सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 16 - 30 of 2172   Total 145 pages
Posted By : 06 Aug 2025 दुर्गाराम पंवार
बेंगलुरु/
*तृष्णा काग ने 5100 रुपए शिक्षा में सहयोग देकर मनाया अपना जन्मोत्सव*
रुकमणीनगर/संक्षिप्त परिचय/
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा व वर्तमान आर्टिफिशियल सॉफ्टवेयर इंजीनियर *(AI Software engineer at Acquis Compliance)तृष्णा काग धर्मपत्नी श्री दीपक जी पुत्रवधू श्री रामलाल जी सीरवी।।*
मूलनिवासी/गांव खोखरा, तहसील सोजत सिटी,पाली। वर्तमान निवास स्थान/रुकमणीनगर,बेंगलरू,कर्नाटक ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से होनहार प्रतिभा बेटी को अच्छी शिक्षा हेतु उनके निजी खाते में ऑनलाइन रुपए जमा करवाकर अपना जन्मदिन को बेहतर तरीके से मनाना माना,तृष्णा काग ने कहा की हम जन्मदिन मनाने प..
Posted By : 04 Aug 2025,दुर्गाराम पँवार
*श्री अमित जी परमार ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए 100000/- लाख रुपये*
संक्षिप्त परिचय/:-
मलाड़/बिजौबा/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,शिक्षाविद, मिलनसार,गौभक्त,धार्मिक,. सामाजिक,शैक्षणिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह आदरणीय *श्रीमान अमित कुमार जी परमार (श्री मोतीबाबा विद्यालय वर्तमान उपाध्यक्ष) सुपुत्र श्री भोलाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव- बिजौवा,रानी,पाली।वर्तमान निवास, मलाड़,मुंबई,महाराष्ट्र* ने श्री मोतीबाबा विद्यालय,रानी में *आर्थिक रूप से अहसाय, कमजोर 5 विधार्थियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा हेतु 1 लाख रुपए की राशि विद..
Posted By : 31 Jul 2025, दुर्गाराम पँवार
*सीरवी समाज के युवा उभरते हुए मंच संचालक कलाकार श्री मोहन काग को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।*
किसी कवि ने ठीक ही कहा कि
ना संघर्ष,ना तकलीफें...क्या है मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा,जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।
बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा,जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा, कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है,बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा।
बेंगलुरु/झूँठा
संक्षिप्त परिचय/ सरल स्वभाव के धनी,हंसमुख,गौभक्त, धार्मिक,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय, शिक्षा प्रेमी, होनहार प्रतिभा,मंच संचालक के रूप में उभरते हुए कलाकार *श्री मोहन काग (उम्र 38) स..
Posted By : 31 Jul 2025, दुर्गाराम पँवार
पुणे/नाडोल
*ऋषि परिहार बने अधिवक्ता (एडवोकेट)*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा
*संक्षिप्त परिचय/:-*
ऋषि गणेश परिहार सुपुत्र श्रीमती लीला श्री गणेशजी सुपौत्र श्री रामलाल जी सीरवी। मूलनिवासी गांव नाडोल,पाली।
वर्तमान निवास:-पुणे,महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र स्टेट बार कॉउंसिल पेशा से अधिवक्ता,(वकील)बने।
*ऋषि गणेश परिहार ने शिक्षा में बी.ए.एल.एल.बी.(सिविल व कॉरपोरेट लॉ में विशेषज्ञता के साथ)वर्तमान में:एल.एल.एम. कर रहे हैं।अधिवक्ता ऋषि गणेश सीरवी ने सिविल और कॉरपोरेट लॉ में विशेषज्ञता के साथ विधि के क्षेत्र में कार्य करने का एक जुनून है और ऋषि गणेश ने कहा कि एक सशक्त कानून ..
Posted By : 30 Jul 2025,दुर्गाराम पंवार
*श्री लाबुराम जी चोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 11000/-रुपये*
आगेवा/हैदराबाद/ सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,शिक्षाविद, धार्मिक,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह का संक्षिप्त परिचय श्री लाबूरामजी चोयल (सेवानिवृत्त -एयरफोर्स)
सुपुत्र स्व.श्री उरजाराम जी सीरवी।मूलनिवासी: गांव- आगेवा (बेरा- मोमार)
तहसील-जैतारण,ब्यावर
वर्तमान निवास-ओल्ड अलवाल,
हैदराबाद ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा को 11000/- रुपये प्रतिभा किशनगढ़ में बीएससी नर्सिंग कर रही उनके निजी खाते में गूगल पे के माध्यम से आज जमा करवाए।आ..
Posted By : 30 Jul 2025,दुर्गाराम पंवार
*समाजसेवी श्री गुणाराम जी सोलंकी जैतारण सीरवी परगना समिति के पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए*

किसी कवि ने ठीक ही कहा कि
मन में हो सेवा का भाव,
हर पल हो समाज का चाव।
तन-मन-धन से करें समर्पण,
यही है जीवन का सच्चा आभूषण।
*संक्षिप्त परिचय*
*सरल स्वभाव के धनी,धार्मिक, सामाजिक सेवाभावी,शैक्षणिक चिंतक,किसान पुत्र,किसान हितैषी,सीरवी समाज के लोकप्रिय चहेते,अनुभवी, हंसमुख,पूर्व उपजिला प्रमुख पाली,पूर्व उपप्रधान,पूर्व सरपंच,पूर्व पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बेंक डायरेक्टर,पूर्व सीरवी परगना समिति अध्यक्ष,छात्रावास उपाध्यक्ष, पूर्व ग्राम सहकारी समिति के चेयरमैन,पूर..
Posted By : 21 Jun 2025, 06:44:06गोविन्द सिंह रोबडी
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति, बिलाड़ा के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का समापन बुधवार 18 जून को श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष श्री लोकेश चौधरी ने बताया कि 3 दिवसीय इस शूटिंग वॉलीबॉल लीग में बिलाड़ा परगना क्षेत्र के साथ जैतारण, सोजत, पाली, रायपुर, पूना से कुल 10 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के संयोजक श्री चेनाराम पालावत(PET) ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। आईपीएल की तर्ज पर 8 फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के माध्यम से अपनी टीम के खिलाड़ियों को चुना। ये 8 फ्रेंचाइजी सीरवी एंटरप्राइ..
Posted By : 17 Jun 2025, 07:59:47गोविंद सिंह
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ।
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज स्थानीय श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा में हुवा, संगठन अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण में परगना क्षेत्र से पधारे समस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ओर महंगे अतिथियों की उपस्थिति में, प्रीमियर लीग का ध्वज पहनाकर आयोजन की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपना भाग्य आजमाया, प्रीमियर लीग में राजश्र..
Posted By : 16 May 2025, 10:14:34गोविंद सिंह रोबड़ी
*माता श्री की पुण्य तिथि पर जयपुर, जोधपुर व उदयपुर छात्रावास हेतु 50-50 हजार रु. के चेक सौंपें।*
बिलाड़ा दि.16.05.2025
*आज दि.16.05.2025 को पूज्य माताश्री स्व. श्रीमती सिगी देवी धर्मपत्नी स्व. श्री ऊर्जारामजी पंवार की चतुर्थ पुण्यतिथि है, पिताश्री व माताश्री की पावन पुण्य स्मृति में उदयपुर छात्रावास - 03.51 लाख रु. व जयपुर छात्रावास - 05.11 लाख रु. व जोधपुर छात्रावास 03.25 लाख रु. कमरा निर्माण की घोषणाऐं पूर्व में करने व राशि जारी करने के बाद आज दि.16.05.2025 को श्री आईमाताजी मंदिर बिलाड़ा में धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के कर कमलों द्वारा वि. स. 2082 साल शिक्षा को समर्पित अभियान के तहत उदयपुर, जयपुर व जोधपुर ..
Posted By : 14 May 2025, 11:04:52
सीरवी समाज गौरव

सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा गौरव सीरवी ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के विज्ञान वर्ग (PCM) में 90.00 प्रतिशत अंक हासिल कर समाज का नाम रोशन किया...

संक्षिप्त परिचय:
पिता : डॉ ओमप्रकाश जी सीरवी
(उप प्राचार्य, राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर)
माता : डॉ इंद्रा चौधरी
Assistant professor
M.D. Law College, Jaipur
Dr. B.R. Ambedkar Law University, jaipur

मूल निवासी: बिलाड़ा

ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए कक्षा 12वीं में 90.00 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार एवं गुरुजनों के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया।

इस उपलब्धि पर सीरवी समाज डॉट कॉम की ओर से आपको ढेर सारी हार्दि..
Posted By : Manohar Seervi 02 May 2025, 12:08:27
कर्नाटक।  सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा नरेश सीरवी ने कर्नाटक 10th बोर्ड परीक्षा में 88. प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया परिवार समाज का नाम रोशन

प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय
नरेश सीरवी सुपुत्र श्री पुखराजजी पंवार माता श्रीमती इंद्रा देवी मरुधर में ग्राम राजान तहसील जैताराण जिला ब्यावर राज.
वर्तमान कर्नाटक में होले नरसीपुरा
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षिणक खूबी का परिचय देते हुई कर्नाटक राज्य में 10th बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार, एवं समाज का नाम रोशन किया। इस ऊपलब्धि पर आपको सीरवी समाज डॉट कॉम की और से ढेर सारी बधाई एवं उज्जव..
Posted By : Manohar Seervi 02 May 2025, 11:29:14
कर्नाटक। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा सुमन सीरवी ने 10th बोर्ड परीक्षा में 88. प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया परिवार समाज का नाम रोशन

प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय
सुमन सीरवी सुपुत्री श्री केशारामजी चोयल माता श्रीमती विमला देवी मरुधर में बेरा समदड़ा, गाँव कंटालिया, तहसील सोजत जिला पाली राज.
वर्तमान कर्नाटक चिकपेट, बेंगलुर
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षिणक खूबी का परिचय देती हुई कर्नाटक राज्य 10th बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार, एवं समाज का नाम रोशन किया। इस ऊपलब्धि पर आपको सीरवी समाज डॉट कॉम की और से ढेर सारी बधाई एवं उज्वलभविष्य ..
Posted By : 20 Apr 2025, 11:12:47 गोविंद सिंह रोबड़ी
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा कार्यकारिणी का गठन

सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा की बैठक नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री लोकेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चुनाव आयोग परिषद सदस्य, संरक्षक मंडल, समस्त ग्राम इकाई के पदाधिकारी, सभी सक्रिय सदस्य, पूर्व परगना कार्यकारणी की उपस्थिति में आज नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें विभिन्न पदभार दिए गए।
उपाध्यक्ष - शेषाराम राठौड़,माधुराम बर्फा,भूपेंद्र सिंह गारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, सुमेर सिंह काग, नरेश पंवार
सचिव - चेनाराम पालावत
सह सचिव - रोहिताश्व चौधरी
कोषाध्यक्ष - रमेश राठौड़
स..
Posted By : 19 Apr 2025, 09:34:41गोविन्द सिंह पंवार
माता-पिता की स्मृति में जयपुर व उदयपुर के बाद जोधपुर छात्रावास में भी एक कमरा निर्माण की घोषणा।

आज दि.19.04.2025 को पूज्य पिताश्री स्व. श्री ऊर्जारामजी पंवार की 23वी पुण्यतिथि है, पिताश्री व माताश्री श्रीमती सिगी देवी की पावन पुण्य स्मृति में उदयपुर - 3.51 लाख रुपए व जयपुर छात्रावास - 5.11 लाख रुपए के कमरा निर्माण की घोषणाऐं भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व में करने के बाद आज जोधपुर छात्रावास में भी एक कमरा निर्माण 3.25 लाख रुपए की घोषणा करते हुए श्री आईमाताजी मंदिर बिलाड़ा में धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के कर कमलों द्वारा वि. स. 2082 शिक्षा को समर्पित अभियान के तहत उदयपुर, जयपुर व जोधपुर छात्..
Posted By : 07 Apr 2025,दुर्गाराम पँवार
*कलाकार श्री भंवरलाल चोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 21100 रुपये*

*किसान से बिजनेसमेन ओर अपनी कला के द्वारा बने लोकप्रिय नृत्य कलाकार।*
हुनावास/यलन्दूर
*सीरवी समाज के लोकप्रिय, सांस्कृतिक गैर नृत्य कलाकार,श्री आईजी फ़िल्म के प्रोड्यूसर, सरल स्वभाव के धनी,हंसमुख, धार्मिक,समाजसेवी,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निःशुल्क सेवाओं में सदैव तत्पर रहने वाले,मैसूर सिटी सीरवी समाज ट्रष्ट के अध्यक्ष,गांव हुनावास खुर्द के जिमेदारी श्री भंवरलाल जी चोयल(उम्र 62) सुपुत्र स्वर्गीय श्री पूनाराम जी श्रीमती सीणगी बाई सीरवी।मूलनिवासी/गांव हुनावास खुर्द,जैतारण,ब्यावर।वर्तमान निवास ..