
चेन्नई। श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य समापन: नई पीढ़ी को मिली प्रेरणा....
========================
चेन्नई: श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2025 रविवार चेन्नई ट्रिप्लीकेन स्थित सीरवी समाज बढेर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीरवी समाज के लगभग 250 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को शिक्षा, कला, खेल और विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम तमिलनाडु सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्री आर. बी. चौधरी जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथियों
में कर्नल राजेश चौधरी, अरविंद चारण (कस्टम विभाग), डॉ. गौतम बर्फा, डॉ. दिनेश देवड़ा, डॉ. संतोष राठौड़, सी.ए. मुकेश सोलंकी, हिंगल दान चारण, राजस्थान पत्रिका से अभिषेक श्रीवास्तव और विजय राघवन शामिल थे।
अध्यक्ष श्री आर. बी. चौधरी जी ने इस अवसर पर कहा “यह सम्मान सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि हमारे युवाओं की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का प्रतीक है। हमें पूरा विश्वास है कि ये युवा भविष्य में हमारे समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।”
श्री मांगीलाल सोलंकी ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और बताया कि इस समारोह में लगभग 250 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया।
तमिलनाडु सीरवी महासभा के महासचिव वीरेंद्रजी पंवार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य ऐसे मंच प्रदान करना है, जहाँ युवा अपनी प्रतिभा दिखा सकें और उन्हें सही पहचान मिल सके।” यह समारोह न केवल युवा प्रतिभाओं को पहचान देने का एक अवसर था, बल्कि इसने उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समस्त तमिलनाडु से क्षेत्रीय बढेरों के अध्यक्ष, सचिव और महासभा के सदस्य भी उपस्थित रहे। ट्रिप्लीकेन सीरवी समाज ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।