सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 46 - 60 of 2944 Total 197 pages
Posted By : 14 Aug 2023, 02:22:13 दुर्गाराम पंवार
तमिलनाडु/कोयम्बटूर शहर
*राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री जगदीश जी सिंदडा ने समाज की होनहार प्रतिभा को खेल,शिक्षा में दिए 20000/-रुपये पारितोषिक ।*
संक्षिप्त परिचय/श्री जगदीश जी सिंदडा सुपुत्र श्री स्व.गणेशरामजी माता स्व.श्रीमती टेमु देवी सीरवी।
मूलनिवासी/गांव सांडीया,तहसील सोजत सिटी, पाली, राज.।
वर्तमान निवास स्थान/प्रतिष्ठान:-देवप्रिया टेक्सटाइल, कोयम्बटूर सिटी।
आपने राष्ट्रीय सीरवीं किसान सेवा समिति के माध्यम 20 हजार रुपए समाज की होनहार प्रतिभा अजिता सीरवी को शिक्षा,खेल में 20 हजार सीधे उनके खाते में भेजकर पारितोषिक प्रदान किया,होन..
Posted By : 13 Aug 2023, 06:26:47सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड़
इक घर रिंया शाह रो, दूजो बिलाड़ा दीवाण।
आधा में मुरधर बसे, जसवंत मुख फरमाण।
जोधपुर दरबार महाराजा जसवंतसिंह जी के श्री मुख से उच्चारित इस दोहे का मारवाड़ जंक्शन तहसील के एक गांव से विशेष संयोगमय रिश्ता है अर्थात रिंया शाह, बिलाड़ा दीवान जी और जोधपुर दरबार तीनों ने जिस गांव में तोरण बदा कर विवाह किया वह गांव है -रडावास।
मारवाड़ जंक्शन से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में गादाणा आंगदूष के पास गांव रडावास में विक्रम संवत 1912 से 1920 के मध्य रियां सेठ ने यहां के जैन गांधी परिवार में, बिलाड़ा दीवाण जी लक्ष्मण सिंह जी ने यहां भायल परिवार में मगनी बाई से और जोधपुर दरबार श्री तखतसिं..
Posted By : 12 Aug 2023, 08:36:16सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड़
##मारवाड़ जंक्शन से 11 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में राणावास से 03 किलोमीटर पश्चिम में चौताले का चावा नाम है- गांव गादाणा।
छत्तीस कौम में लगभग एक हजार घर की आबादी में सीरवी बाहुल्य गांव गादाणा में अन्य जातियों में जैन, राजपुरोहित, देवासी,दर्जी, कुम्हार, कारीगर,रावल,सुनार, मालवीय लौहार, मेघवाल, मीणा,वादी आदि निवास करते हैं।
सीरवी समाज के पंवार, राठौड़,काग,लचेटा,सिन्दड़ा,सेपटा, सोलंकी,चोयल, भायल, गेहलोत,आगलेचा गौत्र के बांडेरु बिलाड़ा पाट की पूजा करते हैं जबकि केवल सैणचा बिजोवा पाट की पूजा करते हैं। कोई समय में दो जमादारी के घरों में दो अलग अलग पाट हुआ करते थे एवं उनकी पूजा अर..
Posted By : 11 Aug 2023, 04:44:12सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड़
##पाली जिले का कश्मीर कहा जाने वाला गौरम घाट, सुरंग एवं उसकी सुरम्य वादियों को देखने के लिए मारवाड़ जंक्शन से मावली क्षेत्र में एकमात्र मीटर गेज रेल मार्ग पर किसी जमाने में नामवर स्टेशन हुआ करता था- राणावास।
आज आज वही स्टेशन दुर्दशा के आंसू बहा रहा है एकमात्र रेल मारवाड़ से मावली एवं वापसी में मावली से मारवाड़ रेल यहां रूकती है। दोनों रेल दिन में बारह से डेढ़ बजे के बीच गुजरती है, टिकट भी गार्ड बाबू से लेना होता है स्टेशन पर कोई स्टाफ नहीं है। जिनका क्रॉसिंग फुलाद में होता है अतः आज गोरम घाट उतर गये तो वापसी के लिए अगले दिन रेल मिलती है।
बड़े कस्बे के रूप में आसपास के ए..
Posted By : 09 Aug 2023, 07:32:34सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड़
विक्रम संवत 2025 और दो कौम आमने-सामने। एक तरफ राजपूत जिनके साथ में 40- 50 रावत और अन्य लोग भी। दूसरी तरफ सीरवी समाज के मात्र आठ सीरवी बंधु जिनमें से सामना करने की सामर्थ्य केवल उमबा,मेगोबा जस्सोबा,तेजोबा और ओटो बा। हमनें विक्रम संवत 1368में जालौर के साका के समय विपत्ति में तलवार भले ही छोड़ दी एवं हाथ में हल धारण कर आगे होकर युद्ध नहीं करने की ठान ली लेकिन क्षत्रियता का स्वाभिमान तन मन और खून में था वह जाग उठा और अपनी ईष्ट देवी को याद कर जो सामने आये उनको छटी का दूध याद दिला दिया और रडावास के ठाकुर साहब ने दोनों कौम को एक साथ बिठाकर समझौता करवाया।जिसे आज की पीढ़ी याद कर गर्व महसूस करते..
Posted By : 08 Aug 2023, 13:52:27सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड़
##श्री आईमाता सीरवी समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान सरकार से मांग की गई ।
अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया की आज पाली जोधपुर, ब्यावर, राजसमंद के सीरवी समाज ने कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान सरकार से श्री आईमाता सीरवी समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग रखी, सुरेश चौधरी ने बताया की सीरवी समाज का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है, सिरवी समाज की आराध्य देवी आईमाता है, सीरवी समाज की उन्नति और उत्थान हेतु एव सीरवी समाज के इतिहास को संजोये रखने के लिए राज्य स्तरीय समाज के कल्याण हेतु बोर्ड का बनना अति आवश्यक है। व..
Posted By : 08 Aug 2023, 04:14:15सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड़
##पाली:- मारवाड़ जंक्शन तहसील में राणावास से मात्र 2 किलोमीटर पूर्व में स्थित ग्राम मलसाबावड़ी पिछले फरवरी महीने में पूरे सीरवी समाज में चर्चित हुआ था जब यहां पर 5 फरवरी 2023 माघ सुदी पूनम को श्री आई माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। यहां पर श्री आई माताजी मंदिर के समक्ष छोटे छोटे मंदिर बनाकर यहां रहने वाली गौत्र की कुलदेवियों को एक साथ विराजमान किया ये यहां की मुख्य विशेषता है यहां विराजमान देवियों में शीतला माता,आदि गौत्र पंवारों की कुलदेवी अर्बुदा माता, आदि गौत्र राठौड़ों की कुल देवी नागणेच्या माता और आदि..
Posted By : 07 Aug 2023, 02:32:07 सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड
##जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी तुलछाराम जी सीरवी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
\'सीरवी समाज का सांस्कृतिक इतिहास एक अध्ययन (18वीं शताब्दी से वर्तमान तक ) \' विषय पर शोध पूरा किया।
गोडवाड़ में जन्मे तुलछाराम जी सीरवी जो वर्तमान में सीबीईओ मंडोर हैं। इन्होंने सीरवी समाज का सांस्कृतिक इतिहास एक अध्ययन (18वीं शताब्दी से वर्तमान तक) पर शोध कार्य जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से डॉक्टर तेजेंद्र व्यास (शोध निर्देशक) के सान्निध्य में किया। आप मूल रूप से गजनीपुरा निवासी हैं। इन्होंने प्रारंभिक अध्ययन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा से ..
Posted By : 06 Aug 2023, 07:17:08 सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड
##पाली /सोजत :- सिरियारी के पश्चिम में लगभग 3 किलोमीटर दूर सीरवी बाहुल्य गांव आया हुआ है सिंचाणा। इस गांव में लगभग 400 घर की बस्ती है जिनमें सीरवी समाज के लगभग 150 घर है सीरवी समाज के अलावा कुम्हार, देवासी, मेघवाल, मीणा, बावरी, राजपूत, राजपुरोहित और ढोली जाति के लोग बसते हैं।
सीरवी समाज में मुख्यतः गहलोत, पंवार, देवड़ा, मुलेवा, काग, बरफा, राठौड़, चोयल और लचेटा गौत्र के घर है।
यहां की बडेर सन 1993 में बनाकर प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य माननीय दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। वर्तमान में दीपाराम जी देवड़ा कोटवाल एवं जेठाराम जी गहलोत जमादारी और साल भर से मोहनलाल ज..
Posted By : 06 Aug 2023, 07:13:49 सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड
##*राजस्थान/पाली:- सोजत से 25 किलोमीटर एवं जोजावर से भी 25 किलोमीटर के मध्य ख्यातनाम गांव है सिरियारी।
यह गांव जैन समाज में आचार्य भिक्षु समाधि स्थल के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है इस गांव में लगभग 2000 घर है जिनमें हमारे सीरवी समाज के मात्र सैंतीस घर है।
इन 37 घरों में लचेटा, परिहार, पंवार,चोयल, गहलोत, सैणचा भगत और आगलेचा है यहां पर श्री आई माताजी का भव्य मंदिर बडेर बना हुआ है जिस की प्राण प्रतिष्ठा सन 2003 में परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। पुनः रंगरोगन करवा कर बडेर को बहुत सुन्दर रखा हुआ है लेकिन बीस साल में प्रसाधन सुविधा का अभाव है और अभी ..
Posted By : 05 Aug 2023, 08:45:56 सीरवी गोविन्द सिंह पोंवर रोब
समाज का गौरव।
दिल्ली/समाज और राष्ट्र को बदलने की क्षमता वो ही रखते हैं,जो इस देश के लिए दिन रात जीतें है। इन्हीं पंक्तियों को आत्मसात कर राष्ट्रवादी संगठन को अपनी जवानी सौंपने वाले मारवाड़ क्षेत्र के उभरते हुए युवा प्रतिभाशाली आदरणीय श्री *मांगीलाल सीरवी।(बिजोवा) रानी,पाली)* का परिचय एक नजर में:-
मांगीलाल सीरवी (चौधरी)सुपुत्र
*श्री नगराज चौधरी*
जन्म दिनांक - 10/Feb/1986
*शिक्षा- M.A. Bed LLM*
*वर्तमान में अधिवक्ता - दिल्ली उच्च न्यायालय।*
*आप बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक बने नित्य एक घंटे की राष्ट्र आराधना \"शाखा*\" इनके दैनिक जीवन की दिनचर्या में बालपन से ह..
Posted By : 05 Aug 2023, 08:43:26 सीरवी गोविन्द सिंह पंवार रोब
##पाली -बगडी नगर:- की तपस्थली तथा श्री आई माताजी मंदिर बडेर बेरा हामड़ो का पीपलिया एवं बाबा रामदेव जी स्थल।
बगड़ी नगर ग्राम की पूर्वी सीमा पर आठ किलोमीटर दूर बसी एक बड़ी ढाणी का रात दिन मेहनत कर नहीं थकने का चौताले में चावा नाम है - बेरा हामड़ों का पीपलिया।
हरजी महाराज की तपस्थली एवं आपके गुरु गेना महाराज की तस्वीर के साथ एक तरफ बाबा रामदेव जी के घोड़लिया एवं दूसरी तरफ मां श्री आई माताजी के पाट की स्थापना, अखंड ज्योति की स्थापना,शनि देव के दीपक की स्थापना,केलवाद की कालका माता की स्थापना के साथ चौक में शिव शंकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग और शिव परिवार की स्थापना,धूणा के सा..
Posted By : 03 Aug 2023, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
जैतारण/गांव पाटवा
समाज का गौरव
श्री गोविंदलालजी सोलंकी का सूबेदार(अनुदेशक शिक्षा)के पद पर पदोउन्नति।
*संक्षिप्त परिचय*
*श्री गोविंदलालजी सोलंकी सुपुत्र श्री घीसारामजी सीरवी*
मूलनिवासी/गांव पाटवा,तहसील जैतारण, पाली।वर्तमान निवास स्थान/प्रेम नगर, बनाड़ रोड़, जोधपुर।
आदरणीय श्री गोविंदलालजी सोलंकी का विद्यार्थी जीवन से ही कठोर परिश्रमी एवं प्रतिभावान छात्र रहते हुए अपने गांव पाटवा से GSS विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा में उच्चतम अंक हासिल किया तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा GSSS जैतारण और राजकीय महाविद्यालय ब्यावर से BA तथा BEd तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्ष 2006 में आप ..
Posted By : 29 Jul 2023, 09:36:59
किसान परिवार में जन्में बूसी के श्री भूराराम जी सीरवी ने किसान नेता के रूप में बनाई, पाली जिले की राजनीति में विशिष्ट पहचान संक्षिप्त परिचय:-
धीर, गंभीर एवं जनहितेषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर, गरीबों के मसीहा एवं जन- जन के लाडले सीरवी समाज के सपूत श्री भूरारामजी सीरवी का जन्म 30-06- 1976 को बूसी ग्राम जिला पाली में सरल हृदयी एवं परिश्रमी साधारण किसान व समाज सेवी श्री गंगारामजी सीरवी के घर माता दाकू देवी की कोख से हुआ व लाड प्यार में आपका बचपन बीता। आपने प्रारंभिक शिक्षा बूसी से प्राप्त की तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूसी से 1994 में सेकेंडरी और 1996 में कृषि विषय से सीनियर स..
Posted By : 25 Jul 2023, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
पाली/सोजत
समाज का गौरव
*उमेश चोयल रूस से MBBS कम्प्लीट कर बने डॉक्टर*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा उमेश चोयल सुपुत्र श्री माधारामजी माता श्रीमती सुखिया देवी सीरवी।
मूलनिवासी/गांव सिसरवादा,सोजत रोड़,पाली। ने ओरेनबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रुस से -ग्रेड 3.8/5 (76%)सन ( 2017 से 2023)तक 6 वर्ष की MBBS शिक्षा पूर्ण कर उमेश चोयल डॉक्टर बने।
इसके पूर्व आपने भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर से
10वीं बोर्ड परीक्षा - डी वाई पाटील स्कूल शाहूनगर पुणे से 87.40% अंक प्राप्त किया सन (2015)में,उसके बाद आपने 12वीं बोर्ड परीक्षा - प्रतिभा जूनियर कॉलेज चिंचवड पुणे से 76.15% सन (2017)में की।उसके बाद आपने मन मे ..
Result : 46 - 60 of 2944 Total 197 pages