सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 22 Sep 2025, दुर्गाराम पंवार

*कोमल सीरवी बनी मिस अर्थ इंडिया की विजेता*
कोमल सीरवी (चौधरी) ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया सीरवी समाज मान व पुणे शहर की शान।
पुणे/धामली
होनहार प्रतिभाशाली
"कोमल काग सुपुत्री श्री हरीश जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव धामली,जिला पाली।हाल निवास/नीगड़ी,पुणे।
कोमल काग को मिस अर्थ इंडिया प्रतियोगिता जीतने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
इसके पहले कोमल काग ने मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया।एवम राजस्थान राज्य से टॉप 5 में चयनित भी हुई,कोमल काग 2024 में मिस टीजीपिसी इंडिया में हिस्सा लेकर इसमें प्रथम रन अप रही।वर्तमान अर्थ इंडिया में हिस्सा लिया और विजेता बनी,जो यह प्रतियोगिता हरियाणा के पंचकुला शहर में हुआ।कोमल काग पिछले 3महीने से इस प्रतियोगिता की तैयारियां में लगी हुई थी इस प्रतियोगिता में कुल 17प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें कोमल काग ने अर्थ इंडिया के खिताब की विजेता बनी,आगे कोमल काग ने कहा कि अर्थ इंडिया के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी जो फिलिपिंस देश में नवंबर में होगा और इसमें दूसरे देशों के अनेक प्रतिभागी भाग लेंगे।कोमल काग ने पोषण और आहार विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की ओर आप एक खिलाड़ी भी रही है जो कराटे में ब्लैक बेल्ट है।पिछले 6सालों से खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु उनकी कोचिंग भी ले रही थी।
आपकी इस उपलब्धि से आपके परिवार और समाज के सभी को गर्व होगा।
आपके पिताश्री हरीश जी काग और माताजी को भी हार्दिक बधाई,जिन्होंने कोमल काग को अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्थन और प्रोत्साहन दिया।आपकी मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है।निसंदेह इस शिखर पर पहुंचने के पीछे उनके माता पिता का अटूट विश्वास, मार्गदर्शन,अनमोल योगदान रहा है।कोमल के लिए आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि आप अपने इस नए सफर में भी उत्कृष्टता और सफलता हासिल करेंगी।"
प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार