सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 16 - 30 of 2179 Total 146 pages
Posted By : 27 Sep 2025,दुर्गाराम पंवार
*श्री हरजीरामजी हांबड़ ने नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा,खेल,चिकित्सा के क्षेत्र में दिए 31000/-रुपये*
भाकरवास/बेंगलुरु/
सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,शिक्षाविद, धार्मिक, सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह,(सुगन्दकट्टे बढ़ेर के पदाधिकारी) का संक्षिप्त परिचय श्री हरजीरामजी हांबड़ सुपुत्र स्वर्गीय श्रीमती दाकू बाई स्वर्गीय श्री रावतराम जी सीरवी।मूलनिवासी: गांव-भाकरवास (बेरा- डाबलो) तहसील- जैतारण,ब्यावर।वर्तमान निवास/प्रतिष्ठान/लक्ष्मी ज्वेलर्स दोडूगोलरेट्टी,बेंगलुरु,कर्नाटक
ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सी..
Posted By : 22 Sep 2025, दुर्गाराम पंवार
*कोमल सीरवी बनी मिस अर्थ इंडिया की विजेता*
कोमल सीरवी (चौधरी) ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया सीरवी समाज मान व पुणे शहर की शान।
पुणे/धामली
होनहार प्रतिभाशाली
"कोमल काग सुपुत्री श्री हरीश जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव धामली,जिला पाली।हाल निवास/नीगड़ी,पुणे।
कोमल काग को मिस अर्थ इंडिया प्रतियोगिता जीतने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
इसके पहले कोमल काग ने मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया।एवम राजस्थान राज्य से टॉप 5 में चयनित भी हुई,कोमल काग 2024 में मिस टीजीपिसी इंडिया में हिस्सा लेकर इसमें प्रथम रन अप रही।वर्तमान अर्थ इंडि..
Posted By : 22 Sep 2025, दुर्गाराम पंवार
*श्री भावेश सीरवी की साधारण शुरुआत से वैश्विक नेतृत्व तक की प्रेरणादायक यात्रा*
*श्री भावेश गहलोत को वोडाफोन के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
*संक्षिप्त परिचय एंड उपलब्धियां*
सीरवी समाज की गौरव,होनहार प्रतिभा *श्री भावेश गहलोत सुपुत्र श्रीमती तिजो बाई श्री वक्ताजी सीरवी।आप राजस्थान के पाली जिले के पावा गाँव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में पुणे, महाराष्ट्र में निवास करते हैं*।आपका *जीवन संघर्ष,दृढ़ता और अटूट महत्वाकांक्षा की मिसाल है—एक ऐसी यात्रा जो साधारण परिवेश से शुरू होकर वैश्विक कॉर्पोरेट नेतृत्व तक पहुँची।*
*? प..
Posted By : 31 Aug 2025, दुर्गाराम पंवार
पाली/सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा,वीरांगना प्रियंका सीरवी का संक्षिप्त परिचय
किसी कवि ने ठीक ही कहा की *"बेटियाँ सिर्फ़ घर की इज़्ज़त नहीं।*
*समाज और राष्ट्र का गौरव होती हैं।*
*जब हाथों में किताब हो और तलवार भी।*
*तब वो 'प्रियंका' जैसी वीरांगना होती हैं।"*
हंसमुख,व्यवहार कुशल,युवा, महिला और बालिकाओं को आत्मरक्षा की प्रेरणा स्रोत, धार्मिक संस्कृति को बढ़ावा देने वाली✨वीरांगना प्रियंका सिंदड़ा उम्र 21 सुपुत्री श्रीमती कमला देवी,श्री हीरालालजी सुपौत्री श्रीमती अंची देवी श्री राजारामजी सीरवी✨
मूल निवास–गाँव शिवपुरा, वर्तमान,पाली,राजस्थान।
प्रतिभा प्रियंका सि..
Posted By : 18 Aug 2025, 12:15:51
चेन्नई। श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य समापन: नई पीढ़ी को मिली प्रेरणा....
========================
चेन्नई: श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2025 रविवार चेन्नई ट्रिप्लीकेन स्थित सीरवी समाज बढेर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीरवी समाज के लगभग 250 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को शिक्षा, कला, खेल और विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम तमिलनाडु सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्री आर. बी. चौधरी जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का मुख्य..
Posted By : 17 Aug 2025, दुर्गाराम पंवार कोइंबटूर
*नितेश कुमार गहलोत ने एमबीबीएस (MBBS)की डिग्री की पूर्ण*
बेंगलुरु/"समाज की प्रतिभा"
नितेश कुमार गहलोत सुपुत्र श्री सोहनलाल जी सीरवी। मूलनिवासी/ बेरा अमलिया,गांव सियाट,सोजत,पाली, राज.।वर्तमान बुडीगेरे,नॉर्थ तालुक, देवनहल्ली,बेंगलुरु,MBBS की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बने। वर्तमान डॉक्टर बनने के बाद भी अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखते हुए MD की तैयारी कर रहे हैं।समाज मैं शिक्षा व चिकित्सा में बढ़ते कदम "गहलोत परिवार का बेटा हम सबको गर्वित करने वाली खबर समाज की होनहार प्रतिभा डॉक्टर नितेश कुमार सीरवी ने चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित डिग्री ईस्ट प्वॉइंट कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज ..
Posted By : 13 Aug 2025, दुर्गाराम पंवार
*राष्ट्रिय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुखराजजी मुलेवा ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज की तीन होनहार प्रतिभाओं को दिए 43000/-रुपये*
मैसूर/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय, शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह श्री पुखराज मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी।
मूलनिवासी/बेरा मुक़ाता,गांव कुशालपुरा,तहसील रायपुर, ब्यावर।वर्तमान अशोका रोड़, मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की बीएससी नर्सिंग कर रहीं होनहार प्रतिभा को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 13 अगस्त 2025 को 31000/- हजार रुपए की ..
Posted By : 06 Aug 2025 दुर्गाराम पंवार
बेंगलुरु/
*तृष्णा काग ने 5100 रुपए शिक्षा में सहयोग देकर मनाया अपना जन्मोत्सव*
रुकमणीनगर/संक्षिप्त परिचय/
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा व वर्तमान आर्टिफिशियल सॉफ्टवेयर इंजीनियर *(AI Software engineer at Acquis Compliance)तृष्णा काग धर्मपत्नी श्री दीपक जी पुत्रवधू श्री रामलाल जी सीरवी।।*
मूलनिवासी/गांव खोखरा, तहसील सोजत सिटी,पाली। वर्तमान निवास स्थान/रुकमणीनगर,बेंगलरू,कर्नाटक ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से होनहार प्रतिभा बेटी को अच्छी शिक्षा हेतु उनके निजी खाते में ऑनलाइन रुपए जमा करवाकर अपना जन्मदिन को बेहतर तरीके से मनाना माना,तृष्णा काग ने कहा की हम जन्मदिन मनाने प..
Posted By : 04 Aug 2025,दुर्गाराम पँवार
*श्री अमित जी परमार ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए 100000/- लाख रुपये*
संक्षिप्त परिचय/:-
मलाड़/बिजौबा/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,शिक्षाविद, मिलनसार,गौभक्त,धार्मिक,. सामाजिक,शैक्षणिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह आदरणीय *श्रीमान अमित कुमार जी परमार (श्री मोतीबाबा विद्यालय वर्तमान उपाध्यक्ष) सुपुत्र श्री भोलाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव- बिजौवा,रानी,पाली।वर्तमान निवास, मलाड़,मुंबई,महाराष्ट्र* ने श्री मोतीबाबा विद्यालय,रानी में *आर्थिक रूप से अहसाय, कमजोर 5 विधार्थियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा हेतु 1 लाख रुपए की राशि विद..
Posted By : 31 Jul 2025, दुर्गाराम पँवार
*सीरवी समाज के युवा उभरते हुए मंच संचालक कलाकार श्री मोहन काग को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।*
किसी कवि ने ठीक ही कहा कि
ना संघर्ष,ना तकलीफें...क्या है मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा,जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।
बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा,जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा, कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है,बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा।
बेंगलुरु/झूँठा
संक्षिप्त परिचय/ सरल स्वभाव के धनी,हंसमुख,गौभक्त, धार्मिक,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय, शिक्षा प्रेमी, होनहार प्रतिभा,मंच संचालक के रूप में उभरते हुए कलाकार *श्री मोहन काग (उम्र 38) स..
Posted By : 31 Jul 2025, दुर्गाराम पँवार
पुणे/नाडोल
*ऋषि परिहार बने अधिवक्ता (एडवोकेट)*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा
*संक्षिप्त परिचय/:-*
ऋषि गणेश परिहार सुपुत्र श्रीमती लीला श्री गणेशजी सुपौत्र श्री रामलाल जी सीरवी। मूलनिवासी गांव नाडोल,पाली।
वर्तमान निवास:-पुणे,महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र स्टेट बार कॉउंसिल पेशा से अधिवक्ता,(वकील)बने।
*ऋषि गणेश परिहार ने शिक्षा में बी.ए.एल.एल.बी.(सिविल व कॉरपोरेट लॉ में विशेषज्ञता के साथ)वर्तमान में:एल.एल.एम. कर रहे हैं।अधिवक्ता ऋषि गणेश सीरवी ने सिविल और कॉरपोरेट लॉ में विशेषज्ञता के साथ विधि के क्षेत्र में कार्य करने का एक जुनून है और ऋषि गणेश ने कहा कि एक सशक्त कानून ..
Posted By : 30 Jul 2025,दुर्गाराम पंवार
*श्री लाबुराम जी चोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 11000/-रुपये*
आगेवा/हैदराबाद/ सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,शिक्षाविद, धार्मिक,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह का संक्षिप्त परिचय श्री लाबूरामजी चोयल (सेवानिवृत्त -एयरफोर्स)
सुपुत्र स्व.श्री उरजाराम जी सीरवी।मूलनिवासी: गांव- आगेवा (बेरा- मोमार)
तहसील-जैतारण,ब्यावर
वर्तमान निवास-ओल्ड अलवाल,
हैदराबाद ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा को 11000/- रुपये प्रतिभा किशनगढ़ में बीएससी नर्सिंग कर रही उनके निजी खाते में गूगल पे के माध्यम से आज जमा करवाए।आ..
Posted By : 30 Jul 2025,दुर्गाराम पंवार
*समाजसेवी श्री गुणाराम जी सोलंकी जैतारण सीरवी परगना समिति के पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए*
किसी कवि ने ठीक ही कहा कि
मन में हो सेवा का भाव,
हर पल हो समाज का चाव।
तन-मन-धन से करें समर्पण,
यही है जीवन का सच्चा आभूषण।
*संक्षिप्त परिचय*
*सरल स्वभाव के धनी,धार्मिक, सामाजिक सेवाभावी,शैक्षणिक चिंतक,किसान पुत्र,किसान हितैषी,सीरवी समाज के लोकप्रिय चहेते,अनुभवी, हंसमुख,पूर्व उपजिला प्रमुख पाली,पूर्व उपप्रधान,पूर्व सरपंच,पूर्व पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बेंक डायरेक्टर,पूर्व सीरवी परगना समिति अध्यक्ष,छात्रावास उपाध्यक्ष, पूर्व ग्राम सहकारी समिति के चेयरमैन,पूर..
Posted By : 21 Jun 2025, 06:44:06गोविन्द सिंह रोबडी
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति, बिलाड़ा के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का समापन बुधवार 18 जून को श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष श्री लोकेश चौधरी ने बताया कि 3 दिवसीय इस शूटिंग वॉलीबॉल लीग में बिलाड़ा परगना क्षेत्र के साथ जैतारण, सोजत, पाली, रायपुर, पूना से कुल 10 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के संयोजक श्री चेनाराम पालावत(PET) ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। आईपीएल की तर्ज पर 8 फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के माध्यम से अपनी टीम के खिलाड़ियों को चुना। ये 8 फ्रेंचाइजी सीरवी एंटरप्राइ..
Posted By : 17 Jun 2025, 07:59:47गोविंद सिंह
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ।
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज स्थानीय श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा में हुवा, संगठन अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण में परगना क्षेत्र से पधारे समस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ओर महंगे अतिथियों की उपस्थिति में, प्रीमियर लीग का ध्वज पहनाकर आयोजन की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपना भाग्य आजमाया, प्रीमियर लीग में राजश्र..