सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 22 Sep 2025, दुर्गाराम पंवार

*श्री भावेश सीरवी की साधारण शुरुआत से वैश्विक नेतृत्व तक की प्रेरणादायक यात्रा*

*श्री भावेश गहलोत को वोडाफोन के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
*संक्षिप्त परिचय एंड उपलब्धियां*
सीरवी समाज की गौरव,होनहार प्रतिभा *श्री भावेश गहलोत सुपुत्र श्रीमती तिजो बाई श्री वक्ताजी सीरवी।आप राजस्थान के पाली जिले के पावा गाँव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में पुणे, महाराष्ट्र में निवास करते हैं*।आपका *जीवन संघर्ष,दृढ़ता और अटूट महत्वाकांक्षा की मिसाल है—एक ऐसी यात्रा जो साधारण परिवेश से शुरू होकर वैश्विक कॉर्पोरेट नेतृत्व तक पहुँची।*
*? प्रारंभिक जीवन और शिक्षा की चमक*
श्री भावेश अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे है।मुंबई के भायंदर स्थित भारतीय विद्यालय में पढ़ाई करते हुए वे हमेशा कक्षा में अव्वल रहे और *एसएससी परीक्षा में स्कूल टॉपर बने। डॉक्टर बनने के सपने के साथ उन्होंने रॉयल कॉलेज, मीरा रोड में विज्ञान शाखा में प्रवेश लिया।
लेकिन 2003 में जीवन ने कठिन मोड़ लिया।उनके पिता,जो एक छोटी चाय और नाश्ते की दुकान चलाते थे,उस समय बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिससे परिवार आर्थिक संकट में आ गया। श्री भावेश ने पढ़ाई रोककर परिवार की मदद के लिए काम करना शुरू किया।
*? शिक्षा की दूसरी शुरुआत*
2005 में उनकी बहन ने उन्हें प्रेरित किया कि उनकी समझने की क्षमता बहुत अच्छी है और वे काम के साथ पढ़ाई भी कर सकते हैं।कॉलेज ने विज्ञान शाखा में अनुमति नहीं दी,लेकिन वाणिज्य शाखा में निजी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया। काम और पढ़ाई को संतुलित करते हुए श्री भावेश ने सफलतापूर्वक 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
अपनी शैक्षणिक महत्वाकांक्षाओं को जीवित रखते हुए उन्होंने 2006 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स में प्रवेश लिया। उन्होंने प्रवेश परीक्षा पास की, 2008 में इंटरमीडिएट क्लियर किया और मई 2011 में लाधवाला एंड शाह तथा एमएम निसिम में 3.5 साल की इंटर्नशिप के बाद सीए फाइनल परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
*? कॉर्पोरेट सफर और वैश्विक प्रभाव*
सीए बनने के बाद श्री भावेश ने अर्न्स्ट एंड यंग (EY) में काम करने का सपना देखा। कठिन इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद उन्होंने सितंबर 2011 में एसोसिएट एग्जीक्यूटिव के रूप में EY जॉइन किया। उनकी मेहनत और प्रदर्शन के चलते उन्हें क्रमशः *2013 में असिस्टेंट मैनेजर और 2015 में मैनेजर के पद पर पदोन्नति मिली।*
अप्रैल 2016 में उन्होंने *वोडाफोन इंटरनेशनल ग्रुप में ग्रुप कंट्रोल मैनेजर के रूप में कार्यभार संभाला।* *अकाउंटिंग ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट्स में उनके नेतृत्व के चलते उन्हें तेजी से पदोन्नति मिली:*
- 2018: सीनियर मैनेजर
- 2018 के अंत में: डिप्टी जनरल मैनेजर
- *2019: जनरल मैनेजर, जहाँ उन्होंने यूरोप और भारत में फैले 28 देशों के लिए कार्यरत 155 पेशेवरों की टीम का नेतृत्व किया*
*? वैंटेज टावर्स का नेतृत्व*
2023 में भावेश ने वैंटेज टावर्स *(वोडाफोन का संयुक्त उपक्रम) के संचालन की जिम्मेदारी ली, जिसमें रियल एस्टेट,सप्लाई चेन मैनेजमेंट और वित्तीय कार्य शामिल थे। *वर्तमान समय 2025 में उन्हें वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पदोन्नत किया गया,* और अब वे वैंटेज टावर्स के संपूर्ण संचालन का नेतृत्व कर रहे हैं—जिसमें वित्त,नियंत्रण और कराधान शामिल हैं।
*? सम्मान और विरासत*
अपने पेशेवर सफर के दौरान भावेश को EY और वोडाफोन दोनों में कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जो उनके उत्कृष्टता, नेतृत्व और प्रभाव का प्रमाण हैं।श्री भावेश गहलोत सीरवी को गौरवमयी उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार एवम अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार चेत बंदे पत्रिका