सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 91 - 105 of 2869   Total 192 pages
Posted By : 28 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*जोधपुर/ *सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा दक्षित बर्फा ने राज्य स्तरीय अंडर 14 वुशु खेल का बना चेम्पियन।जीता गोल्ड मेडल।*

राजस्थान /जोधपुर के ओसिया तहसील में चली चार दिवसीय राजस्थान राज्य स्तरीय वुशु खेल प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम 23 सितंबर से 26 सितंबर 2021 का वुशु चैंपियनशिप में सीरवी समाज का लाड़ले बेटा दक्षित बर्फा ने वुशु खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 में स्वर्ण पदक जीतकर रहा प्रथम स्थान,दक्षित बर्फा सुपुत्र श्री प्रेम सिंह जी सीरवी राजस्थान पुलिस जोधपुर शहर में हेड कांस्टेबल कार्यरत है। माता श्रीमती रेखा सीरवी (राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर) राजस्थान उच..
Posted By : 26 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।
मध्यप्रदेश/
इंदौर :- 64 वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा गायत्री सेपटा रही तीसरे स्थान पर।जीता कांस्य पदक।
64 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के इंदौर अभय प्रशाल में आयोजित हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर विधायक महेंद्र हार्डिया एवं टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी जी थे महिला आयु वर्ग सीनियर में सुश्री गायत्री सीरवी ने सेमी फाइनल मुकाबला खेलकर तीसरा🥉 स्थान प्राप्त किया।
बता दे कि विगत 3 वर्षों से सुश्री गायत्री सीरवी हरियाणा के सोनीपत में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण ले रही है अपने प्रशिक्षक कोमल धमिजा के स..
Posted By : 22 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा व एथलेटिक्स खिलाड़ी विनोद सीरवी को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयां।
बिलाड़ा/विनोद सीरवी सुपुत्र खुमारामजी वर्तमान ( गांव खारिया नींव पाली ) दिल्ली औषधि विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय खेल विज्ञान अकादमी अनुसंधान और प्रबंधन मेरिट लिस्ट सूची में चयन सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा वह एथलेटिक्स खिलाड़ी विनोद सीरवी पाली जिले के सोजत तहसील के खारिया नींव गांव का रहने वाला पाली जिले से 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में भाग लेता है
एथलेटिक्स खिलाड़ी विनोद अब तक दौड़ में जीते पदक
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भरतपुर 100/200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान
चाैथी राज्य स..
Posted By : 16 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
राजस्थान/ जयपुर:-सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा वह महिला क्रिकेटर पाली जिले की सोजत तहसील के बिलावास गांव की *सुश्री उषा परेरिया सीरवी* का अंडर 19 राजस्थान महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर लाड़ली बिटियाँ सुश्री उषा सीरवी को चेतबंदे पत्रिका परिवार/ राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार और सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। साथ ही आज समस्त पाली जिले का नाम रोशन किया।पाली खेल विभाग के मुखिया श्री धर्मवीर सिंह जी शेखावत साहब एवम कोच ओर राजस्थान क्रिकेट बोर्ड एसोसिएशन को भी सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ..
Posted By : 12 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
जैतारण क्षेत्र के उपखंड अधिकारी डॉ भास्कर जी विश्नोई जी द्वारा इस वैश्विक महामारी में जैतारण क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए जैतारण क्षेत्र की जनता कोटि-कोटि प्रणाम करती हैं।

जैसा कि ज्ञात है डॉ भास्कर जी विश्नोई की कार्यकुशलता और मेडिकल टीम CHC, जैतारण के कारण जैतारण क्षेत्र टीकाकरण में सम्पूर्ण पाली जिले में प्रथम स्थान पर रहा हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात आपने कलेक्टर साहब के निर्देशन से पाली जिले में सर्वोच्च और सबसे पहले सरकारी कोविड19 हैल्थ केयर सेंटर की स्थापना करके सैकड़ो संक्रमित मरीजों के जीवन को बचाया हैं। इसके अलावा जब से कोविड19 हैल्थ केयर सेंटर बना ह..
Posted By : 09 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*श्री गंगानगर/ अंडर 23 महिला वर्ग में सुश्री रजनी बाला सीरवी ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवम 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया।*

अंडर 23 राजस्थान राज्य एथलेटिक्स चेम्पियनशिप श्री गंगानगर दिनांक 08/09/2021 से 10/09/2021तक आयोजित हो रही है।इस चेम्पियनशिप में सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा वह एथलेटिक्स खिलाड़ी सुश्री रजनी बाला सीरवी पाली जिले के सोजत तहसील के बोयल गांव की रहने वाली पाली जिले से 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में भाग लेकर 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त कर पाली जिले का एवं सीरवी समाज का नाम रोशन किया। इसके *पिता श्री सोहनलाल पेशे से अध्यापक है ज..
Posted By : गगनदीप सिंह
माँ आईजी की नगरी बिलाड़ा में कल हर्षोल्लास से त्योंहार मनाया ,देश के कोने कोने से श्रद्धालु पधारे , जिससे बिलाड़ा स्तिथ में माँ आईजी के दर्शन हेतु कतारें लग गयी । वही बीती रात को भजन कीर्तन हुए जिसमे रात भर भजनों की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति द8 जिसमे जोधपुर से पधारे एवम लोकल कलाकारों ने मां आईजी के व राजा बलि के भजन गाये ।..
Posted By : 09 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*कोयम्बटूर/ (SPL- 2) सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2 की सीरवी लाइंस टीम बनी चैंपियन।*
दिनांक 8 सितम्बर 2021 बुधवार को श्री सीरवी समाज कोयम्बटूर के तत्वावधान में दस दिनों से खेली जा रही (SPL- 2)सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले सीरवी रॉयल्स बनाव सीरवी लाइंस के बीच हुआ ये मुकाबला बहुत ही अंतिम ओवर तक रोमांचक रहा जिसमे सीरवी लाइंस टीम ने बाजी मारकर सीरवी प्रीमियर लीग खिताब की चेम्पियन बनी। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। चार चार टीमो के दो ग्रुप बनाकर लीग मैच खेले प्रत्येक टीम के टीम लीग मैच खेलने का अवसर मिला जिसमे ग्रुप की प्रथम व 2nd टीम ..
Posted By : 07 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार
*गुजरात/सूरत:-काग परिवार का अंधकार के युग से प्रकाश के युग तक का सफर/ डॉक्टर्स परिवार*

जय श्री आईजी।

डॉ. रविन्द्र जे चौधरी (सीरवी ) सुपुत्र डॉ. जस्सा राम चौधरी (सीरवी) एक्स प्रिंसीपल चीफ मेडिकल ऑफिसर राजस्थान सरकार, इनके पिताश्री इसी साल 31 जुलाई को श्री मान राज्य सरकार से सेवानिवृत हुए है, माताजी नाजू देवी ग्रहणी है, डॉक्टर श्री का मूलनिवास राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील के गांव देवली आउवा ‌ है , इनके पिताजी श्री मान डॉ जस्साराम जी का जन्म एक गरीब किसान परिवार मै सन 1959 को 11 जुलाई को मना जी काग के घर हुआ, इनके बड़े भाई श्री मान मेघ सिंह जी पैसे से अध्यापक है उन..
Posted By : 05 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार
जय मां श्री आईजी री सा।

हमारा परगना
.हमारी प्रतिभाएँ (3)

*सुश्री हिरल गेहलोत, बडगांवडा*

*M Sc. (Guj. Univ.-Gold Medal), CSIR- NET (AIR-36}, JRF (AIR-83), Ph.D-Cont.*

*यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंज़िल*
*एक जुनून सा दिल में जगाना होता हैं*
*पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना*
*तो बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार*
*तिनका-तिनका उठाना होता है।*

दोस्तो, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। वह अपना मुकाम ढूंढ ही लेती है, कई प्रतिभाओ ने जमीन से छोटी सी शुरुआत कर गगन को छुआ है। अपने समाज में भी ऐसी प्रतिभाएं है जिन्होंने लगन व दृढ इच्छाशक्ति के दम पर मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त किया और दिखा दिया क..
Posted By : 03 Sep 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
श्री आईजी सीरवी समाज शिक्षा समिति कुशालपुरा परगना समिति रायपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं एवं स्नातक सत्र 2019- 2020- 2021
60% से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल किया गया है अतः सभी सदस्यों से निवेदन रायपुर परगना समिति के अंतर्गत आने वाले सीरवी समाज के इन विद्यार्थियों की सूची बनाकर भी 4 सितंबर 2021 शाम तक भिजवाने की कृपा करें निवेदक सचिव मदन लाल सीरवी श्री आईजी स्कूल कुशालपुरा..
Posted By : 03 Sep 2021, 04:00:27
जय मां श्री आईजी री सा।

*हमारी प्रतिभाएँ (2)*

*श्री नरेश कुमार सोलंकी, दौलपुरा*

*6 बार तीरंदाजी मे नेशनल यानि राष्ट्रीय स्तर पर खेले, 3-गोल्ड, 2-सिल्वर, 1-ब्रोंज मेडल जीते।*

*मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनो मे जान होती है,*
*पंखों से कुछ नही होता हौसलो से उडान होती है।*

*उक्त पंक्तियों को चरितार्थ किया है, गांव दौलपुरा निवासी नरेश कुमार सोलंकी ने।*

आधुनिकता के इस दौर मे जहाँ पालक अपने बच्चों को इंग्लिश मिडियम वाली हाईटेक स्कूलों मे शिक्षा ग्रहण करवाते, जिससें बच्चा किसी से पीछे न रहे परन्तु जब सरकारी स्कूल से ग्रामीण बच्चा खेल मे आसमां छुने व हाई लेवल की शिक्षा..
Posted By : 29 Aug 2021,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*श्रीमती कविता सीरवी को पाली जिले बीजेपी महिला मोर्चा कि उपाध्यक्ष नियुक्त।* श्रीमती कविता सीरवी पिता श्री मांगीलाल परिहरिया, मूलनिवासी गांव इंद्रो की ढाणी रोहट तहसील, पाली, श्रीमती कविता सीरवी का ससुराल गांव सुरायता पति श्री हरीश कुमार सीरवी, दम्पत्ति कविता हरीश दोनो ही बंगलौर यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल करचुके हैं। कुछ महिने पहले ही कविता ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बेटा मीवान सीरवी बेटी मिराया सीरवी। श्रीमती कविता सीरवी एचडीएफसी बैंक में भी काम कर चुकी है। कविता फर्राटे दार इंग्लिश में बातचित कर लेती हैं। श्रीमती कविता के उत्क..
Posted By : Om Prakash Panwar Jodhpur 26 August 21
सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक एवं
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष महोदय
परम आदरणीय श्रीमान् पुखराजजी सीरवी साहब का सीरवी समाज जोधपुर ने किया हार्दिक अभिनन्दन

सीरवी समाज के गौरव, कर्णधार एवं अपने मार्गदर्शन से सैकड़ो नवयुवकों का जीवन संवारने वाले युगपुरुष तथा हमारे संस्थान के विशेष संरक्षक, मार्गदर्शक व प्रेरणाश्रोत श्रीमान् पुखराज जी सीरवी चोयल साहब कल दिनांक 25.08.2021 को सांय 04.00 बजे बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन सामाजिक भवन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर पधारे जिनका हमारे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदरणीय श्रीमान् गोपाराम जी काग साहब (सेव..
Posted By : 22 Aug 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*भाई की तरह पेड़ पौधे भी हमारे भाई :- सिमरन*



_*राखी के दिन पोधो को रक्षा सूत्र का धागा बांधकर बचाने का लिया संकल्प ।*_

पर्यावरण के लिए समर्पित पर्यावरण संजीवनी संस्थान के तहत सभी सदस्यों ने भावी कस्बे में पौधा लगाकर रक्षा बंधन मनाया साथ ही पिछली साल लगाए गए पोधो को महिला सदस्य द्वरा प्रत्येक पोधो को राखी बांधकर पेड़ पोधो के सरक्षंण की जिम्मेदारी ली । महिला सदस्य सिमरन वैष्णव ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी हमारे संस्था के तहत लगाए हुए पोधो को रक्षा सूत्र का धागा बांधकर उस पौधे के पास संकल्प लेते हुए कहा कि जब तक हमारे शरीर मे साँसे चलेगी तक हम अपने भाइयो के साथ सा..
Result : 91 - 105 of 2869   Total 192 pages