक्ति ने उने भाग्य सूं ज्यादा और समय सूं पहला कुछ भी नहीं मिले। यदि इण थ्योरी पर आपा विश्वास करां तो कदैई दूसरों री उन्नति और खुद री तंगहाली पर शर्मिंदगी नहीं हुवे।
हुकुम दुसरो रा महल देखनें आपा आपणी झोंपड़े ने अग्नि रे हवाले कर देंवा यां तो मूर्खता है इण वास्ते कोई सयानों बड़ी खरी कही है-
देख पराई चुपड़ी मत ललचावों जी
रूखी सुखी खाय के ठंडा पानी पी।।
यानि दूसरों रे ऐश्र्वर्य ने देखने अपणों मन नहीं ललचाणों चईजे। अपने भाग्य अथवा पुरुषार्थ सूं जो भी रुखों-सुखों मिले उने खानें और ठंडा पाणी पिने संतोष कर लेणो चहिजे।
कोई केड़ा व्यंजन खावे,? कितेई प्रकार रा सुख भोगे...? किन्हेई कने किती गाड़ियाँ हैं? किता नौकर-चाकर हैं? इण सबने अनदेखों करतों हुवों मनुष्य सदा अपणो पुरुषार्थ पर विश्वास करें। जो भी जीवन में हासिल कारणों चाहवें उने ईमानदारी सूं कौशिश करतों रेवणों चईजे। बारबार प्रय..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 19 Feb 2023, 06:28:10
अपने आपको सीरवी कहते ही सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है। वास्तव में ऐसा होना भी चाहिए। क्योंकि सीरवी समाज ने मानवता की सेवा में जो योगदान दिया है वह अपने-आपमें मिसाल है। मिसाल इसलिए भी कि समाज ने कभी भी अपनी समृद्धि को अपने आप तक सीमित नहीं रखा। स्वयं ने तो अपनी तीक्ष्ण बुद्धि व कार्यकुशलता से सफलता के शिखर को छुआ ही, साथ ही साथ अपनी इस सफलता का लाभ अन्य लोगों तक पहुँचाकर देश ही नहीं बल्कि विश्व के सम्पन्न वर्ग तक मानव सेवा का संदेश भी पहुँचाया हैं। वर्तमान में विश्व के कई बड़े उद्योगपति समाजसेवा में अपनी सम्पति अर्पित कर रहे हैं, तो विश्व को यह राह तो सीरवी समाज कई वर्ष पूर्व दिखा चूका था। इतना ही नहीं सीरवी समाज ने देश व मानवता को समाज सुधार की भी सदैव राह दिखाई है।

इतना सब कुछ होने के बावजूद सीरवी समाज वर्तमान में कुछ ऐसी समस्याओं से जूझ रहा है, जो वर्तमान समय की देन है। इन समस्याओं में प्रमुख है, देरी से विवाह व अंतर्जातीय विवाह। कॅरियर के चक्कर में समाज का युवा वर्ग विवाह की उचित आयु को काफी पीछे छोड़ देता है और कई बार ऐसी उम्र में भी पहुँच जाता है जहाँ वि..
Posted By : Posted By दुर्गाराम सीरवी (पंवार) on 31 Oct 2022, 14:13:28
वर्तमान समय में सीरवी समाज ने काफी तरक्की की है। अधिकांश परिवारों में भरपूर पैसा, मान-सम्मान, बच्चों का उच्च शिक्षित होना, आधुनिक सुख-सुविधाओं का होना आदि सबकुछ है। लेकिन इसके बावजूद वर्तमान में समाज की सबसे बड़ी समस्या है कि शादी की उम्र निकलते जाना, जिसकी वजह है मनमाफिक जोड़ियां का न मिलना। वह इसलिए कि हम बच्चों के माँ-बाप को तो जानते हैं लेकिन बच्चों को नहीं पहचानते। यह बात संबंध जोड़ने में हर जगह सामने आ रही है। वैसे भी आज की चकाचोंध भरी जिंदगी जीने की चाहत ने युवा पीढ़ी में शादी के महत्व को कम कर दिया है। युवा पीढ़ी अपनी मनमर्जी से बिना किसी बंधन के जीना चाहती है। परिवार बसाने को लेकर भविष्य के प्रति सोच का अभाव होता जा रहा है। युवा पीढ़ी जीवन साथी का महत्व ही समझ नहीं पा रही है। सही/गलत का स्वयं निर्णय नहीं कर पाने के कारण मनोचिकित्सकों की शरण में जा रही है। इसलिए समाज में उच्च पदों पर विराजमान पदाधिकारीगणों को भविष्य में और इस तरह की बढ़ती तकलीफों को ध्यान में रखकर परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन की शुरुआत समय-समय पर पुरे देश में करनी चाहिए ताकि हम बच्चों को नह..
Posted By : Posted By Govind Singh Panvar on 28 Oct 2022, 07:17:04
मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों
सादर जय श्री आई माताजी की।

बंधुओं आज मेरे ही दिमाग में नहीं किन्तु समाज के 90 प्रतिशत बंधुओं के दिमाग में एक ही प्रशन आता है कि हमारे बच्चों के विवाह के लिए किसी को बच्चे की तो किसी को बच्ची की आवश्यकता है। आज के लगभग 60 वर्ष पूर्व का समय देखे जब हमारे माँ-बाप से कितनी ही बार यह कहते हुए सूना है कि हमारी सगाई हुई थी जब मैं लगभग 15 वर्ष का था एवं तेरी माँ 13 वर्ष की थी उसके बाद हम लोगों की शादी हुई तो हमारी उम्र 18 से 21 वर्ष की हुई। अब शादी की बात करते है तो यह उम्र बढ़कर 28 से 30 वर्ष के ऊपर हो गई हैं।
हमारे माँ-बाप आज भी लालायित हैं, उनके पोत्र या पौत्री के विवाह की तैयारी को लेकर हम लालायित हैं कि कब हमारे बच्चों की शादी हो, कब नन्हा सा कन्हैया/लक्ष्मी का आगमन हो एवं हम हमारे माँ-बाप को स्वर्ण सीढ़ी जैसे कार्यक्रम करके उनकी ख़ुशी में चार चाँद लगाए। आपने कभी यह सोचा है कि इन कार्यक्रमों के पीछे क्या हेतु हैं, यह कार्यक्रम हमारे माँ-बाप तो फिर भी देख लेंगे किंतु हम लोग देख पायेंगे? इसका सटीक जवाब है, नहीं देख पायेंगे। कारण स्पष्ट हैं कि हमने बच्च..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 07 Sep 2022, 05:38:08
हम अपने आसपास ऐसे कई व्यक्तियों को देखते हैं जिन्हें सब पसंद करते हैं, उनके व्यक्तित्व से सब प्रभावित होते हैं। श्रीमान माधवसिंह जी राठौड़, स्व. श्री पोमाराम जी परिहार, स्व. श्री सोमाराम जी राठौड़, स्व. श्री पुखराज जी राठौड़, श्री रामलाल जी सैणचा, श्री उमाराम जी सानपुरा, श्री गोपाराम जी पंवार, श्री हणुतराम जी बर्फा, श्री ओमप्रकाश जी पंवार, श्री दुर्गाराम जी पंवार, श्री कैलाश जी मुकाती, श्री मनोहर लाल जी मुकाती जैसे कई व्यक्ति हैं जो सबके दिलों पर राज करते हैं, सबके चहेते हैं। इन व्यक्तियों में छोटी-छोटी ऐसी कई खूबियां हैं जिनकी वजह से ये लोकप्रिय हैं। व्यक्ति अपने अनोखे व्यक्तित्व से, अपनी कार्यशैली से लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं।
हम सभी चाहते हैं कि हम सबके दिलों पर राज करें, सब हमें पसंद करें तो हम अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर सफल हो सकते हैं। सबसे पहले हमें अपनी मानसिक शक्ति बढ़ानी होगी। मस्तिष्क स्वस्थ रहें इसलिए रोज व्यायाम करें, इससे आप में पुरे दिन उत्साह बना रहगा, आप खुश नजर आएंगे। रोज कम से कम 10 से 15 मिनट अखबार पढ़िए इसका असर वह होगा कि आप अपनी स..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 22 Aug 2022, 05:43:23
सृष्टि का सृजनकर्ता ईश्वर एक है किन्तु उसके नाम अनेक हैं। मानव जाति भी एक है।  हालांट रचयिता एक ही परमात्मा की कलाकृति और भाई-भाई हैं। अपने भाइयों से द्रोह किसी भीयान में अगाकर ही है। सब मिलजुल कर भाईचारे के साथ आपसी सहयोग और सौहाद्प रो क्योकि इस धरती पर कोई गाना नहीं है। सबको चाहिए कि वे शांति से रहें और जियें तथा शान्ति से धरती के अपने भाइयों को भी जाना किसी को नहीं लूटें और किसी को किसी भी प्रकार की पीड़ा न दें। पापों का भारत बढ़ाएँ चकि पापों का प्रतिफल भोगना ही पड़ेगा। आदमी को भोजन, कुछ और निवासस्थल पूर्ण मानन्दयाम काम करने पर भी उपलब्ध हो सकते हैं। शांतिकामी लोगों को चाहिए कि वे सुखी जीवन के लिए अपव्यय और दवर्यसनों से अपने आपको अवश्य बचाये रखें। जीवन से निठल्लापन को निकाल दें और उपलब्ध समय का पूण सदुपयोग करें। घर में सबसे प्रेमपूर्वक रहें और बड़ों का आदर करें। स्वाध्याय और सत्संग के लिए रात को मान तक भी अपनी सुविधानुसार प्रतिदिन कुछ नियमित समय अवश्य निकालें। सोते समय मस्तिष्क के विचारों के सम्पूर्ण बोझ को उतार दें और ह्रदय से एकाग्र होकर ईश्वर ..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 29 Jul 2022, 05:47:58
मेरे प्यारे भाईयों एवं बहनों
सादर जय श्री आईमाताजी की।

सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट की और से आप सभी का हार्दिक स्वागत एंव अभिनंदन है। सर्वप्रथम आप सभी सीरवी भाईयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 
स्नेहवाहिनी, शक्तिदायिनी, मनभावनी पावन राखी में पवित्रता का प्रकाश और रूहानियत का तेज समाया हैं। सारे विश्व को भाई-भाई की भावना से जोड़ने वाले इस पर्व का स्वागत प्रकृति भी अपनी शीतल फुहारों हरीतिमा से ढकी धरती और मोर के नृत्य के साथ करती है। 
आज के समाज में होने वाले चुनाव के परिप्रेक्ष्य में सही मायने में यदि देखा जाए तो समाज में चुनाव की जगह चयन प्रक्रिया, सर्वसम्मति से की जाए तो संगठन में किसी भी तरह का गतिरोध, आपसी वैमनस्यता, मनमुटाव पैदा ही नहीं होगा।
तहसील सभाओं, जिला सभाओं, प्रदेश सभाओं, इत्यादि के चुनाव के दौरान एक बहुत ही अजीब-सी स्थिति देखने को मिलती है कि वह यह कि मुझे संगठन में यह पद चाहिए, मुझे यहां नहीं मुझे वहां जाना है, यह पद या जिम्मेदारी मुझे नहीं दी गई तो मैं देख लूंगा आदि-आदि ! इस प्रकार ..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 18 Jul 2022, 14:28:33
आज समाज के छोटे-मध्यम परिवार के लिए लड़कों की शादी कराना बहुत मुश्किल काम हो गया : मनोहर सीरवी

समाज को गंभीरता से सोचना होगा-आज समाज के छोटे-मध्यम परिवार के लिए लड़कों की शादी कराना बहुत मुश्किल काम हो गया है। खासकर मध्यम वर्ग और छोटे शहरों के परिवारों की हालत तो बहुत दयनीय होती जा रही है। लड़के 30-32 वर्ष की उम्र पार कर जा रहे है, मगर रिश्ते आ नहीं रहे और इसके पीछे मानसिकता सिर्फ महानगरों की भौतिकता और स्वच्छद रहने की लालसा। आज हर बच्ची और उसके माता-पिता अपनी लाड़ली के लिए बड़ा शहर, अकेला लड़का और पढ़ा-लिखा तथा अच्छी नौकरी करने वाला ठिकाना ही चाहते हैं और इसके चलते लड़कियों की भी उम्र बढ़ती जा रही है और फिर कही न कही समझौता करना पड़ता है। समाज को इस समस्या के समाधान के लिए जरूर चिंतन करना होगा। ऐसा नहीं हैं कि समाज में लड़कियों की कमी है, मगर समस्या यही है कि लड़की वालों की अपेक्षाएं बहुत ज्यादा बढ़ गयी हैं। वह यह नहीं समझ रहे कि कल यही समस्या उनके घर के लड़कों को भी आनी है और हर परिवार बड़े शहर जाकर तो नहीं बस सकता और जब कोई परिवार अपने पुश्तैनी गाँव में अच्छा खासा धंधा कर र..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 17 Jul 2022, 07:22:55
पारिवारिक रिश्ते बचाने एवं सम्बन्ध मजबूत करने के लिए जरुरी विचार योग्य पहल। बेटी के ससुराल में बेटी के माता-पिता को सामान्य रूप से हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये। जिससे  प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्वतंत्रता से जीने का अधिकार है, उसी प्रकार प्रत्येक परिवार को भी अपने घर में अपनी इच्छा से जीने का अधिकार हैं। जैसे एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। उसी प्रकार से एक परिवार को दूसरे परिवार की परम्पराओं में भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। 
एक ही परिवार में बाप और बेटा दोनों 100% एक समान जीवन नहीं जी सकते क्योंकि दोनों के अपने संस्कार अलग-अलग हैं, रुचि अलग-अलग हैं, इसलिए वे अपने रूचि एवं संस्कार के हिसाब से अपना-अपना जीवन जीते हैं। इसी प्रकार से हर परिवार के संस्कार भी अलग-अलग हैं। अतः एक परिवार को दूसरे परिवार की परम्पराओं में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। 
बेटी, शादी के बाद ससुराल गई। माता-पिता ने वर्षों तक जिस बेटी को पाल-पास कर बड़ा किया हो, उनको उस बेटी से राग-मोह होना तो स्वाभाविक है।  अब माता-पिता..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 10 Jul 2022, 00:48:24
व्यक्ति की पहचान

आज के इस आधुनिक युग में कौन व्यक्ति कैसा है, यह पता चलना तो कठिन बात है किन्तु उस व्यक्ति का व्यवहार जिस रूपमें सामने आता हैं, उसके आधार पर व्यक्ति को पहचाना जा सकता हैं। हमारी पहचान का सबसे बड़ा साधन है व्यवहार। हम बाहरी जगत में कैसे प्रकट होते हैं? हमारा आचरण कैसा है? हमारी अभिव्यक्ति कैसी है? हम दूसरों के प्रति पदार्थ के प्रति, व्यक्ति के प्रति कैसा व्यवहार करते हैं? उस व्यवहार में हमारा पूरा व्यक्तित्व झलक जाता हैं। प्रसिद्ध दार्शनिक अरस्तु ने सटीक कहा है - अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता है। एक आदमी बगीचे के अन्दर चल रहा है और जगह-जगह गन्दगी फैलाता चल रहा है। फूलों को तोड़ रहा है। बिना मतलब पेड़-पौधों, वनस्पति सबको खराब कर रहा है। वहीँ दूसरी और एक व्यक्ति ऐसा भी है जो प्रातः काल घूमता है और उसे जहाँ कहीं कुछ पड़ा दिखाई देता हैं, वह उसे उठाकर मुख्यमार्ग से दूर रख देता है। दो व्यक्ति हैं और दोनों का आचरण भिन्न है। इससे पता चलता है कि व्यक्ति के अंतर्मन में केसी जागरूकता है, और यह व्यक्ति कैसा है। दार्शनिक विलियम शेक्सपियर ने मनुष्य की चेत..
Result : 1 - 15 of 131   Total 9 pages