सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 136 - 150 of 2944 Total 197 pages
Posted By : 04 Feb 2022, दुर्गाराम पंवार
बिलाड़ा/ममता आगलेचा सुपुत्री स्व. श्री चन्द्रसिंहजी सीरवी बेरा आगलेचा का खारचिया गांव बिलाड़ा जोधपुर का NORCET 2021, RANK 2402, GOT AIIMS BHOPAL मध्यप्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर बनने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार व सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बेटी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।माताजी की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहे।..
Posted By : 04 Feb 2022, दुर्गाराम पंवार
बिलाड़ा/सोनिया सुपुत्री श्री राजेश जी सीरवी बढेर बास गांव बिलाड़ा का NORCET 2021,AIR RANK 3738 ,GOT AIIMS NAGPUR महाराष्ट्र नर्सिंग ऑफिसर बनने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार व सम्पूर्ण सीरवी समाज की तरफ से बेटी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।माताजी की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहे।..
Posted By : 31 Jan 2022, गोविन्द पंवार 14:47:35
सीरवी शिक्षा समिति के संस्थापक सचिव स्व. श्री पुखराजजी राठौड़ की पंचम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री आईजी महिला महाविद्यालय में करिअर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बी. आर. चौधरी (माननीय कुलपति कृषि वि.वि. जोधपुर), श्री हरिसिंह रतनू (प्रधानाचार्य रा. बा. उ. मा. वि.भावी) श्री सीतारामजी पंवार (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), श्री सागर बोचावत सहित गण्यमान्य शिक्षाविद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्व श्री पुखराज जी राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और जगदीश जी सीरवी ने स्व. पुखराज जी राठौड़ के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला\'
माँ सरस्..
Posted By : Omprakash Panwar Jodhpur 4 Jan 2022
पुणे शहर की कासरवाडी वडेर में 02.01.2022 को समिति का चतुर्थ महाधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन हुआ।
आयोजन में पुणे शहर की सभी 14 वडेरो के अध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष एवं मुख्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति संरक्षक श्रीमान रामलाल जी सैणचा , श्रीमान बाबूलाल जी चोयल , समिति संस्थापक श्रीमान भीमाराम सोलंकी , समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुजाराम जी गेहलोत , समिति राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान गुद्दड़राम जी काग , कोषाध्यक्ष श्रीमान करमाराम जी सीरवी , प्रचार मंत्री श्रीमान जगदीश जी सोलंकी , शिक्षा मंत्री श्रीमान भगवानराम जी राठौड़ एवं वरिष्ठ सलाहकार सदस्य श्रीमान डगराराम जी गेहलोत , वोराराम जी..
Posted By : 31 Dec 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर 04:28:11
सीरवी बने पहल फाउडेंशन राजस्थान के अध्यक्ष, कार्यकारिणी का हुआ गठन।
संस्थान ने कोरोनाकाल में किए थे कई सराहनीय कार्य, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें, ऑक्सी मीटर, एन 95 मास्क, डस्टबीन, स्टूल, ग्लुको मीटर आदि की भामाशाहों के सहयोग से की थी व्यवस्था
बिलाड़ा न्यूज । पहल फाउडेंशन राजस्थान की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें बिलाड़ा निवासी समाजसेवी गोविंदसिंह सीरवी को सर्वसम्मति से संस्थान का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र जांगिड़, कोषाध्यक्ष कमल सीरवी, सचिव कैलाश चौहान व प्रवक्ता पद पर रेखा को मनोनीत किया गय..
Posted By : गगनदीप सिंह, सीरवीसमाज.कॉम
न्यूज़ ,श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा...
श्री आईजी महिला महाविद्यालय ,अजमेर रोड़ , बिलाड़ा में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति द्वारा बिलाड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह होने जा रहा है , इस कमिटी के मेम्बरान उपाध्यक्ष श्री माधुराम पंवार एवम तुलसाराम जी परिहार ने बताया है कि सीरवी समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में एवम भामाशाह स्व.श्री भंवरलाल राठौड़ पुत्र स्व.श्री जोराराम राठौड़ की स्मृति में उनकी धर्म पत्नि श्री मत्ती सीता देवी एवम सुपुत्र श्री शेषाराम ,श्री सुरेश ,श्री माधव सिंह राठौड़ ,बेर पोमावतो का मगरिया, के सहयोग से 13 गांवो के करीबन 300 से अधिक प्रतिभावान छात्र छात्राओ को ईनाम देक..
Posted By : 19 Dec 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*सुश्री आयुषी मुलेवा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कराटे (कुमिते में गोल्ड मेडल व काता में सिल्वर मेडल हासिल किया।ओर सीरवी समाज का लहराया परचम।।*
*भारत मध्यप्रदेश*
मंदसौर /
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा कराटे व बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी चैम्पियन सुश्री आयुषी सुपुत्री श्री रमेश जी माता श्रीमती ललिता मुलेवा सीरवी ने भारत में हुई कराटे खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 के बीच *2nd Indo-Nepal International karate championship* में समाज की बिटियाँ ने अपने अच्छे प्रदर्शन से कराटे *(कुमिते में गोल्डमेडलिस्ट व काता में सिल्वर मेडलिस्ट रही)* सुश्री आयुषी मुलेवा के कोच श्रीअभिषेकसि..
Posted By : 16 Dec 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*मध्यप्रदेश/*
*सुश्री आयुषी मुलेवा सीरवी 17 से 20 दिसंबर 2021 के बीच भारत में हो रही अंतराष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में भारत की ओर से पहली बार खेलेगी।*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा *कराटे व बॉक्सिंग महिला खिलाड़ी सुश्री आयुषी सुपुत्री श्री रमेश जी मुलेवा सीरवी मूलनिवासी तलवाड़ा बुजुर्ग* अब भारत की ओर से कराटे खेल की रिप्रजेंट अंतराष्ट्रीय पर अपना दम खम दिखायेगी। जो 17 दिसम्बर से 20 दिसंबर 2021 के बीच भारत में प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम होने जा रहा है। *कक्षा10 वीं की छात्रा सुश्री आयुषी इसके पहले सुरूवात 2018 में कराटे खेल में जिला स्तर गोल्डमेडलिस्ट, 2019 में राष्ट्रीय स्..
Posted By : 07 Dec 2021,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*तमिलनाडु:-चेन्नई*
*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा सुश्री पूजा सीरवी राष्ट्रीय स्तर पर थ्रो बॉल खेल टीम की बनी चैम्पियन*
चेन्नई पोरुर *सुश्री पूजा सतपुड़ा (सानपुरा) सुपुत्री श्री नारायणलालजी माता श्री देवी सीरवी मूलतः सपतरो का नया बेरा,डिंगड़ी माता के मन्दिर के पास बिलाड़ा* जिला जोधपुर राज./वर्तमान में दक्षिण भारत चेन्नई के पोरुर में प्रतिष्ठान/महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर की दुकान है। बिटियाँ के मामा श्री हापुरामजी सीरवी ने बताया कि सुश्री पूजा सीरवी ने हाल ही में *झारखंड राज्य में हुई राष्ट्रीय स्तर की थ्रो बॉल प्रतियोगिता आयोजित 27 नवंबर से 30 नवंबर के बी..
Posted By : 02 Dec 2021,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*समाज की प्रथम महिला क्रिकेटर के चयन पर दिया गया पारितोषिक के रूप में SF मोनोप्रो बेट व एसिक्स आस्ट्रेलियन कम्पनी का शुज किट।*
*तमिलनाडु*
*कोयम्बटूर /सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा वह प्रथम महिला क्रिकेटर सुश्री उषा सीरवी का हाल ही में राजस्थान के रणजी ट्रॉफी महिला क्रिकेट के संभावित 60 खिलाड़ियों की सूची में चयन व दो महीने पहले गुजरात के सूरत में अंडर19 राजस्थान महिला क्रिकेट टीम में खेलकर आना और अच्छा प्रदर्शन करना। सुश्री उषा सीरवी का दोनो में चयन होने पर 10199/- रुपये का पारितोषिक रूप में सप्रेम भेंट।*
कोयम्बटूर/ हमारे समाज में ऐसी होनहार प्रतिभा की उपलब्धि को देखते ह..
Posted By : 30 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*समाज का खेल रत्न ,गौरव श्री अगरारामजी चोयल ने 100 मीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक।*
उत्तरप्रदेश/
वाराणसी :-पूर्व पाली जिला खेल अधिकारी व अखिल भारतीय सीरवी महासभा के खेल सचिव श्री अगराराम जी चोयल सीरवी ने 3rd राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैम्पियशिप वाराणसी उत्तरप्रदेश में चल रही प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 27 नवंबर से 30/11/2021 को (60-65) आयुवर्ग में 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर सीरवी समाज के लिए आज गौरवांवित पल है।
हमारा समाज का गौरव ,खेल रत्न
श्री अगराराम जी चोयल सीरवी में 2020 में भी 2nd राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैम्पियशिप पंचकूला हरियाणा में (50..
Posted By : 29 Nov 2021 दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*सुमेरपुर पाली*
*सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ ने आत्मरक्षा करने के लिए सात दिवसीय शिविर में छात्राओं को सिखाए गुर। भावना भायल व निर्मला बर्फा ने।*
लायंस एवं लियो क्लब सुमेरपुर हिल्स परिवार व मानवाधिकार सुरक्षा संघटन के प्रयासों के द्वारा लक्ष्मी बाईं महिला विकास संस्थान के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में चल रहे सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मैं छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए ।। क्लब के चार्टर अध्यक्ष व मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष लायन पंकज राज मेवाड़ा ने बताया कि *छात्रों को कठिन परिस्थितियों मैं भ..
Posted By : 29 Nov 2021, Govind Singh पंवार 11:42:39
माँ भगवती श्री आईमाताजी के नवनिर्मित मन्दिर में पाट एवं मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा अखण्ड ज्योति की स्थापना
राजस्थान की मरुधरा मारवाड़ के पाली जिले की गारवाड़ जंक्शन तहसील के ग्राम सेहवाज में माँ भगवती श्री आईमाताजी के नवनिर्मित मन्दिर में पाट एवं मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा अखण्ड ज्योति की स्थापना विक्रम संवत 2078 मिग्सर सुदी 10 दिनांक 13 दिसम्बर 2021 सोमवार संत गुरुओं के पावन सानिध्य में आयोजित होगी । प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों एवं भोजन प्रसादी में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं । आपकी प्रतीक्षा में समस्त ग्रामवासी सेहवाज , सोजत रोड़ ( पाली ) आई माता ..
Posted By : Govind Singh पंवार 29 Nov 2021, 10:36:19
##सीरवी डॉक्टर सम्मेलन संगम##
सीरवी डॉक्टर्स के प्रथम सम्मेलन का हुआ आगाज जोधपुर , दिनांक 28 नवंबर 2012 को शगुन रिसोर्ट डांगियावास रोड़ में प्रथम बार राजस्थान के सभी सीरवी ऐलोपेथिक डॉक्टर्स के सम्मेलन संगम 2021 का धूमधाम से आयोजन किया गया । सभी आगन्तुक डॉक्टर्स का स्वागत द्वार पर वर्तमान में अध्ययनरत डॉक्टर्स और आयोजन कर्ताओं द्वारा तिलक एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया साथ सुबह के नाश्ते के पश्चात क्रिकेट , वॉलीबाल , फुटबॉल , बैटमिंटन , शतरंज , कैटन , घुड़सवारी , स्विमिंग , रसाकस्सी , म्यूजिकल चेयर समेत छोटे छोटे बालक बालिकाओं के लिए भी विभिन्न मनोरंजक खेल कार्यक्रमों..
Posted By : 27 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
पाली/सीरवी किसान छात्रावास पाली मे करियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमे सीरवी किसान छात्रावास व पाली शहर के कक्षा -12 से,कॉलेज विद्यार्थीयों, प्रतियोगिता परीक्षार्थीओ ने भाग लिया,करियर मार्गदर्शन सेमिनार के मुख्य वक्तागण – श्री विनोदजी सीरवी {केनपुरा}I.R.S., नवचयनित I.A.S. श्री सुनीलजी सीरवी {आगेवा},नवचयनित I.A.S डॉप्रकाशजी सीरवी {नीपल} द्वरा सभी छात्रों का करियर मार्गदर्शन किया गया सभीने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र को धैर्य और लक्ष्य को ध्यान में रखकरसिविल सेवा परीक्षा कि तैयारी करनी चाहिए,सफलता अवश्य मिलेगी,अधिकारियो
ने अपने संबोधन में कहा कि विपरीत परिस्..
Result : 136 - 150 of 2944 Total 197 pages