
मेरे प्यारे भाईयों एवं बहनों
सादर जय श्री आईमाताजी की।
सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट की और से आप सभी का हार्दिक स्वागत एंव अभिनंदन है। सर्वप्रथम आप सभी सीरवी भाईयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
स्नेहवाहिनी, शक्तिदायिनी, मनभावनी पावन राखी में पवित्रता का प्रकाश और रूहानियत का तेज समाया हैं। सारे विश्व को भाई-भाई की भावना से जोड़ने वाले इस पर्व का स्वागत प्रकृति भी अपनी शीतल फुहारों हरीतिमा से ढकी धरती और मोर के नृत्य के साथ करती है।
आज के समाज में होने वाले चुनाव के परिप्रेक्ष्य में सही मायने में यदि देखा जाए तो समाज में चुनाव की जगह चयन प्रक्रिया, सर्वसम्मति से की जाए तो संगठन में किसी भी तरह का गतिरोध, आपसी वैमनस्यता, मनमुटाव पैदा ही नहीं होगा।
तहसील सभाओं, जिला सभाओं, प्रदेश सभाओं, इत्यादि के चुनाव के दौरान एक बहुत ही अजीब-सी स्थिति देखने को मिलती है कि वह यह कि मुझे संगठन में यह पद चाहिए, मुझे यहां नहीं मुझे वहां जाना है, यह पद या जिम्मेदारी मुझे नहीं दी गई तो मैं देख लूंगा आदि-आदि ! इस प्रकार ..