सीरवी समाज - ब्लॉग

दिलों पर राज करने के लिए अच्छा व्यवहार, रिश्तों की महत्ता, कार्य में निपुणता, वाणी में मधुरता का भाव जरूरी : मनोहर सीरवी
Posted By : Posted By Govind Panwar on 07 Sep 2022, 05:38:08

हम अपने आसपास ऐसे कई व्यक्तियों को देखते हैं जिन्हें सब पसंद करते हैं, उनके व्यक्तित्व से सब प्रभावित होते हैं। श्रीमान माधवसिंह जी राठौड़, स्व. श्री पोमाराम जी परिहार, स्व. श्री सोमाराम जी राठौड़, स्व. श्री पुखराज जी राठौड़, श्री रामलाल जी सैणचा, श्री उमाराम जी सानपुरा, श्री गोपाराम जी पंवार, श्री हणुतराम जी बर्फा, श्री ओमप्रकाश जी पंवार, श्री दुर्गाराम जी पंवार, श्री कैलाश जी मुकाती, श्री मनोहर लाल जी मुकाती जैसे कई व्यक्ति हैं जो सबके दिलों पर राज करते हैं, सबके चहेते हैं। इन व्यक्तियों में छोटी-छोटी ऐसी कई खूबियां हैं जिनकी वजह से ये लोकप्रिय हैं। व्यक्ति अपने अनोखे व्यक्तित्व से, अपनी कार्यशैली से लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं।
हम सभी चाहते हैं कि हम सबके दिलों पर राज करें, सब हमें पसंद करें तो हम अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर सफल हो सकते हैं। सबसे पहले हमें अपनी मानसिक शक्ति बढ़ानी होगी। मस्तिष्क स्वस्थ रहें इसलिए रोज व्यायाम करें, इससे आप में पुरे दिन उत्साह बना रहगा, आप खुश नजर आएंगे। रोज कम से कम 10 से 15 मिनट अखबार पढ़िए इसका असर वह होगा कि आप अपनी सिमटी दुनिया से बाहर निकल आएंगे, परिवार और मित्रों के बीच आप कई विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत कर पाएंगे। इससे आपके सामान्य ज्ञान तथा भाषा कौशल में वृद्धि होगी दिलों पर राज करने के किए यह अत्यंत आवश्यक कदम हैं।
मैं जहां कार्यरत था वहां मिसेज त्यागी (काल्पनिक नाम) भी कार्य करती थी चेहरे में कोई आकर्षण नहीं, नाक बड़ी, रंग सावला, कद छोटा जिससे शरीर में थुलथुलापन। उनके रूप-रंग उनकी बनावट देखकर कोई भी उनके प्रभावित नहीं होता। लेकिन राज की बात यह है कि सब उन्हें पसंद करते हैं उनके साथ इनके कार्य करना चाहते हैं या यू कहें कि वे सबके दिलों पर राज करती थी सबकी चहेती थी और इसका कारण है उनका नम्रतापूर्वक व्यवहार, दूसरों को सहयोग करने की भावना, स्पष्टवादिता तथा अपनानप, चेहरे पर हमेशा शालीनता से परिपूर्ण मुस्कुराहट तथा योग्य कार्यशैली।
साथियों, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नम्रता का सफलता प्राप्ति में महत्वपूर्ण स्थान है। अपने रूपरंग, हुनर तथा दौलत का घमंड न करें। घमंडी व्यक्ति कभी भी लोगों की नजरों में ऊंचा नहीं उठ सकता। हम दिल अजीज बनने के लिए प्रशंसा किसी की प्रेरणा बन सकती है, सदैव प्रसन्न रहें, क्रोध से बचें।
सबके दिलों पर राज करने के लिए वाणी और विचारों में एकरूपता जरूरी है। वाणी पर नियंत्रण रखकर ही हम दुनिया पर राज कर सकते हैं, ऊंची आवाज में बात न करें, कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें, मीठी वाणी, सही शब्दों का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति जल्दी ही लोकप्रिय होता है। मैं जब भी फ्रूट्स खरीदने जाता हूँ तो उस दूकानदार के बात करने के ढंग से बहुत प्रभावित होता हूँ। अपनत्व, चेहरे पर स्मित मुस्कान लिए, सही शब्दों, सही लहजे में वह अपने ग्राहकों से बातें करता है वह काबिले तारीफ़ है और इन्हीं खूबियों की वहज से ग्राहक उसकी और खींचे चले आते हैं।
साथियों, अच्छा व्यवहार, रिश्तों की महत्ता, कार्य में निपुणता, वाणी में मधुरता का भाव समझकर, सबसे अपनत्व रखकर, खुश मिजाज तथा क्षमाशील रहकर आइए हम सबके दिलों पर राज करने का प्रयास करें।

संपादक , सीरवी समाज डॉट कॉम