सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 106 - 120 of 2869   Total 192 pages
Posted By : 22 Aug 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*सीरवी समाज के इतिहास में पहली बार गौरव की बात श्री आई माता महाविद्यालय सोजत सिटी बना श्री आई माता राजकीय कन्या महाविद्यालय सोजत सिटी*

श्री आई माता जी की असीम कृपा से श्री आई माता स्ववितपोषित महाविद्यालय सोजत सिटी जो कि सन 2003 में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान श्री माधव सिंह जी द्वारा स्थापित किया गया | दीवान माधव सिंह जी ने यह महाविद्यालय उन परिस्थितियों में सोजत में खुलवाया , जब सोजत क्षेत्र की जनता को कॉलेज की भरपूर मांग थी। इस महाविद्यालय का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कम से कम शुल्क मे अर्थात् छात्रों को 2003 में 1800 ₹ मात्र..
Posted By : 12 Aug 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
पाली राजस्थान/
*सुमेरपुर:-सीरवी विकास संस्थान परगना समिति सुमेरपुर द्वारा विधार्थियों के शैक्षीक मार्गदर्शन हेतु प्रथम प्रयास।*
सीरवी समाज परगना समिति सुमेरपुर के समस्त सम्मानित बंधुओं को सादर वंदन।
सज्जनों सीरवी विकास संस्था परगना सुमेरपुर का मुख्य और प्राथमिक लक्ष्य अध्ययनरत विद्यार्थियों के जीवन निर्माण हेतु शिक्षा के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारामार्गदर्शन देना , उचित दिशा निर्देश देना , सलाह और परामर्श देने हेतु संस्था के स्तर पर कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित करना, इसी निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 19 अगस्त 2021 को ढोला गांव मे..
Posted By : 12 Aug 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
श्री आईजी सीरवी समाज शिक्षा समिति रायपुर परगना समिति द्वारा सीरवी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम सत्र 2018-19 सत्र 2019-20 60% एवं सत्र 2020-21 के कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी जिसके 70% से अधिक अंक है वह अपनी अंक तालिका वह आधार कार्ड के साथ श्री आईजी शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया रोड कुशालपुरा को दिनांक 20 -8 -2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करवाए हैं ताकि आपका नाम प्रतिभा सम्मान समारोह में जोड़ा जा सके । सीरवी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्री आईजी ..
Posted By : 04 Aug 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
सद्कर्मो से मनुष्य महान बनता है -माधोसिंह दीवान

जोधपुर:- बिलाड़ा सीरवी समाज के धर्मगुरू एवं पूर्व काबिना मंत्री माधोसिंह दीवान की पत्नी महारानी देवेंद्र कुमारी लाड़ीसा की 22वीं पुण्यतिथी पर शनिवार को प्रबुद्धजनों ने उन्हे श्रद्धा से याद किया इस आयोजित धर्मसभा में धर्मगुरू माधोसिंह दीवान ने कहा की मनुष्य को सद्कर्म करने चाहिए व सद्कर्मो से मनुष्य महान बनता है।महापुरूषों को उनके द्वारा किए पुनित कार्यो के लिए ही हमेशा याद किया जाता है ।इस मोके पर कवि कन्हैयालाल शर्मा ने कहा की लाड़ीसा के लिए पुण्य कर्म सदैव याद रहेंगे ।डाॅ . मोहनलाल चौधरी ने कहा कि लाड़ीसा निर्बल ..
Posted By : 02 Aug 2021, दुर्गाराम पंवार
बिलाड़ा/आज दिनांक 2 अगस्त 2021श्रावण के सोमवार को प्रातः शुभ वेला में पुरानी बडेर देवली कलाँ मंदिर प्राणप्रतिष्ठा हेतु धर्मगुरु आदरणीय दीवान साहब को समाज के गणमान्य लोगों ,कोटवाल जमादारी एवम पंचो द्वारा विधिवत आमन्त्रण अर्थात नारियल दिया गया।दीवान साहब ने प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे मे शुभकामना एवम आशीर्वाद देते हुए आमन्त्रण सहर्ष स्वीकार किया।उन्होंने प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय क्या क्या बातों का विशेष ध्यान रखना है इस बारे में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान लिया।।
पुरानी बडेर देवली कलाँ के सभी स्वजातीय भाई, बहिनों को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि सीरवी समाज प..
Posted By : 02 Aug 2021,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*दादी माँ ने स्वस्थ जीवन के लिये वृक्षारोपण बताया अहम!*
जोधपुर/:- बिलाड़ा कोरोना कि इस लड़ाई मे आक्सीजन का महत्व सबको समझ मे आया है! वृक्षारोपण करके ही हम इसकी भरपाई कर सकते है ।आज सोमवार के दिन हमने वृक्षारोपण का आगाज करके सभी को सन्देश दिया की मां आईजी के पावन धाम बिलाडा नगरी मे दादी मां दाखू देवी(ऊम्र -103साल) धर्मपत्नी स्व॰ गुमनाराम जी (बैरा- चादॉवतो का नवौडा, बिलाडा)ने सबसे प्रार्थना करके बताया वृक्षारोपण से ही जीवन कि समृद्धी सम्भव है! सीरवी समाज के सभी युवाओ से आग्रह है कि वृक्षारोपण करके संकल्प ले जीवन भर उस वृक्ष की सेवा करना! धरती ..
Posted By : 28 Jul 2021, दुर्गाराम पंवार तमिलनाडु
कोयम्बटूर/ टीकाकरण शिविर में 370 लाभान्वित ।
कोयम्बटूर/मंगलवार 27 जुलाई शहर के बीचों बीच स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर परिसर में बाबा रामदेव सेवा संघ के तत्वावधान में प्रवासी बन्धुओ की महिलाओं के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर खासकर प्रवासी महिलाओं के लिए रखा गया।ताकि उनका टीकाकरण सबसे पहले हो । एक दिन पहले सभी प्रवासियों को सूचित कर प्रवासी महिलाओं का टीकाकरण हो। प्रातः 9.30 बजे शिविर की शुरूवात हुई शाम 4 बजे तक वेक्सिनेशन हुआ,जिसमें कुल 300 प्रवासी महिलाएं व 70 फ्रंट लाइन वारियर्स का टीकाकरण हुआ। रामदेव सेवा संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने शिविर हेतु बाबा रामद..
Posted By : 27 Jul 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*श्री आईजी सीरवी समाज शिक्षा समिति द्वारा श्री आईजी शिक्षण संस्थान में सीरवी समाज के 77 विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्त की।*

रायपुर/कुशालपुरा:-आज दिनांक 27-7 -2021 को श्री आईजी सीरवी समाज शिक्षा समिति द्वारा श्री आईजी शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया रोड कुशालपुरा में अध्यक्ष महोदय श्री मान कानाराम जी सीरवी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें सचिव मदन लाल सीरवी सभी आगंतुक समाज बंधुओं का स्वागत किया एवं नव प्रवेश सीरवी समाज के विद्यार्थियों की जानकारी दी जिसमें अब तक निशुल्क शिक्षा हेतु सीरवी समाज के कुल 77 विद्यार्थियों ने आ..
Posted By : 26 Jul 2021, 12:06:05 दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर तम
*_आदरणीय पिरोसा श्रीमान गोपालसिंहजी परमार साहब के सानिध्य में मीटिंग हुई सम्पन्न_*

_सीरवी विकास संस्थान परगना सुमेरपुर संस्था की दिनांक - 25/07/2021, रविवार के दिन श्री आईमाताजी मन्दिर बिठुडा पिरान में आदरणीय पिरोसा श्रीमान गोपालसिंहजी परमार साहब व पँचगणो, युवाओं, बुजुर्गों के सानिध्य में परगना समिति सुमेरपुर की प्रथम मीटिंग का आयोजन रखा गया। 17 गाँवो की परगना मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही। शिक्षा, संस्कार, मजबूत संगठन, नशामुक्ति, मृत्युभोज व अन्य समाज सुधार की बातों पर विशेष चर्चा हुई। संस्था का पूर्व नाम सीरवी विकास संस्थान सुमेरपुर था, अब इसमें सुधार कर सीरवी विकास सं..
Posted By : Omprakash Seervi Panwar Jodhpur
पाली/सोजत रोड। जिले के सोजत रोड कस्बे में दोपहर करीब एक बजे बोलेरो कैंपर में आए ट्रक चालकों ने फिल्मी स्टाइल में एक ट्रक के चालक के साथ मारपीट की व उसके बाद उसका अपहरण करने की कोशिश की। लेकिन सोजत रोड पुलिस थाना में कार्यरत कानिस्टेबल जगदीश सीरवी की बहादुरी के चलते बदमाश अपने काम को अंजाम नहीं दे पाये।

पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमन्त कुमार व थानाप्रभारी उर्जाराम ने बताया कि पीड़ित दुर्गाराम देवासी रास स्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट भर कर सोजत रोड खाली करने आया हुआ था। फुलाद रोड स्थित आई माता छात्रावास के पास सीमेंट खाली करने के लिए चालक ट्रक को खड़ा कर रहा था छात्रावास ..
Posted By : गगन सिंह, श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
सीरवीसमाज.कॉम
बिलाड़ा न्यूज़,
बिलाड़ा स्तिथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र काग ने 【एम.डी जनरल मेडिसिन 】जो हाल ही में पीजी करने के बाद पहली पोस्टिंग बिलाड़ा मिली, जहां आज आपने कार्यभार संभाला है , इससे पहले आपने चिकित्सा अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं कुशालपुरा , निमाज व बलुन्दा में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे चुके है , इसके बाद पीजी में सेलेक्शन होने पर आपने तीन साल तक मथुरादास माथुर में एमडी जनरल मेडिसिन में पीजी की है ,भविष्य में मेडिसिन में ही स्पेशिलिटी कोर्स के लिए पढ़ाई जारी रखेंगे , सीएचस इंचार्..
Posted By : गगनदीप श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
सीरवीसमाज.कॉम दिल्ली
हिरिसावे न्यूज़, कर्नाटका की तपोभूमि पर माँ आईजी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, सीरवी समाज के मात्र 17 घरों ने उठाया है मंदिर बनाने का बीड़ा , भूमि पूजन पर क्षेत्रिय मारवाड़ी प्रवासी प्रवाशियों ने प्रतिष्ठान बंद रख एकता का परिचय दिया, एवम भूमि पूजन एवं शिलान्यास में लिया भाग लिया ,
रमेश जी क्षेत्रीय सीरवी समाज हिरिसावे प्रवक्ता ने बताया है कि आज अल सुबह दिनांक 2 जुलाई को सीरवी बंधुओ एवं श्री ओमप्रकाश जी आगलेचा हिरिसावे कीअध्यक्षता में पंडित श्री गुड़ी भटर के कर कमलों द्वारा गणेश वंदना कर एवम मंत्रोच्चार द्वारा हिरिसावे की पा..
Posted By : गगनदीप श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
बिलाड़ा न्यूज़ रिपोर्टिंग ।
डॉक्टर्स डे पर आज आईजी महिला हॉस्पिटल बिलाड़ा के प्रांगण में फिजिशियन डॉ.मुकेश जी शर्मा , डॉ. कमल कांत जी ,एवम डॉ. ताराचंद जी रामावत के सानिध्य में सभी डॉक्टर्स ने मिलकर पौधरोपण किया गया , डॉक्टर्स हमेशा मरीजो को बचाने के लिए हर संभव परियास रत रहते है , हर मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, ऐसा ही जज्बा ऐसी ही इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए, एक पहल, नई सोच के साथ हराभरा हो अपना वातावरण इसके लिए डॉक्टर्स हमेशा हॉस्पिटल के आसपास और प्रांगण में पौधे लगाते रहते है , ताकि आमजन को ऑक्सीजन की शुद्ध हवा एवम शीतल छाया मिल सके , पेड़ पौधे लगाने की तैयारी पहले से ही पेड़ व जाली ..
Posted By : गगनदीप श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
जैतारण तहसील के देवरिया ग्राम में आज सीरवी समाज 400 घरों की सहमति से एवम गणमान्य समाज बंधुओं की मौजूदगी में ,सीरवी समाज बडेर देवरिया के तत्वाधम में सबकी सर्व सहमति से बढेर में मीटिंग रखकर, पुराने बोर्ड को भंग कर, नई कार्य कारणी गठित की गई है, चुने गए नव निर्वाचित कैंडिडेट जिसमें कोटवाल श्री पुनाराम जी पंवार बेरा रामर एवम जम्मेदारी श्री हीरालाल जी बर्फा बेरा नोकड़ा को जिम्मा सौंपा गया है , अभी मीटिंग चल रही है , 22 पंचों की कार्यकारणी गठित होना बाकी है ,..
Posted By : गगनदीप श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
रिपोर्टिंग श्री आईजी प्रकाश बिलाड़ा
प्रतिनिधि, सीरवीसमाज.कॉम दिल्ली
सीरवी समाज हिरिसावे द्वारा शुक्रवार को समाज के गणमान्य समाज बंधुओं के सानिध्य में एवम पंण्डित गुड़ीभटर के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे ,
रमेश जी हाम्बड़ हिरिसावे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिरिसावे में सीरवी समाज द्वारा आई माताजी के भव्य मन्दिर का निर्माण 40×120-( 4800 ) वर्ग फिट में किया जाएगा , भव्य मंदिर की रूप रेखा कुशल कारीगरों द्वारा की जाएगी, अध्यक्ष* - ओमप्रकाश जी आगलेचा की अध्यक्षता में हिरिसावे में दिनांक 2 जुलाई 2021 को सुबह 7 के 36 मिनट से गणेश वंदना एवम माँ आईजी की स्तुति कर भूम..
Result : 106 - 120 of 2869   Total 192 pages