कोरोना की वेक्सीन हम ही
जैसे हर निखरती चीज सोना नहीं होता,,,,
वैसे हर खासी का मतलब कोरोना नहीं होता,,,,!
केवल जल्दी जल्दी में हाथ धोना,हाथ धोना नहीं होता,,,
30 सेकंड साबुन से हाथ धोने से कोरोना नहीं होता,,,,!
कोरोना वॉयरस का इलाज जादु टोना नहीं होता,,,,
साफ सफाई रखने से कोरोना नहीं होता,,,,!
कोरोना काल मे बस हमें सावधानी रखनी,,,,
मास्क, सेनेटाइजर, 2 गज की दूरी से कोरोना नहीं होता,,,,!
सावधानी रखना, जागरूकता रखने के बाद में रोना नहीं होता,,,
भीड़ भाड़ से दूर रहने से कोरोना नहीं होता,,,,!
लोगो से हाथ नहीं मिलाना,,,नमस्कार करने वालो को कोरोना नहीं होता,,,,!
समय रहते सचेत हो जाये तो अपनों को खोना नहीं होता,,,बीमार स्वयंम आइसोलेशन हो जाये तो अन्य लोगो को कोरोना नहीं होगा,,,,!!!
नितिन परिहार पुत्र चुतराराम
बेरा आसन की भडेट जेलवा बिलाड़ा
बीए बीएड
वर्तमान आरएएस अध्ययन्तर..