सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 06 Aug 2025 दुर्गाराम पंवार

बेंगलुरु/
*तृष्णा काग ने 5100 रुपए शिक्षा में सहयोग देकर मनाया अपना जन्मोत्सव*
रुकमणीनगर/संक्षिप्त परिचय/
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा व वर्तमान आर्टिफिशियल सॉफ्टवेयर इंजीनियर *(AI Software engineer at Acquis Compliance)तृष्णा काग धर्मपत्नी श्री दीपक जी पुत्रवधू श्री रामलाल जी सीरवी।।*
मूलनिवासी/गांव खोखरा, तहसील सोजत सिटी,पाली। वर्तमान निवास स्थान/रुकमणीनगर,बेंगलरू,कर्नाटक ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से होनहार प्रतिभा बेटी को अच्छी शिक्षा हेतु उनके निजी खाते में ऑनलाइन रुपए जमा करवाकर अपना जन्मदिन को बेहतर तरीके से मनाना माना,तृष्णा काग ने कहा की हम जन्मदिन मनाने पर बहुत से रुपए फिजूल खर्ची कर देते है यही रुपए यदि उन जरूरत मंद होनहार प्रतिभाओं के शिक्षा में दिया जाए तो कितना सहयोग मिलेगा व आने वाले समय में वो भी हमारे सहयोग से अच्छी शिक्षा कर हमारे जैसे सम्पन बन सकते है व परिवार में खुशियों की लहर दौड़ आएंगी।।श्रीमती तृष्णा काग के इस सहयोग के लिए और आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां व शुभकामनाएं देते है।आप सदैव स्वस्थ व दीर्घायु रहे।मां आईजी कृपा व आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे।।आप जैसे विराट सोच और दानवीर भामाशाह के लिए सेल्युट,वंदन,अभिनंदन सादुवाद धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं। आगे भी अपेक्षा रहेगी।राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से ह्रदय से सादुवाद।। प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार