सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 91 - 105 of 2944   Total 197 pages
Posted By : 14-11-2022 , रिपोर्टिंग ( गगनदीप सिंह हाम्बड़ )
\'\'श्री आईजी प्रकाश न्यूज़**

डॉ.मनोज कुमार सीरवी, सीरवी समाज के प्रथम न्यूरोसर्जन !
सीरवी समाज का एक मेहनती किसान परिवार का वो लड़का जिसने सबकुछ भूलकर सिर्फ पढ़ाई और पढ़ाई में ध्यान लगाया और पाया वो मुकाम जो वाकई काबिले तारीफ है,
मैं इनके लिए गरीबी शब्द का प्रयोग कतई नही करूँगा, वरण जो मेहनत कर इनके परिवार वालों ने अपने होनहार लाडले के लिए काम किया , ऐसे माँ बाप को मेरा प्रणाम, सलाम।
किसान अन्नदाता होता है वो मिट्टी से जुड़ा एक व्यक्ति जो सिर्फ मेहनत करना जानता है,, उसकी फिदरत में है सिर्फ मेहनत करना लिखा होता है,, तपती गर्मी और कड़ाके की सर्दी में कड़ी मेहनत, (पाणत) करने वाले, कब ..
Posted By : Manohar Seervi 05 Oct 2022, 06:57:36
मैसुरु । चंदन की नगरी मैसूरु शहर में सीरवी समाज (पं.) मैसुरु, आईजी सेवा संघ, गैर मण्डल एवं महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में केआरएस रोड़ स्थित आईमाता मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय नवरात्री का समापन 4 अक्टूबर 2022 वार मंगलवार को हर्षौल्लास से हुआ। माँ श्री आईमाताजी की महाआरती के समय मैसूरु, मंडिया, चामराज नगर आदि जगह पर रहने वाले समस्त जनसमुदाय (सीरवी, राजपुरोहित,पटेल, आदि) तथा अन्य बंधुओं ने अपनी महती उपस्थिति देकर समारोह में चार चाँद लगा दिया। इस दौरान हुए अनेक कार्यक्रमों में समाजजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गरबा डांडिया नृत्य में नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए रंगा-रंग ..
Posted By : Manohar Seervi 04 Sep 2022, 13:12:06
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आज स्थानीय जगदम्बा उ. मा. विद्यालय में सीरवी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर आयोजित वर्कशॉप क्लास में समाज के लगभग 95 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार ने की, जबकि कोटवाल प्रेमसिंह हामबड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! मार्गदर्शन सेमीनार में शिक्षा सचिव भुण्डाराम सीरवी ने निःशुल्क कोचिंग प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में पधारे, भीयाराम बर्फा, प्रेमप्रकाश चोयल..
Posted By : Manohar Seervi 04 Sep 2022, 12:54:26
मैसूरु । सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को सीरवी दीवान रोहितदासजी रजत जयंती भवन का शिलान्यास श्री क्षेत्र बेबी मठ डी एम एस चंद्रवना आश्रम श्रीरंग पटना महंत डॉ श्री श्री त्रिनेत्र महंत शिवयोगी महास्वामी के पावन सात्रिध्य में सम्पन्न हुवा ।सेवानीवर्त न्यायामूर्ति एवं दी रियल स्टेट रेगुलेटरी प्राधिकार कर्नाटक सरकार बी श्रीनिवासे गौड़ा ने शिलान्यास किया । चामराज क्षेत्र के विधायक एल नागेन्द्र ने रजत जयंती भवन हेतु विधायक कोटे से 10 लाख रु देने की बात कही । समाज के संस्थापक सुराराम सौलंकी एवं मुख्य कार्यकर्ताओ द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया कार्यक्र..
Posted By : 03 Sep 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर।
पिपलिया कलां/रायपुर/पाली

*आदरणीय श्री ओमप्रकाशजी मुळेवा का पुलिस अधीक्षक कार्यालय (जिला पाली) में पदस्थापित।*

संक्षिप्त परिचयः-
------------------------------
*श्री ओमप्रकाशजी पुत्र श्री हिमताराम जी मुलेवा*
*\"मुख्य आरक्षक\" (कम्प्युटर ऑपरेटर)*
कार्यालय- पुलिस अधीक्षक जिला पाली।
मूल निवासी- बेरा केसर बाग, गांव- पिपलिया कलां, तहसील- रायपुर, जिला पाली।

श्रीमान ओमप्रकाशजी मुळेवा वर्ष 1995 में जिला जयपुर शहर में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए, तथा वर्ष 2001 में जयपुर शहर से जिला पाली में स्थानान्तरण होने के बाद आप ‘‘ पुलिस अधीक्षक कार्यालय‘‘ जिला पाली मे कम्प्युटर शाखा, साईबर सैल, कार्..
Posted By : 01 Sep 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
पाली/
मूलनिवासी/अटबड़ा/सोजत सिटी- *प्रतियोगी परीक्षाओं में छठी बार सफलता प्राप्त कर श्री अमन चोयल ने किया समाज को गौरवान्वित।*
आज के प्रतियोगी युग में जहां एक भी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय सेवा प्राप्त करना आसान नहीं है, वही समाज की होनहार बहुमुखी प्रतिभा *श्रीअमन चोयल* ने शिक्षा के प्रति अपने समर्पण, सच्ची लगन व निरंतर परिश्रम के दम पर छठी बार प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण कर राजकीय सेवा प्राप्त की है।
*अमन (चोयल)सीरवी ने बी.टेक (B. tech)आर आई ई टी कॉलेज जयपुर से वर्ष 2016 में उत्तीर्ण कर, प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए नौकरी प्राप्त करना अपना लक्ष्य तय किया।*
श्री अ..
Posted By : 25 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
गुजरात:-
*गांधीधाम/ आदरणीय श्री रामलाल जी सेणचा ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में दिए 40000/ रुपये।*
सीरवी समाज के रत्न,दानवीर भामशाह,सरल स्वभाव के धनी,सदैव युवाओं को धर्म,संस्कृति,संस्कार बताने वाले, सामाजिक स्तर पर सदैव प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री रामलाल जी सेणचा सीरवी।
मूलनिवासी/गांव रामपुरा कलां ,तहसील मारवाड़ जंक्शन, पाली।। वर्तमान/ दिव्या साल्ट लिमिटेड कंपनी,गांधीधाम,गुजरात ने
शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक,बालिकाएं को आगे बढ़ना हेतु राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से 40000 /र..
Posted By : 23 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*चेन्नई/रामचंद्र जी आगलेचा ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से खेल, शिक्षा के क्षेत्र में दिए 10000 रुपये।*
दानवीर भामशाह आदरणीय श्री रामचंद्र जी आगलेचा सुपुत्र श्री अमराराम जी सीरवी।
मूलनिवासी/गांव बिलावास, तहसील सोजत सिटी, पाली।। वर्तमान/ कुंडराथुर,चेन्नई सिटी तमिलनाडु ने
खेल,शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक,बालिकाएं को आगे बढ़ना हेतु राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से 10000 / हजार रुपए की राशि घोषणा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन/अच्छे अंको से प्रभावित होकर उनके सीधे बैंक खाते में भरा दिए गए। आदरणीय दानवीर भामशाह श्री रामचंद्र जी आगलेचा न..
Posted By : 23 Aug 2022,
मध्यप्रदेश/🙏🏽
संक्षिप्त परिचय/
मूलनिवासी/ गब्बूसिंह जी बर्फा सुपुत्र श्री जीवाजी सीरवी। गांव भीकुपुरा सोबल्यापूरा,तहसील उदयनगर, जिला देवास, मध्यप्रदेश ,के ऐसे व्यक्ति के
के बारे में बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आप सदैव सरल स्वभाव के धनी,समाज सेवी,धर्म को बढ़ावा देने वाले गब्बूसिंह जी बर्फा आप श्री आई माताजी की कृपा से सन 2018 में अखिल भारतीय सीरवीं महासभा मध्यप्रदेश जिला देवास सीरवी समाज के महासचिव पद पर नियुक्त हुए,इसके बाद आप सन 2019 महासभा के प्रमुखों के मार्गदर्शन में श्री नव दुर्गा मंदिर उज्जैन ट्रस्ट की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया, आदर..
Posted By : 22 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*कोयम्बटूर/ श्री कृष्ण गौशाला के गौभक्त,प्रमुख आदरणीय श्री पुखराजजी महाराज को कार सप्रेम भेंट ।*
आदरणीय दानवीर भामाशाह ,समाज सेवी,सरल स्वभाव के धनी,गौभक्त,श्री भंवरलाल जी परिहार मूलनिवासी /गूजरों का बरालिया, गांव बगड़ी नगर,तहसील सोजत,पाली।
वर्तमान /कोयम्बटूर सिटी ने श्री कृष्ण गौशाला के प्रमुख, गौभक्त आदरणीय श्री पुखराज जी महाराज को कार सप्रेम भेंट की,यह एक ऐतिहासिक देखने को मिल रहा है, आदरणीय पुखराज जी महाराज के लिए पिछले कई महीनों से विषय चर्चा में रहा जो जितने भी महाराज के अनुयायी है उन्होंने कहा कि महाराज के लिए एक कार की व्यवस्था हो जो समाज व अन्य समुदाय के लोग जब ..
Posted By : 22 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार
*कोयम्बटूर/भूराराम जी सोलंकी ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में दिए 11000 रुपये।*
दानवीर भामशाह आदरणीय श्री भूराराम जी सुपुत्र श्री उमाराम जी
सोलंकी सीरवी।
मूलनिवासी/गांव बिठौड़ा खुर्द,तहसील मारवाड़ जंक्शन, पाली।। वर्तमान/ लक्ष्मी कलेक्शन,गणपति,कोयम्बटूर सिटी, तमिलनाडु ने
शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक,बालिकाएं को आगे बढ़ना हेतु राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से 11000 / हजार रुपए की राशि घोषणा कर सीधे अच्छे अंक लाने पर,उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनके बैंक खाते में भर दिए गए। आदरणीय दानवीर भामशाह श्री भूर..
Posted By : Manohar Seervi 21 Aug 2022, 12:14:03
बिलाड़ा :- आज नगर में संपन्न हुए विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया, नगर में लगातार चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं की टीम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा समिति बिलाडा के द्वारा सीरवी समाज बगेची परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह दस बजे से ही नगर के रक्तदाताओ का हजूम उमड़ पड़ा, ब्लड बैंक की तीन इकाईया उम्मेद, एम् डी एम्, पारस ब्लड बैंक द्वारा क्रमश: 125, 141, 142 यूनिट रक्त संग्रहण किया, जिनमे 14 महिलाओं और 394 पुरुषो ने रक्तदान किया, रक्त्वीरो के सम्मान हेतु क्षेत्र के भामाशाह हापुराम चौधरी उदलियावास, बिलाड़ा ने बीस लीटर के पानी क..
Posted By : 20 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार
*समाज की होनहार प्रतिभा सुश्री गुड्डी लेरचा ने बेंगलुरु विश्विद्यालय Msc microbiology(सूक्ष्म जैविकी)में दूसरा स्थान हासिल किया*

*सौम्य स्वभाव, हँसमुख,मिलनसार, धर्म और अध्यात्म से जुड़ी प्रतिभा सुश्री गुड्डी लेरचा (सीरवी)*
किसी ने क्या खूब कहा है-

\" जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\"

इसी जज्बे और आत्मविश्वास ,संघर्ष ,कड़ी मेहनत से भरी हुई बहुमुखी प्रतिभा की धनी है प्रतिभा सुश्री गुड्डी सीरवी । सरल स्वभाव और अपनी ओजस्वी वाणी से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली *सुश्र..
Posted By : 12 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*मंजू सीरवी महाराष्ट्र सीरवी महासभा महिला मंडल की निर्विरोध महासचिव मनोनीत।*
महाराष्ट्र/🙏🪴
अखिल भारतीय सीरवी समाज महिला मंडल महासभा महाराष्ट्र प्रान्त के महासचिव पद पर श्री मंजूजी सीरवी धर्मपत्नी हेमाराम सीरवी पनवेल करजाडे (मरुधर में देवली पाबूजी ) निर्विरोध चुने जाने पर समस्त क्षत्रिय सीरवी समाज/चेते बंदे पत्रिका/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम/सीरवी मरुधर समाज की और से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।
मंजू सीरवी ने कहा की समाज ने मुझ पर भरोसा जताया है मे उस में निस्वार्थ भाव से खरी उतरूंगी। मंजू सीरवी बहुत सालों से बहुत सारी साम..
Posted By : 10 Aug 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर।
*सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु के तत्वधान में \" सीरवी स्पोर्ट्स चैन्नई द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन।*
चैन्नई/सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु के तत्वधान में \" सीरवी स्पोर्ट्स चैन्नई \" द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 07 अगस्त 2022 रैपिड स्पोर्ट्स अकादमी कंदनचावडी स्टेडियम में हुआ समापन।
जिसमें तमिलनाडु प्रांत के 25 एरिया से 144 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 72 टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग की 20 टीमें, पुरुष वर्ग की 12 टीमें, युवा वर्ग की 40 टीमें ने भाग लिया।

ये ..
Result : 91 - 105 of 2944   Total 197 pages