सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 30 Jul 2025,दुर्गाराम पंवार

*समाजसेवी श्री गुणाराम जी सोलंकी जैतारण सीरवी परगना समिति के पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए*

किसी कवि ने ठीक ही कहा कि
मन में हो सेवा का भाव,
हर पल हो समाज का चाव।
तन-मन-धन से करें समर्पण,
यही है जीवन का सच्चा आभूषण।
*संक्षिप्त परिचय*
*सरल स्वभाव के धनी,धार्मिक, सामाजिक सेवाभावी,शैक्षणिक चिंतक,किसान पुत्र,किसान हितैषी,सीरवी समाज के लोकप्रिय चहेते,अनुभवी, हंसमुख,पूर्व उपजिला प्रमुख पाली,पूर्व उपप्रधान,पूर्व सरपंच,पूर्व पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बेंक डायरेक्टर,पूर्व सीरवी परगना समिति अध्यक्ष,छात्रावास उपाध्यक्ष, पूर्व ग्राम सहकारी समिति के चेयरमैन,पूर्व नवयुवक मंडल जैतारण अध्यक्ष,40 सालों से निरंतर सेवाएं प्रदान करने वाले* आदरणीय श्री गुणाराम जी सुपुत्र श्री स्व.श्री चुतराराम जी माता श्रीमती केसरी देवी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा बिल्दा, ग्राम पोस्ट देवरिया,तहसील जैतारण,जिला ब्यावर।आपका जन्म 1जनवरी 1960 ग्राम देवरिया में हुआ।
*आपकी शिक्षा*
आपकी प्रारम्भिक शिक्षा प्रथम से आठवीं तक की शिक्षा ग्राम देवरिया से हुई।सन 1995-76 से 1978 तक जैतारण हायर सेकेंडरी स्कूल उत्तीर्ण जैतारण सीरवी किसान छात्रावास में रहकर की।सन 1979 से 1983 तक एस डी गवर्नमेंट कॉलेज ब्यावर से शिक्षा इस प्रकार रही सन1981में बीकॉम की डिग्री पूर्ण करने के बाद 2 वर्ष low कोर्स LLB की।सन1980 में आपने सी,आर यानी क्लास रिप्रेजेंटेटिव का कॉलेज में चुनाव लड़े व 5 मत से जीतकर अध्यक्ष बने,सन1983 मे एस आई (सब इंस्पेक्टर) पुलिस कि परीक्षा देकर क्लियर किया लेकिन इंटरव्यू में फेल होने के बाद आप दक्षिण भारत मैसुर शहर 1984 से 1986 तक सेठ मंगलचंद जी (दरला show Room)में यँहा नोकरी की लेकिन कलाईमेट सेट नही होने के कारण 27 माह बाद वापस मारवाड़ ग्राम देवरिया आ गए।
*श्री गुणाराम जी सोलंकी के चुनाव व पद पर रहे* दक्षिण भारत आने के तीन महीने भीतर सरपंच के चुनाव आ गए जिसमें आपने देवरिया का सरपंच चुनाव लड़ा ओर 40 मतों से जीते।आप सन1987 दिसम्बर से सन1990 तक ग्राम देवरिया के सरपंच रहे।सन 1995 में कांग्रेस पार्टी ने आपको जिला परिषद पाली का प्रत्याशी घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में चुनाव नही लड़ा।सन 2000 में पंचायत समिति का सदस्य चुनाव लड़कर जीते।उसके पश्चात आपको निर्विरोध उपप्रधान के रूप में जैतारण समिति में चुने गए।
2005 में जिला परिषद पाली सीट चुनाव नवम्बर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जीत दर्ज की।उसके बाद पाली जिला के उपजिला प्रमुख का चुनाव लड़ा व विजय प्राप्त कर 5 वर्ष पाली के जिला उपप्रमुख रहे। सन 2010 में ग्राम सेवा सहकारी समिति ग्राम देवरिया में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।सन2012 में क्रय विक्रय सहकारी समिति जैतारण का चेयरमैन निर्विरोध बनाए गए जो 11 वर्ष तक यानी 2023 तक कार्यकाल पूरा किया।साथ ही 2013में पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक का चुनाव लड़कर जीते व 2023 तक यानी 10 वर्ष तक बैंक के डायरेक्टर बने रहे।सन1990 से सन 2000 तक सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण का सर्वप्रथम अध्यक्ष चुना गया जो 10 वर्ष तक अध्यक्ष रहे साथ में सन1992 से सन2000 तक सीरवी समाज परगना समिति जैतारण का उपाध्यक्ष पद पर रहे।सन2000 से सन2013 तक सीरवी समाज परगना समिति जैतारण का 4 चुनाव तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रही ओर अब 27 जुलाई 2025 को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी गई।पूर्व में अखिल भारतीय सीरवी महासभा के आप धर्म व समाज सुधार के सचिव पद पर भी रह चुके है।सन2021 को सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति का सरंक्षक बनाया गया।हाल ही में हुए चुनाव ब्यावर छात्रावास के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए।इसके पूर्व भी आप ब्यावर छात्रावास के उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं,जैतारण,ब्यावर छात्रावास करीब 25 वर्षों तक सेवाएं प्रदान कर चुके है।
*परिवार परिचय*
शादी श्रीमती भंवरी देवी सुपुत्री स्व.मेगाराम जी परिहार।बेरा सीमलीवाला,देवरिया आपके दो सुपुत्र प्रकाश,गेनाराम आपकी एक सुपुत्री लीला जो आकेली गांव में पिपलिया बेरा पर दी हुई है आपके जवाई बुधाराज जी काग वर्तमान समय मे ATS हेडकांस्टेबल जोधपुर में कार्यरत है।प्रकाश का व्यवसाय मैसुर के हेब्बाल में है और गेनाराम के व्यवसाय हैदराबाद बेगम पेट मे है,आप सात भाई बहन है जिसमें आप दूसरे नम्बर पर है।सबसे बड़े श्री मेगाराम जी,श्री गुणाराम जी,श्री मंगलाराम जी,श्री मोहनलाल जी बहन मांगी देवी,कमला देवी,बबिता देवी है।
समाजसेवी आदरणीय श्री गुणाराम जी सोंलकी साहब के 40 सालों की सेवाएं व गौरवमयी उपलब्धियां के पद आपके समक्ष प्रस्तुत किया।आप पारिवारिक जीवन के साथ साथ समय निकाल कर जिस प्रकार की समाज सेवा व जन कल्याण के लिए जो सेवाएं प्रदान की आपको चेत बंदे पत्रिका परिवार व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से सेल्यूट,वंदन, अभिनंदन,स्वागत,सादुवाद, आभार,धन्यवाद ओर हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हैं।आप सीरवी समाज के अनमोल रत्न है आप जैसे सेवाभावी समाज मे कम देखने को मिलते है,आप पर समाज को गर्व है,आप हमेशा हर कार्य सेवाएं साकारात्मक सोच के साथ ओर सबको साथ लेकर करते है।आपने यह भी कहा कि सच्ची समाज सेवा दिल से की जाती है ना कि पद पर रहकर उस पद का दुर्व्यवहार,अंहकार से नही की जाती है।आपकी सरलता, शालीनता को कोटि कोटि प्रणाम, नमन।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार