सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 17 Aug 2025, दुर्गाराम पंवार कोइंबटूर

*नितेश कुमार गहलोत ने एमबीबीएस (MBBS)की डिग्री की पूर्ण*
बेंगलुरु/"समाज की प्रतिभा"
नितेश कुमार गहलोत सुपुत्र श्री सोहनलाल जी सीरवी। मूलनिवासी/ बेरा अमलिया,गांव सियाट,सोजत,पाली, राज.।वर्तमान बुडीगेरे,नॉर्थ तालुक, देवनहल्ली,बेंगलुरु,MBBS की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बने। वर्तमान डॉक्टर बनने के बाद भी अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखते हुए MD की तैयारी कर रहे हैं।समाज मैं शिक्षा व चिकित्सा में बढ़ते कदम "गहलोत परिवार का बेटा हम सबको गर्वित करने वाली खबर समाज की होनहार प्रतिभा डॉक्टर नितेश कुमार सीरवी ने चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित डिग्री ईस्ट प्वॉइंट कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर एमबीबीएस (MBBS) बेंगलुरु से कंप्लीट की Iआप अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच एवं बौद्धिक क्षमता के बल पर चिकित्सा के क्षेत्र में समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं में आपने अपने आप को स्थापित किया एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने पर आपको एवं आपके परिवार को चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं