सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 21 Jun 2025, 06:44:06गोविन्द सिंह रोबडी

सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति, बिलाड़ा के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का समापन बुधवार 18 जून को श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष श्री लोकेश चौधरी ने बताया कि 3 दिवसीय इस शूटिंग वॉलीबॉल लीग में बिलाड़ा परगना क्षेत्र के साथ जैतारण, सोजत, पाली, रायपुर, पूना से कुल 10 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के संयोजक श्री चेनाराम पालावत(PET) ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। आईपीएल की तर्ज पर 8 फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के माध्यम से अपनी टीम के खिलाड़ियों को चुना। ये 8 फ्रेंचाइजी सीरवी एंटरप्राइजेज बिलाड़ा, राजश्री पेट्रो सर्विस बिलाड़ा, रेडिशन पॉवर सॉल्यूशन बिलाड़ा, एस. आर. प्रोपर्टी डीलर बिलाड़ा, रोहिताश्व क्लब बिलाड़ा, स्टाइल इन मेन्स वीयर बिलाड़ा, नंदी एंटरप्राइजेज बिलाड़ा, जय माताजी इलेक्ट्रॉनिक्स बिलाड़ा थी। जबकि महिला वर्ग में दो टीमें न्यू लक्ष्मी क्लब और श्री आईजी क्लब बिलाड़ा ने भाग लिया, जिन्हें डॉ. प्रेमसिंह सीरवी, बेरा नवादिया (बरना) ने स्पॉन्सर किया।
खेल प्रभारी श्री प्रेमसिंह बर्फा (PET) ने बताया कि पुरुष वर्ग में सीरवी एंटरप्राइजेज, बिलाड़ा विजेता रही, जिसके कप्तान दिनेश सीरवी भावी तथा फ्रेंचाइजी ऑनर जितेंद्र जी मेरावत एवं राकेश जी सीरवी थे। जबकि उपविजेता राजश्री पेट्रो सर्विस, बिलाड़ा रही जिसके कप्तान हीरालाल काग तथा फ्रेंचाइजी ऑनर कमल जी चांदावत थे। वहीं महिला वर्ग में न्यू लक्ष्मी क्लब, बिलाड़ा विजेता रही, जिसकी कप्तान दीपिका सीरवी एवं उपविजेता श्री आईजी क्लब, बिलाड़ा रही जिसकी कप्तान रेखा सीरवी थी।
लीग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रेमप्रकाश चोयल प्रधानाचार्य, राउमावि पडासला कलां, श्री दलपत बर्फा, कोषाध्यक्ष, सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर, अध्यक्ष श्री रूपसिंह परिहार, चैयरमेन नगरपालिका बिलाड़ा रहे। श्री मोहनलाल राठौड़, सचिव सीरवी शिक्षा समिति बिलाड़ा, श्री किशनाराम परिहार, राज ग्रुप एजुकेशन, डॉ. दिनेश सोलंकी, सर्जन पाली, श्री उदाराम पंवार पालासनी, श्री सुजान सिंह चांदावत रहे।
समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. रमेश राठौड़ ने बताया कि लीग के भामाशाह श्री राजेन्द्र सीरवी, राजस्थान हैंडलूम, श्री मालाराम सीरवी आईजी ऑटो पार्ट्स, श्री ओमप्रकाश सीरवी देव स्टोन खारिया मीठापुर, श्री किशनाराम परिहार, डायरेक्टर, राज एजुकेशन ग्रुप, श्री मोहनलाल सीरवी, श्री आईजी स्वीट होम, श्री ओमप्रकाश सीरवी, नेल्को सेनेट्री एन्ड पाईप, श्री ओमप्रकाश राठौड़ बेरा रूपारेल तथा टॉस के बॉस स्पॉन्सर श्री देवीसिंह राठौड़ अभिनव पब्लिक स्कूल बिलाड़ा रहे।
समारोह अध्यक्ष श्री रूपसिंह परिहार ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए आयोजन के सफल संचालन की बधाई देते हुए प्रतियोगिता समापन की घोषणा की और ध्वज अवतरण किया। समारोह के अंत मे सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति, बिलाड़ा के अध्यक्ष ने सभी सम्मानित अतिथियों, भामाशाहों, खिलाड़ियों, सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित खेल प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।