सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 76 - 90 of 2095 Total 140 pages
Posted By : 10 Sep 2023, 08:53:21गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##सीरवी समाज में पूरे भारतवर्ष में बड़े भामाशाह को देने वाला, जिन्होंने चेन्नई सीरवी समाज के \"भईसा\" भीष्म पितामह रुप में प्रसिद्धि पाई, खेती-बाड़ी वाली कौम सीरवी समाज से तमिल फिल्म इण्स्ट्री के पांच मुख्य निर्माताओं में शुमार निर्माता के रुप में फ़िल्मों का शतक लगाने की ओर अग्रसर निर्माता, फिल्म निर्देशन एवं नई पीढ़ी में हीरो रुप में जबरदस्त एक्शन से तमिल और तेलुगू जनता का प्यार पाने वाले, श्री आई माताजी रो दरबार लगाने वाले वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और सोजत को एक शांत, सरल प्रधान देने वाला छोटा सा गांव है पर नाम भारत में बहुत बड़ा है। और नाम बड़ा रहेगा,वह गांव है -रिस..
Posted By : 10 Sep 2023, 08:45:28गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##मारवाड़ जंक्शन तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पंचायत मुख्यालय का गांव है -चिरपटिया।
चेलावास, गादाणा, राणावास, ठाकरवास,बड़ी,गोपावास,बाली,रावड़िया, हेमलियावास और कारोलिया के मध्य बसा हुआ ग्राम चिरपटिया लगभग 1000-1200 घर की बस्ती है, यहां पर सर्वाधिक मुस्लिम मोयला बसे हुए हैं इनके अलावा घांची, देवासी, चौकीदार, सीरवी, राजपूत, राजपुरोहित, कुम्हार, मेघवाल, गोस्वामी के साथ छत्तीस कौम के लोग निवास करते हैं।
चिरपटिया गांव में सीरवी समाज के 65 घर है जिनमें सर्वाधिक काग और शेष में गहलोत, सोलंकी, हाम्बड़, चोयल, देवड़ा,बरफा, सैणचा, पंवार और सेपटा गौत्र के सीरवी यहां बसे हुए हैं।
य..
Posted By : 08 Sep 2023, 07:23:08गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##आज से दस साल पहले तक मारवाड़ जंक्शन, भगवानपुरा, बिठौड़ा, नरसिंहपुरा को मीठा पानी पिलाने वाला, मारवाड़ जंक्शन और राणावास के मध्य लगभग 8-9 किमी की दूरी पर बसा हुआ है गांव - चेलावास।
गादाणा पंचायत का चेलावास गांव लगभग 600 घर की बस्ती है जिसके चारों ओर गादाणा, आंगदूष, भगवानपुरा, नरसिंहपुरा, कारोलिया और चिरपटिया गांव आये हुए हैं। यह गांव सीरवी बाहुल्य गांव है जिनमें अन्य क़ौम में मीणा, मेघवाल, राजपूत, रावणा राजपूत, देवासी, कुम्हार और जैन लगभग बाहर रहते हैं।
सीरवी समाज के 100 से ऊपर घर है जिनमें काग, परिहार, लचेटा, पंवार,चोयल एवं गहलोत निवास करते हैं।
सन् 2011 में वैशाख सुदी छठ को श..
Posted By : 08 Sep 2023, 07:19:55गोइंद सिंह पंवार रोबड़ी
##पाली जिले में भगवान नरसिंह अवतार के एकमात्र मंदिर वाली मारवाड़ जंक्शन तहसील की 300 घर की छोटी सी बस्ती जो अब पंचायत मुख्यालय है उस गांव का नाम है- नरसिंहपुरा।
नरसिंहपुर मारवाड़ जंक्शन से 4 किलोमीटर दूरी पर हेमलियावास खुर्द, करोलिया, चेलावास, भगवानपुरा ,बिठौड़ा कलां,सूर्य नगर खारची और मारवाड़ जंक्शन के मध्य बसा हुआ है। 36 कौम की 300 घर की बस्ती में सर्वाधिक सीरवी है, इनके अलावा देवासी, नायक, सुथार, मेघवाल, कुम्हार, वैष्णव, और ढोली यहां बसते हैं।
सीरवी समाज के कुल 120 घर है जिनमें भायल गौत्र का एकाधिकार है, यहां 120घरों में से लगभग 100 से अधिक घर भायल गौत्र के हैं। इनके अलावा काग, ..
Posted By : 05 Sep 2023, 11:05:26गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##चार गौत्र के सीरवी, जामेअट्ठारह घर।
नौकरी राजनीति जो कभी करते नहीं।
सूरत पुणे हैदराबाद में है जिनका व्यापार।
आईजी रो मिंदर बणियो भल सोवणो।
जठै है अब लापसी खावण री आश।
मारवाड़ में है धिन धिन कारोलियो गांव ।
मारवाड़ जंक्शन तहसील मुख्यालय से मात्र 06 किमी दूर अब नरसिंहपुरा पंचायत की 100 घर की छोटी सी बस्ती है गांव -कारोलिया।
जहां सीरवी समाज के अलावा राजपूत देवासी वैष्णव राजपुरोहित, कुम्हार, मेघवाल और नायक जाति के लोग बसे हुए हैं
सीरवी समाज के केवल 18 परिवार है जिनमें सर्वाधिक सोलंकी है बाकी में काग,भायल और सानपुरा गौत्र है।
फिलहाल पुराना बडेर जमादारी श्री ला..
Posted By : 05 Sep 2023, 05:54:39गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##थाली में रखकर रुपए लेकर आना
और
थाली में रखकर बेलें ले जाना।
मारवाड़ जंक्शन से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिठौड़ा कलां का वह छोटा सा ग्राम जो नरसिंहपुरा, कारोलिया, चेलावास, आंगदूष और आउवा के मध्य बसा हुआ है ग्राम- भगवानपुरा।
छत्तीस कौम के 300 घर की बस्ती ग्राम भगवानपुरा सीरवी बाहुल्य गांव है, जिनमें सीरवी समाज के अलावा राजपूत, देवासी, जाट, मीणा, मेघवाल, राव, वैष्णव, घांची, सरगरा और ढाढ़ी है।
सीरवी समाज में देवड़ा गोत्र का बहुमत है एवं आधे से अधिक लगभग 150 घर देवड़ा गोत्र के हैं। अन्य गौत्र में काग, लचेटा, चोयल, परिहार,बरफा और आगलेचा निवास कर रहे हैं।
यह गांव ..
Posted By : 04 Sep 2023, 08:51:51गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##मारवाड़ जंक्शन से लगभग 11 किलोमीटर दूर नयागांव और साठियों की ढाणी को मिलाकर बनी पंचायत, जहां पर 25 वर्ष तक पांच बार सरपंच पद को सीरवी समाज के बन्धुओं एवं बहिनों ने सुशोभित किया वह पंचायत मुख्यालय गांव है - काराड़ी।
लगभग 500 घर की बस्ती काराड़ी में सर्वाधिक सीरवी है, इनके अलावा देवासी, जैन, राजपूत, राजपुरोहित, दर्जी, नाई, सुथार, मेघवाल, सरगरा, नायक, आदि 36 कौम के लोग यहां बसते हैं।
सीरवी समाज की लगभग 300 घरों की आबादी में आधे में आगलेचा है बाकी गौत्र में मुलेवा, गहलोत, सोलंकी, लचेटा, काग, भायल, बरफा, चोयल, देवड़ा, हाम्बड़ और पंवार गौत्र के लोग निवास करते हैं, यहां पर श्री आई माताजी ..
Posted By : 04 Sep 2023, 08:35:07गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##मारवाड़ जंक्शन से 6 किमी की दूरी पर एवं 4 किमी दूर भगवान पुरा के साथ पंचायत मुख्यालय गांव बिठौड़ा कलां लगभग 1000 घर की बस्ती है जिसके चारों ओर आउवा, काराड़ी,बाड़सा, सूर्य नगर और खारची आये हुए हैं।
जिसमें सीरवी समाज के अलावा कई जातियां निवास करती है जिनमें सर्वाधिक बावरी, फिर जैन, ब्राह्मण, राजपूत, रावणा राजपूत, मेघवाल के अलावा जो जातियां कई गांवों में नहीं है वे इस गांव में हैं जिनमें गूंद वाले, गवारिया, खटीक, ढाढ़ी, मोयला आदि के साथ मात्र राजपुरोहित और स्वामी नहीं है बाक़ी छत्तीस कौम की सभी जातियां यहां पर निवास करती हैं।
इस गांव में सीरवी समाज के 183 परिवार है जिनमें सि..
Posted By : 01 Sep 2023, 11:27:24गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##झलै आउवो।
आउवो धरती रो थंबो रे। झलै आउवो।
सन १८५७ की क्रांति में पूरे भारतवर्ष में आउवा के ठाकुर खुशाल सिंह जी द्वारा अंग्रेज़ अधिकारी सांडर्स के सिर को धड़ से अलग कर अपने किले की पोल पर लटकाने की घटना को याद कर आज भी मारवाड़ के हर नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है एवं आज भी फागुन मास में गाये जाने वाले गीत में पहला गीत - \"आउवा ने आसोप धणियों मोतीयों री माला हो।\" गाया जाता है धन्य धन्य है गांव- आउवा।
मारवाड़ जंक्शन से मात्र 12 किमी दूर एतिहासिक गांव आउवा पंचायत मुख्यालय ग्राम है जिसमें लगभग 2000 घर की बस्ती में सीरवी समाज के अलावा राजपूत, राजपुरोहित, रावणा राजपूत, देवा..
Posted By : 31 Aug 2023, 09:14:56गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##मारवाड़ जंक्शन से 18 किलोमीटर की दूरी पर जाणूंदा पंचायत का छोटा सा गांव है- जैतपुरा।
यह गांव इसाली, गुड़ा मोकम सिंह, गुड़ा केसर सिंह,कादू, आऊवा, आऊवा की ढाणी,काराड़ी,वाड़िया, देवली, जाणूंदा और मुकनपुरा के मध्य बसा हुआ है जिसमें मात्र 200 घर है जिनमें सीरवी सर्वाधिक है अन्य जातियों में कुम्हार, मेघवाल, देवासी,रेगर, सरगरा के अलावा दर्ज़ी,नाई, वैष्णव व माली निवास करते हैं।
सीरवी समाज के 85 घर है जिनमें बरफा, हाम्बड़, लचेटा, चोयल, परिहार,काग, राठौड़, परिहारिया,भायल, सिंदड़ा और मुलेवा गौत्र के सीरवी बसे हुए हैं।
गांव जैतपुरा में पुराना कच्चा केलू वाला बडेर जमादारी होनाराम जी च..
Posted By : 31 Aug 2023, 09:03:44गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##जननी जने तो ऐसा जने, के दाता के सूर।
नी तो रहीजे बांझड़ी, मती गंवाजे नूर।।
इस कहावत को जिस हस्ती ने चरितार्थ किया वह है सीरवी समाज के अमूल्य रत्न श्री पोकरराम पुत्र श्री टीकम जी बरफा निवासी- इसाली।
मारवाड़ जंक्शन तहसील में पंचायत मुख्यालय ग्राम इसाली आसपास के जैतपुरा, देवली, जाणूंदा, गुड़ा दुर्गा, धनला और गुड़ा केशरसिंह के मध्य मारवाड़ जंक्शन से लगभग 22 किमी की दूरी पर बसा हुआ है। लगभग 1000-1200 घर की बस्ती में बहुलता सीरवी, राजपुरोहित, देवासी, मेघवाल, राजपूत आदि की हैं। जिनमें लगभग एक तिहाई आबादी सीरवी समाज की है।
सीरवी समाज के लगभग 400 घर है जिनमें लचेटा, सोलंकी, बरफा, ग..
Posted By : 30 Aug 2023, 11:04:03गोविन्द सिंह पंवार
##वर्तमान समय में सर्वाधिक आवश्यकता हमारी भावी पीढ़ी में संस्कारों की है सीरवी समाज में बाल संस्कार के बारे में पहल कर बाल संस्कार केन्द्र का संचालन करने में पूरे भारतवर्ष में एक ही नाम है- श्री देवाराम जी खेताराम जी काग जाणूंदा। सीरवी समाज के ऐसे अनमोल रत्न के ग्राम का नाम है- जाणूंदा।
मारवाड़ जंक्शन से 23 किलोमीटर दूर मकनपुरा, देवली, जेतपुरा, इसाली, कोलपुरा और गजनीपुरा के मध्य बसा जाणूंदा मात्र 350 घर की बस्ती है जिनमें सीरवी, मेघवाल, राजपुरोहित, देवासी, जैन, राजपूत, सरगरा, कुम्हार, वैष्णव, सुथार आदि 36 कौम के लोग रहते हैं जिनमें सीरवी समाज के लगभग 200 घर है, सीरवी समाज के घरो..
Posted By : 29 Aug 2023, 10:01:27गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##मारवाड़ जंक्शन तहसील का सीमावर्ती गांव मात्र 100घरों की छोटी सी बस्ती में भी सीरवी बाहुल्य गांव है- मुकनपुरा।
यह गांव जाणूंदा के पास नदी के दूसरे किनारे बसा हुआ जाणूंदा का संयोजक गांव है, यहां पर छत्तीस कौम में आधे सीरवी परिवार है, सीरवी समाज में पंवार, गहलोत, काग, आगलेचा, परिहार, देवड़ा, चोयल और खंडाला गौत्र के बंधु यहां निवास करते हैं।इस गांव के सीरवी बंधुओं की भैल आगमन पर आज भी जात जाणूंदा में ही होती है इस गांव में एक वर्ष पूर्व तक जमादारी के घर में पूजा होती थी यहां पर 1 वर्ष पूर्व भादवी बीज के शुभ अवसर पर सीरवी समाज के भवन का निर्माण कर बडेर रुप में श्री आई माताजी की तस..
Posted By : 29 Aug 2023, 09:54:44गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##वर्तमान में तहसील मुख्यालय रानी से 50 किमी, मारवाड़ जंक्शन एवं देसूरी के मध्य 30 किमी की दूरी पर आसपास के गांवों का सबसे बड़ा बाजार, सीरवी बाहुल्य कस्बा, आज से पच्चीस साल पूर्व मुम्बई का बच्चा कहलाने वाला ग्राम था- खिंवाड़ा।
उस समय और कोई गांव से भले बस नहीं चलती पर खिंवाड़ा से मुम्बई सीधी बस सेवा उपलब्ध थी,मैन बाजार और पीछे की गली के बाजार चौधरी (सीरवी) बाजार कहलाते थे पर आज सीरवी समाज के दक्षिण भारत में व्यापार व्यवसाय हेतु पलायन करने से बाजार में दुकानें आधी रह गई है अब सीरवी समाज की लगभग 40-45 दुकान मात्र है।
छत्तीस कौम के ग्राम खिंवाड़ा में लगभग 7500 की आबादी अर्थात ढाई ..
Posted By : 28 Aug 2023, 07:40:50गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##रानी तहसील के खिंवाड़ा कस्बे के पास सीरवी बाहुल्य एवं सीरवी समाज में देवड़ा गोत्र बाहुल्य गांव है-गजनीपुरा।
खिंवाड़ा, माताजी गुड़ा, कोलपुरा,बरी, ठाकुर जी गुड़ा, मुकनपुरा के मध्य बसा हुआ गांव है-गजनीपुरा,जिसे आसपास के लोग कभी कभी रांकीया गड़ा भी कहते है।
छत्तीस कौम के लगभग 450 घर की बस्ती में सीरवी समाज के 200 से अधिक घर है जिनमें आधे से अधिक देवड़ा राज कर रहे हैं। अन्य गौत्र में गहलोत, राठौड़, सोलंकी,काग, पंवार, आगलेचा और चोयल निवास कर रहे हैं।
यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से सन् 1998 में वैशाख शुक्ल ..
Result : 76 - 90 of 2095 Total 140 pages