सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 106 - 120 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 17 Jul 2016, 06:45:04
जैतारण तहसील के बैङकलां गांव के डॉक्टर श्री नवीन सीरवी ने सीरवी समाज के प्रथम न्यूरोलॉजी में DM बनने वाले सीरवी डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त किया है । आपका जन्म दिनांक 7 जनवरी 1986 को ग्राम बैङकलां मे पिता श्री देवारामजी सैणचा ( वरिष्ठ अध्यापक गणित) के घर हुआ आपके माताजी श्रीमती ढगलीदेवी है । आपने 12 वी की पढाई बिलाङा के राजकीय विद्यालय से प्राप्त की फिर कोटा से कोचिंग कर MBBS मे चयन हुए ओर जयपुर से MBBS किया आगे MD आपने कोटा से की वर्तमान मे आप पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हे । इनका चयन MD न्यूरोलॉजी में हुआ हे । समाज के युवाओं के लिए आप कहते है कि पढाई के प्रति अपनी रुचि..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 09 Jul 2016, 15:43:27
श्री मान प्रेम प्रकाश जी चौधरी साहब के केन्द्रीय मंत्री बनने पर सिर्वी समाज में हर्ष की लहर।
मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिर्वी समाज के एक मात्र सांसद राजस्थान के पाली जिले के सांसद पीपी चौधरी साहब के केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल किए जाने पर सिर्वी समाज में हर्ष व्यप्त है।
गौरतलब है कि सिर्वी समाज से प्रथम बार कोई व्यक्ति केन्द्रीय मंत्री के पद तक पहुंचा है। सिर्वी समाज के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती ने बताया कि चौधरी साहब ने मेहनत व लगन से संपूर्ण देश की सेवा की है। केन्द्रीय मंत्री के पद तक पहुंचकर समाज को गौरवान्..
Posted By : Posted By Madan singh choudhary(Sindra) on 09 Jul 2016, 07:03:41
Akhil seervi samaj association rajasthan,jaipur Warm well come of our president of akhil bhartiya seervi mahasabha, our beloved m.p & central state law & information broad cast ministers.Sh p.p choudhary sahab to our work place(karam bhoomi) & mother land(matra bhoomi) first time after taking the oath of minister.
We wish all the very best for his bright & prosperous future in Indian politics...
Posted By : Posted By Madan Singh Choudhary on 05 Jul 2016, 10:23:19
Jai shree Aaiji,

"Dreams become true"
"Historical day for seervi samaj"
We should feel proud on our out standing performer pali m.p & president of seervi mahasabha Sh.p.p choudhary sahab for getting the ministry in indian government by his extra ordinary effort during the least period of past two to three years.
We hope that the proposed hostel for our students at Jaipur will also completed in his leadership very shortly.
Akhil seervi samaj association rajasthan,jaipur wish him all the very best for his coming inning & hope he will shine like a bright star in indian politics.
Madan Singh Choudhary(Sindra)
president
Akhil Seervi Samaj Association Rajasthan,Jaipur...
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी हैदराबाद on 05 Jul 2016, 0
पाली सांसद पीपी चौधरी ने पहली ही पारी में मंत्री बनकर रचा इतिहास।
पाली/हैदराबाद - वकालात से राजनीति में आए पाली सांसद पीपी चौधरी अपनी पहली ही पारी में ऊंची उड़ान भर दी। पाली संसदीय इतिहास में ये पहला मौका है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में पाली सांसद होगा। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के दूसरे चरण में आज पाली सांसद पीपी चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ अब पाली सांसद पीपी चौधरी मोदी के मंत्रीमण्डल में शामिल हो गए।
केन्द्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कल सुबह ही जोधपुर से पीपी चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। सोमवार दोपहर सांसद को प्रधानमंत्री मोदी के यहां चाय पर आ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी हैदराबाद on 04 Jul 2016, 1
!सीरवी समाज के बहूमूल्य हीरे व सांसदरत्न श्री प्रेम प्रकाश चौधरी हाई कोर्ट ओर सुप्रीम कोर्ट मे वकालात करते करते राजनीति में धमाकेदार आगमन कर पाली के लाडले सांसद बने श्रीमान पीपी चौधरी बहुत ही कम समय ओर अपनी पहली ही पारी में एक लंबी ओर ऊंची उड़ान भरी है। पाली सांसद पीपी चौधरी को मोदी सरकार के मंत्रीमण्डल में शामिल किया जा रहा है।
अाज सुबह जैसे ही राष्ट्रीय मीडिया मे मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार मे नए चेहरों मे पाली सांसद पीपी चौधरी का नाम अाते ही सांसद के समर्थकों में खुशी की लहर दोड गई!
पिछले लोकसभा चुनाव मे पाली लोकसभा से करीब चार लाख मतों से जीतने वाले पाली सांस..
Posted By : Posted By रोहित कुमार सीरवी काग MP on 22 Jun 2016, 10:40:05
सीरवी समाज की बालिकाएं पढाई मे बहूत ही आगे निकल रही है अपनी मेहनत के बलबूते बहूत अच्छै अंक प्राप्त करके अपने साथ साथ समाज का नाम रोशन कर रही है शिक्षा के हर क्षेत्र मे अपनी कामयाबी हासिल कर रही है इसी प्रकार पेटलावद (म.प्र.) निवासी परिधी पिता रमेशचन्द्रजी गेहलोत सीरवी ने IIT Advance exam मैं 1199 वीं रैंक हासील करी...जबकि आल इंडीया मैं 6617वी रैंक हासिल करी...वह पुर्व मैं भी परिधी ने NIT के मैं 234 अंक हासिल कर नयी उपल्बधी प्राप्त करी...तथा 12th मैं आपने 93.6℅ पाकर अपनी शेश्नणिक काबिलीयत का सर्वश्नेष्ठ परिणाम दिया...कुमारी परिधी को इस विशेष उपल्बधी पर ढैर सारी शुभकामनाये बधाईया....
Posted By : Posted By जितेन्द्र सिंह राठौड़ बिलाङाon 20 Jun 2016,
कल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम सीरवी समाज के लिए नए आयाम विकसित करने के परिपेक्ष्य मैं बहुत ही सुखद रहा ... जहा समाज की बच्ची ने राज्य स्तरीय मेरिट मैं अपना स्थान सुनिश्चित किया वाही विभिन्न शिक्षण संस्थानों मैं पद रहे सीरवी बच्चो ने 90% का आंकड़ा हासिल किया ... शिक्षा का स्तर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है एवं साथ ही योग्यता क्रमांक हासिल करने के प्रयासों को बल मिल रहा है .... मित्रो ... शिक्षा ने इस बदलती अर्थ्वव्यवस्था मैं आजीविका और अपनी प्रतिभा को बढाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ... अब समाज के सामने एक यक्ष प्रश्न उभर के आ रहा है .. जब स..
Posted By : Posted By मुकेश मोलवा इन्दौर on 14 Jun 2016, 15:01:29
दिनांक 14 जून को गुरुनानक धर्मशाला में सिर्वी समाज ट्रस्ट इंदौर की नवीन कार्यकारिणी की सर्वानुमति से घोषणा की गई जिसमे अध्यक्ष- श्री लक्ष्मण बर्फा जी (मेक्सन बैटरी) और सचिव श्री सञ्जय जी चोयल (हाइट्स एकेडमी) साथ ही
श्री भगवान काग सिद्धार्थ बोर्डिंग उपाध्यक्ष तथा एडव्होकेट कैलाश जी पडियार सहसचिव रहेगे।
निवृत्तमान अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र काग ने सभी नवीन पदाधिकारियो का पुष्पहार से अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सीरवी समाज के वरिष्ठ श्री आर एस चौहान साहब (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- अ.भा.सीरवी महासभा) / श्री शंकरलाल जी परिहार (अध्यक्ष-अ.भा.श्री योगमाया सीरवी समाज ट्रस्ट उज्जै..
Posted By : Posted By गोपाराम पंवार, राष्ट्रीय समन्वयक,
1. गांधीधाम श्री आईमाताजी मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन पूर्णरूप से नशा मुक्त
नशा नाश का द्वार है तथा सभी धर्मो में नशीली चीजों का सेवन पूर्णतया वर्जित है। अगर बात धार्मिक आयोजन की करें तो ऐसे आयोजनों में विशाल समुदाय की उपस्थिति को देखते हुए बिड़ी, सिगरेट, तम्बाकू व अफीम-तिजारा सहित अन्य नशीली चीजों को दूर रखना बहुत ही कठिन काम हो जाता है लेकिन अगर कार्यक्रम के अग्रणीय व समाज के मुख्या यह सोच लेते है कि आयोजन पूर्ण नशा मुक्त ही होगा व रहेगा तो फिर क्या कहना, कहते है कि जहाॅ चाह वहाॅ राह, जैसी सोच होगी वैसा ही व्यक्ति कर के दिखा सकता है और यह कारनामा करके दिखाया है मेरी नज..
Posted By : Posted By जितेंद्र सिंह राठौड़ बिलाङा on 12 Jun 2016, 1
बिलाडा :- सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा की तरफ से समाज के कक्षा 10 से स्नातक स्तर के शिक्शार्तियो के लिए एक "केरिएर काउन्सलिंग सेमीनार" का आयोजन स्थानीय सीरवी समाज के सभा भवन रामलीला मैदान बढेर चौक मैं आयोजित किया गया, जिसमे समाज के बिलाडा परगना क्षेत्र के 133 ग्राम से 156 छार्ता छात्राओं ने भाग लिया, जिनके कैरिएर मार्गदर्शन हेतु विषयवार काउंसलर द्वारा मार्ग दर्शन किया गया, इस सेमीनार मैं सर्वप्रथम विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं अंत मैं एक ओपन सेसन के माध्यम से विशेशागो और शिक्षार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम संम्पन्न हुआ, इस सेमीनार मैं उपस्..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Jun 2016, 03:36:03
पाली के लोकप्रिय सांसद श्री पीपी चौधरी को शनिवार को आईआईटी चेन्नई में प्राइम पाइंट फाउंडेशन की ओर से सांसद रत्न अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें सर्वाधिक डिबेट्स में भाग लेने और सर्वाधिक प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने के लिए दिया गया।पिछले वर्ष भी श्री चौधरी को यह नवोदित सांसद रत्न अवार्ड 2015 मिला था सांसद चौधरी ने बताया कि प्रत्येक बजट सत्र के बाद हर वर्ष की भांति विभिन्न मानकों पर सांसदों के बेहतर एवं शीर्ष प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के सुझाव पर इस पुरस्कार को देने के लिए प्राइम पाइंट फाउंडेशन संस्था की स्थापना 2009 म..
Posted By : Posted By प्रकाश गहलोत on 09 Jun 2016, 10:04:48
कामोठे नवी मुंबई मे सीरवी समाज का एक दिन व रात का वालीबाल का मैच आयोजन किया गया कामोठे किंग XI द्ववारा आयोजित मिनी महाकुंभ मे 10 टीमों ने भाग लिया जिसमे बाजी मारी GDS sports खारघर ने विजेता बने व उपविजेता रही कामोठे किंग XI की टीम व तीसरे स्थान पर विजेता टीम रही गेहलोत sports बाली खारघर GSB व चोथे विजेता बने थाणा की टीम सभी मैच व आयोजन अच्छे हुये लोगो को भी अच्छा खैल देखने को मिला सभी मैच कामोठे के वडेर आईजी मैदान पर खैले गए सीरवी विकास सेवा संस्था कामोठे के सभी पदगण व कमेटी मेमबरस मौजुद थै सभी जीतने वाली टीमो को आईजी कप दिया गया sponsor अंबिका व भारत हार्डवेअर के जितु भाई मदनजी मोतीजी द्ववारा दि..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 May 2016, 07:02:51
धार्मिक आस्था जरुरत या दिखावा-- ---------- ------- इस समय लोगो मे धर्म के प्रति गहरा विश्वास है, धर्म के नाम पर पैसा इकट्ठा करना सहज है। मन्दिर बनाने मे जितना पैसा खर्च होता उससे कहीं गुणा अधिक पैसा इकट्ठा हो जाता है। मन्दिर बनाने का एक सिलसिला निकल पड़ा है, मन्दिर बनाना अच्छी बात है इससे समाज मे धर्म का विकास होता है लोगो मे धार्मिकता बढती है जब तक प्रतिष्ठा नही होती तब तक समाज के उस मन्दिर के कार्यकर्तांओ मे गजब की एकता होती है जितने रुपयों की जरुरत होती है उससे अधिक लाकर दे देते है पता नही कोनसी ताकत काम करती है । साधारण से साधारण आदमी तक के दिल मे यह बात अच्छी तरह बैठी हुई है कि हमारा ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 May 2016, 05:31:05
सिरवी समाज दोरनडी द्वारा श्री आई माताजी राज्यकिय माध्यमिक विद्यालय दोरनडी (सोजत)का उद्घाटन 22/04/16 को पूज्य धर्म गुरु के हाथों हुआ ओर समाज प्रेमियों का स्वागत किया गया आयोजित धर्म सभा को सम्बोधित पूज्य धर्म गुरु दिवान श्री माधव सिंह जी ने किया ओर सांसद पी.पी. साहब ओर विधायक श्री मती संजना आगरी ओर सोजत प्रधान,ने दोरनडी के विकास कि सहराना कि ओर गांव से लेकर विधालय भवन तक सी.सी.रोड कि घोषणा हुई ओर सिरवी समाज के लोगों को धन्यवाद दिया और पूर्व उपप्रधान श्री अभय राम जी परिहार साहब को पूज्य धर्म गुरु ने साफा पहनाकर स्वागत किया गया ओर धर्म गुरु ने कहा कि समाज कि सेवा ही हमारा धर्म है ओ..
Result : 106 - 120 of 2067   Total 138 pages