सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 04 Aug 2025,दुर्गाराम पँवार

*श्री अमित जी परमार ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए 100000/- लाख रुपये*
संक्षिप्त परिचय/:-
मलाड़/बिजौबा/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,शिक्षाविद, मिलनसार,गौभक्त,धार्मिक,. सामाजिक,शैक्षणिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह आदरणीय *श्रीमान अमित कुमार जी परमार (श्री मोतीबाबा विद्यालय वर्तमान उपाध्यक्ष) सुपुत्र श्री भोलाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव- बिजौवा,रानी,पाली।वर्तमान निवास, मलाड़,मुंबई,महाराष्ट्र* ने श्री मोतीबाबा विद्यालय,रानी में *आर्थिक रूप से अहसाय, कमजोर 5 विधार्थियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा हेतु 1 लाख रुपए की राशि विद्यालय परिसर बैंक खाते में जमा करवाकर अपना जन्मदिन मनाना बेहतरीन माना व प्रेरणा दायक सन्देश समाज जनहित में दिया।।* इसके पहले भी अनेकों बार शैक्षणिक संस्थानों में,धार्मिक कार्य, सामाजिक कार्य मे दानवीरता के साथ सहयोग कर चुके है।हाल ही में निर्माणधिन उदयपुर छात्रावास के किचन रसोई निर्माण के आप भामाशाह है।आप हमेशा निस्वार्थ भाव, योगदान कर्ता, समाज के महान दानवीर भामाशाह के रूप में जँहा जरूरत पड़ती हमेशा तैयार ओर बड़े दिल से दे देते हैं।आपके पास जो आए उनको खाली हाथ नही भेजते।हम आपकी दानवीरता के कायल है।आपकी छात्र हित,शिक्षा,खेल व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय, अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार/अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद- धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे। *राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार*।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार