सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 136 - 150 of 2869 Total 192 pages
Posted By : Omprakash Panwar Jodhpur 05 Mar 2021
जोधपुर शहर मे बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित धार्मिक आस्था का प्रतीक एवं शिक्षा से समावेशित सामाजिक भवन (श्री आईमाता मन्दिर, कोचिंग सेंटर एवं अतिथि गृह) का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जोधपुर शहर मे बनाड़ रोड़ पर लगभग छः हजार स्कॉयर फिट जमीन खरीदकर नियमानुसार सीरवी समाज जोधपुर संस्थान के नाम पंजीयन करवाने के पश्चात भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त कर निर्धारित भवन निर्माण संरचना के अनुसार निर्माण कार्य प्रगति पर है।
भवन निर्माण मे पर्याप्त धन की आवश्यकता होने पर सीरवी समाज जोधपुर द्वारा प्रवास मे निवासरत स्वजातिय बन्धुओं से सहयोग लेना सुनिश्चित किया गया एवं हमारे समाज की ..
Posted By : Manohar Seervi 21 Feb 2021, 13:49:37
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में संचालित सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा आज स्थानीय सीरवी समाज बगेची में स्थित एस जे डी पब्लिक स्कूल में पांचवे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! यह आयोजन स्व.श्री बाबूलाल जी परिहार की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह श्रीमती मांगीदेवी परिहार द्वारा किया गया! सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा, सीरवी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 432 रक्तवीरो ने रक्तदान किया! शिविर में कुल 27 महिलाओ ने भी रक्तदान किया! इस ..
Posted By : Manohar Seervi 14 Feb 2021, 15:15:02
माही बीज पर ज्ञानकोष की वेबसाइट लांच
शनिवार, बिलाड़ा
सीरवी समाज की पहली शैक्षणिक वेबसाइट की लांचिंग आज
सीरवी ज्ञानकोष शिक्षा सेवा संस्था (रजि.) के बैनर तले समाज की पहली शैक्षणिक वेबसाइट seervigyankosh.com की लांचिंग माही बीज के शुभ मौके पर श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा के प्रांगण में बिलाड़ा पालिकाध्यक्ष श्री रुपसिंह परिहार के हाथों हुई।।
कार्यक्रम की शुरुआत मां आईजी और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।। संस्था की ओर से पालिकाध्यक्ष और अन्य गणमान्य अतिथियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया।।
पालिकाध्यक्ष परिहार ने बताया कि यह वेबसाइट डिजिटल श..
Posted By : Rahul Seervi MP 22 Jan 2021, 10:34:57
गाँव-बँगरेड/बड़नगर/उज्जैन- गाँव बँगरेड मे श्री आई माताजी के नवनिर्मित मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 29 अप्रेल 2021 से 3 मई 2021 को होने जा रही हैं। मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर सीरवी समाज बँगरेड तैयारियों में जुटा हुआ है। समाज के सदस्य गणों ने बिलाङा जाकर आई पंथ के धर्मगुरु परम श्रद्धेय दीवान साहब श्रीमान माधवसिंहजी को नारियल देकर आने का निमंत्रण दिया गया। जिसमे गाँव बँगरेड के भागीरथ जी सिर्वी, कैलाश जी सिर्वी, राधेश्याम जी सिर्वी, राकेश जी सिर्वी एवं बलराम सिर्वी आदि समाजजन उपस्थित थे। साथ ही गुरुजी ने मालवा की माटी मैं प्रथम आगमन के लिए समाजबंधुओ का निवेदन स्वीकार किया।..
Posted By : दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर 15 Jan 2021, 07:01:20
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
\'\'बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
सरल स्वभाव, व्यवहार कुशल, न्यायप्रिय, ईमानदार, सबको साथ लेकर चलने वाली जुझारू एवं कर्मठ, मिलनसार जिला परिषद सदस्य दुर्गा सीरवी का जन्म 6 मई 1995 को राजस्थान के पाली जिले के रानी तहसील के गांव नवागुडा (हाल खोड़) के साधारण परिवार में ह..
Posted By : Om prakash Panwar 07 Jan 2021
किसान परिवार में जन्में बूसी के श्री भूराराम जी सीरवी ने किसान नेता के रूप में बनाई, पाली जिले की राजनीति में विशिष्ट पहचान
संक्षिप्त परिचयः-
धीर, गंभीर एवं जनहितेषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर, गरीबों के मसीहा एवं जन-जन के लाडले सीरवी समाज के सपूत श्री भूरारामजी सीरवी का जन्म 30-06-1976 को बूसी ग्राम जिला पाली में सरल हृदयी एवं परिश्रमी साधारण किसान व समाज सेवी श्री गंगारामजी सीरवी के घर माता दाकू देवी की कोख से हुआ व लाड प्यार में आपका बचपन बीता। आपने प्रारंभिक शिक्षा बूसी से प्राप्त की तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूसी से 1994 में सेकेंडरी और 1996 में कृषि विषय से सीनियर स..
Posted By : Manohar Seervi 14 Dec 2020, 07:28:37
जय श्री आईजी री
आज में एक ऐसे सीरवी परिवार के निजी जीवन के बारे में बताने जहाँ रहा हूँ ।
जो दिल के बहुत अच्छे इंसान व माँ आईजी के परम भक्त हैं।
इस परिवार ने गाँव कोट बालियान में माताजी का भव्य मंदिर वडेर बना कर माँ आईजी जी मूर्ति की स्थापना दीवान साहब के द्वारा की है ।
और प्राण प्रतिष्ठा के अंदर सभी प्रांतों के मेंबर को आमंत्रण दीया गया और सभी प्रांतों के अधिकारी पधारे थे और बहुत ही शानदार प्राण प्रतिष्ठा रही
आसपास के गांव के लिए एक मिसाल कायम कर दी इस सोलंकी परिवार ने
दानदाता परिवार नेनाराम जी धुलाजी सोलंकी किसान परिवार से है। और खेती वाड़ी करते है।
..
Posted By : Manohar Seervi 03 Dec 2020, 05:43:01
1 .एक छोटा सा संदेश मेरे समस्त भाइयों और बहनों के लिए जो अपनी शारीरिक क्षमताओं से अन्य व्यक्तियों से भिन्न है उनके लिए विशेष तौर ...
2 .प्यारे दोस्तों आज की जो पोस्ट हैं थोड़ी लंबी हो सकती हैं परंतु समय निकालकर इसको जरूर पढ़ना अपने लिए और अपनों के लिए ...
3 . इस पोस्ट को मेरे समस्त दिव्यांगजन भाइयों और बहनों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने का कष्ट करें ...
4 . उन्हें जागरूक करें और उनका सहयोग करें
प्रतिवर्ष 3 दिसंबर का दिन दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के ल..
Posted By : Manohar Seervi 30 Nov 2020, 11:13:04
किसी कवि ने क्या खूबलिखा है कि --
\'\'बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ामूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने कोसाकार कर जाते है।
सरल सौम्य स्वभाव, स्पष्ट वक्ता, व्यवहारकुशल,प्रखर प्रवक्ता, न्यायप्रिय,सांस्कृतिक कार्यक्रमो में रुचि,खेलप्रेमी,शिक्षावद,संस्कृतिसंस्कार, धार्मिकप्रवृति सुश्री उषा परिहारिया का जन्म 3 मई, 2002 को राजस्थान मैं पाली जिले की सोजत तह..
Posted By : Om prakash panwar Jodhpur 07 Nov 2020
CRPF (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल)
मे पदस्थापित श्री अशोक कुमार जी परमार साहब की पदोन्नति “सहायक कमाण्डेंट” के पद पर होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं।
प्रेरणात्मक दृष्टि से जानकारी के क्रम मे अवगत है कि..
आदरणीय श्रीमान् अशोक कुमार चौधरी पुत्र श्री मगाराम जी चौधरी (सीरवी, परमार) मूल निवासी गांव जवाली, रानी, पाली वर्तमान निवास जयपुर जो कि वर्ष 2005 मे CRPF में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए तथा वर्ष 2009 मे पदोन्नति प्राप्त कर Inspector (निरीक्षक) व तत्पश्चात वर्ष 2014 मे सुबेदार मेजर बने तथा हाल ही मे (2020 मे) “सहायक कमाण्डेंट” के पद पर पदोन्नित हुए है।
केन्द्रीय र..
Posted By : Manohar Seervi 24 Oct 2020, 14:12:29
बिलाड़ा में प्रकाश जनरल स्टोर सोजती गेट के ऊपर दो दिन आयोजित कार्यक्रमों में कुल 86 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें , नोटबुक्स , मास्क और अन्य शिक्षा सामग्री सहित छोटे बच्चों के लिए स्लेट, स्पेशल पुस्तकें आदि शिक्षा सामग्री दी गयी।
साथ ही साथ सभी के हाथों को सेनेटाइज किया गया और कार्यक्रम में आए सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को दिनेश सीरवी बर्फा ने ज्ञानकोष के बारे में व ज्ञानकोष की विभिन्न योजनाओं के बारे अवगत कराया।
दो दिवसीय पुस्तकें वितरण कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला।। कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय व्यवस्थापक माधव सिंह पंवार, दिनेश बर्फा, संजय राठौड़, जितेंद्..
Posted By : Manohar Seervi 22 Oct 2020, 07:04:12
श्री ओमप्रकाश जी सीरवी, पंवार को
‘श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय, राजस्थान’ द्वारा “उत्तम सेवा पदक” से नवाजा जाने पर सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अभिशाषित राजपत्र की अधिसूचना / संविधियों के अनुसार सशस्त्र बलो मे पूर्ण निष्ठा, कौशल एवं साहस के साथ 25 वर्ष की सतत सेवाओं / कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले राजस्थान पुलिस सशस्त्र बलो (राज. पुलिस, R.A.C. 1-14 बटालियन, C.I.D. (SB, IB & CB) व S.C.R.B. इत्यादि सशस्त्र पुलिस बलो) के चयनित अधिकारियों / कर्मचारियों को श्रीमान् D.G.P. Rajasthan (पुलिस महानिदेशक महोद..
Posted By : Manohar Seervi 18 Oct 2020, 14:44:08
सीरवी समाज डॉट कॉम
दिनांक 18 अक्टूबर, 2020
आदरणीय / प्रिय
गोविन्द सिंह सीरवी (पंवार)
निवासीः- बेरा रोबड़ी पतालियावास स्कूल के पास जेतिवास रोड़ बिलाड़ा जोधपुर
मनोनयन पत्र
---------------------------
वेबसाइट संचालन के क्रम मे आप श्रीमान् के सामाजिक सेवा के प्रति सेवाभाव, अनुभव, लगन, त्याग व समर्पण की भावना को देखते हुए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों / नागरिको के निर्देशानुसार वेबसाईट संस्थान की कार्यकारिणी द्वारा आप श्रीमान् गोविन्द सिंह सीरवी पंवार को दिनांक, 18 अक्टूबर, 2020 को सह संपादक पदाधिकारी पद पर मनोनित किया जाता है।
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप, हमारे समाज द्वारा ..
Posted By : Omprakash Panwar Jodhpur 14 Oct 2020
कठोर परिश्रम व कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है अर्थात एक सफल व्यक्ति कुछ ना कुछ कष्ठ सहने के बाद ही निर्धारित ऊंचाईयों तक पहुँच पाता है।
कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया हमारे समाज की नवयुवक प्रतिभा- श्री विकास सीरवी ने..
संक्षिप्त परिचयः-
MDM, अस्पताल, जोधपुर मे गेस्ट्रोलॉजी ऑपरेशन थियेटर के प्रभारी के पद पर पदस्थापित आदरणीय श्री दीपाराम काग साहब के सुपुत्र श्री विकास सीरवी प्रारम्भिक शिक्षा से प्रतिभावान विद्यार्थी रहते हुए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से बी.टेक. सिविल इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल कर UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित C.D.S. (संयुक्त रक्षा ..
Posted By : Parmod Seervi Bilada 14 Oct 2020, 12:41:33
बिलाड़ा / शिक्षा सेवा एवं पुस्तकें वितरण कार्यक्रम - 2020 का शुभारंभ बिलाड़ा परगना भावी ग्राम पंचायत से किया गया।
आईजी विद्यालय भावी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सुराराम जी सीरवी, नारायण लाल जी, बगदाराम जी, किशनाराम जी सहित अन्य ग्रामीण समाजबंधुओं ने भाग लिया।।
कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत किया गया और सभी बच्चों और अतिथियों के हाथ सेनेटाइज किये गये।।
मंच से संस्था के व्यवस्थापक माधव सिंह पंवार ने संस्था का विस्तृत परिचय कराया।।
कार्यक्रम में सरपंच सुराराम जी ने संबोधित करते हुए ज्ञानकोष के कार्यों और उद्देश्यों की भूरी भूरी ..
Result : 136 - 150 of 2869 Total 192 pages