सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 30 Jul 2025,दुर्गाराम पंवार

*श्री लाबुराम जी चोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 11000/-रुपये*
आगेवा/हैदराबाद/ सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,शिक्षाविद, धार्मिक,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह का संक्षिप्त परिचय श्री लाबूरामजी चोयल (सेवानिवृत्त -एयरफोर्स)
सुपुत्र स्व.श्री उरजाराम जी सीरवी।मूलनिवासी: गांव- आगेवा (बेरा- मोमार)
तहसील-जैतारण,ब्यावर
वर्तमान निवास-ओल्ड अलवाल,
हैदराबाद ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा को 11000/- रुपये प्रतिभा किशनगढ़ में बीएससी नर्सिंग कर रही उनके निजी खाते में गूगल पे के माध्यम से आज जमा करवाए।आदरणीय श्री लाबुराम जी चोयल साहब ने कहा कि वर्तमान समय मे जिस तरह से सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाएं शिक्षा के हर क्षेत्र में जो आगे बढ़ रही है व अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से अभिभूत हूँ व हर विभाग में कुछ न कुछ चयन,बनने की न्यूज सुनता हूं,या पढता हूँ तो अपने आप को बहुत खुशी होती है आज अपना समाज शिक्षा में खूब आगे बढ़ रहा है व होनहार प्रतिभाओं पर पूरे समाज को गर्व भी है,श्री लाबुराम जी चोयल साहब ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में समाज की बालक, बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए। इसके पहले भी आपने समाज जनहित ओर अन्य विषयों में अनगिनत दानवीरता के रूप में नेक काम और पुण्य के किए।।
आपकी छात्र हित,शिक्षा,खेल व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार परिवार/ अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे।राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार