सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 31 - 45 of 2136 Total 143 pages
Posted By : 04 Dec 2024दुर्गाराम पँवार
राजस्थान/दिल्ली
*आदरणीय श्री मांगीलाल आगलेचा को प्रशंसा पुरस्कार अवॉर्ड से सम्मानित किया*
https://dl.flipkart.com/dl/product/p/itme?pid=9788195465194&lid=LSTBOK9788195465194CBQDTJ *दिए गए लिंक पर सेंस स्टूडेंट्स एक बार जरूर विजिट करें,ताकि पूरी जानकारी देख कर लाभ अवश्य लें और लिंक शेअर भी करें।*
Contect Mobile: *7217709244,9999077294,7827712994
*लेखक के बारे में संक्षिप्त विवरणः*
*एम. एल. चौधरी(श्री मांगीलाल सीरवी), डी. फार्म, एम.एस.सी.नर्सिंग (बाल रोग), एम्स, नई दिल्ली (पूर्व- प्रिंसिपल,बंसल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हनुमानगढ़, राजस्थान), एक पुरस्कार विजेता लेखक हैं, जिनके पास विभिन्न क्षमताओं में 20 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है और वर्तमान में अखिल भारतीय ..
Posted By : 27 Nov 2024,दुर्गाराम पँवार
*श्रीमती विमला सीरवी को मिली पीएचडी की उपाधि।*
गुजरात/महेसाणा -समाज की गौरव।
*समाज की लोकप्रिय रंगोली आर्टिस्ट्स, कला,सांस्कृतिक विषयों में* अग्रणीय भूमिका निभाने वाली होनहार युवा प्रतिभाशाली
*श्रीमती विमला (बर्फा) धर्मपत्नी श्री सोहनजी काग सीरवी पुणे को मिली पीएचडी की उपाधि।*
सीरवी समाज की होनहार युवा प्रतिभाशाली श्रीमती विमला बर्फा सुपुत्री श्री वक्ताराम जी माता श्रीमती कन्यादेवी , सौपौत्री श्री पुराजी सीरवी का
पेथोजेनिक पोटेंशियल एंड फाइटोकेमिकल स्क्रीनिंग ऑफ फायलेंथस निरूरी एंड ब्लेक वीट एक्सट्रेक्ट अगेंस्ट सर्टेन ह्यूमन पेथोजेनिक बेक्टेरिया वि..
Posted By : 26 Nov 2024,दुर्गाराम पँवार
पाली/
*भजन गायक डॉ मांगीलाल परिहार।*
संक्षिप्त परिचय/
डॉ.मांगीलाल परिहार सुपुत्र श्री मगाराम जी सीरवी।
मूलनिवासी/नाडोल (तहसील देसूरी) पाली।
कला - गायक ( सिंगर)
अनुभव - 15 वर्ष
शिक्षा - कैंसर & रोग जांच विशेषज्ञ।
वर्तमान में कार्यरत/पद - सह आचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज & बांगड़ हॉस्पिटल, पाली।
ऑफिस - प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक।राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल।
ऑफिस- आपकी भवानी लैब के नाम से जो सीरवी छात्रावास पाली भवन के पास है।
वैश्विक कोरोना महामारी संकट के समय डॉक्टर मांगीलाल परिहार ने समाज जनहित के लिए बांगड़ हॉस्पिटल ओर अन्य जन्हा भी अस्पताल में ब्लड ओर अन्य जरूर..
Posted By : 25 Nov 2024, दुर्गाराम पँवार
बिजौवा
बिजौवा/ ?✍️?मंच संचालक,श्री घीसाराम सीरवी,बीजोवा।
समाज के सेवक के रूप मे मारवाड के गोडवाड की सर जमी पर धन्य बीजोवा नगरी।
मा अणची देवी,पिता श्री रता रामजी लचेटा के कोख से जन्म लिया,धरा
पर आकर सैकण्डरी तक शिक्षा-प्राप्त की । हायर एजुकेशन के लिए श्री पार्श्वनाथ विधालय वरकाणा गये। वहा से एस पी यू कालेज फालना से वाणिज्य मे बी काम,एम काम किया।हमेशा से गोल्ड मेडलिस्ट रहे।फुटबाल के राज्य स्तरीय खिलाडी रहे।
सन्1991-92 मे एस टी सी करके
राज्य सेवा मे अध्यापक के रूप मे सेवाए प्रारंभ की।सन 1998 मे पहली बार मंच पर विधालय से पारी शुरू की।फिर पिछे मुड़कर नही देखा। पहली ..
Posted By : 25 Nov 2024, दुर्गाराम पँवार
हैदराबाद/संगीत के लेखक श्री मनीष हाम्बड़
श्री मनीष हाम्बड़ सुपुत्र श्रीमती
पानी देवी/श्री हरजी राम जी सीरवी ।मूलनिवासी/
बेरा - निम्बडीया
गांव/तहसील/जिला - रायपुर/ब्यावर
हाल निवास - हैदराबाद
शिक्षा - 12वी पास
श्री मनीष सीरवी को बचपन से ही अन्य प्रकार के भजन, कथाएं सुनने का शौक रहा है ओर सुनते सुनते गाने की कोशिश भी करते रहे।फिर आपने सोचा कि भजन गाने मे ही अपना जीवन समर्पित कर दू लेकिन माताजी को तो कुछ ओर ही मंजूर था तो फिर मारवाड़ में आपने चौथी पढ़कर हैदराबाद आ गए ओर फिर आपने 1-12 वी तक की हैदराबाद में अपनी पढ़ाई की ओर फिर हैदराबाद में दूकान मे पिताजी अकेले होने के क..
Posted By : 25 Nov 2024, दुर्गाराम पँवार
अटबड़ा/सिंगर महेंद्र सिंह चोयल सुपुत्र स्वगीर्य चन्द्र सिंह जी सीरवी।
आपके पिताश्री हिन्दी लैक्चर व ( अपने सीरवी समाज का इतिहास व आई माता जी के इतिहास कि पुस्तकें निकाली ओर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित)सीरवी समाज के रत्न।
मूलनिवासी/ अटबड़ा,तहसील - सोजत सिटी,जिला - पाली।
मोबाइल नंबर - 9414960244
कार्य-- सिंगर ,लेखक,मंच संचालन, कथा,एक्टिंग,हाई- फाई डिजे सांउड सिस्टम।
उद्देश्य- आई पंथ का प्रचार प्रसार व आई माता की जीवनी बताना।
सबसे पहले आई माता की आरती विडियो सीडी आपने निकाली और आईजी के नये डिजे सोंग सौशल मीडिया पर लाना आपका उद्देश्य रहा।
आपका भजन क्षेत्र में 32 वर्ष..
Posted By : 25 Nov 2024,दुर्गाराम पँवार
?सिंगर श्री राजेंद्र काग सीरवी
?मूलनिवासी/गांव अटबड़ा, तहसील सोजत सिटी,जिला पाली,राजस्थान।
?आपके मोबाइल -9461252300
?कार्य - भजन गायक मारवाड़ी व हिंदी,लेखक, वर्तमान गैर अध्यक्ष अटबड़ा (सीरवी समाज)
?वर्तमान में आप कार्यरत-(असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पाली पुलिस विभाग)
?आपका YouTube - नाम RSA ( Rajendra seervi atbara) YouTube channel पर आपके द्वारा गाये अनेक गाने है।
?Facebook page -(Singer rajendra seervi atbara)
?Instagram- (seerviraj743) पर देख सकते है और संपर्क भी कर सकते है आप सभी सहयोग और स्पोर्ट जरूर करें।साथ ही आप हमेशा पुलिस विभाग में रहते हुए समाज जनहित में बहुत से नेक काम किए,ओर कर भी रहे है। आप समाजसेवी ओर गौभक्त भी है।आदरणीय श्री राजेन्द्र का..
Posted By : 09 Nov 2024, 13:27:21गोविन्द सिंह रोबड़ी
जन्मतारीक का गड़बड़झाला
हमारा जमाना भी क्या जमाना था। बचपन में घर बाहर में ही धूम धमाचौकड़ी करते रहते और पांच बरस के होते होते फिर कहीं स्कूल की बात माता-पिता को याद आती थी। स्कूल भी सरकारी होते थे और बस घर में से कोई भी जाकर प्रवेश करा देता था। हमारे साथ भी यही हुआ । हमारी उम्र के सभी लोगों के साथ लगभग यही हुआ है। पिताजी ने एक भाई को कह दिया कि इसका स्कूल में नाम लिखा दो, अंगुली पकड़कर हम चल दिये स्कूल। हेडमास्टर ने कहा कि फार्म भरो। फार्म में पूछा गया कि जन्मतारीख क्या है? अब भाई को कहाँ याद जन्मतारीख क्या है? पहले की तरह हैपी बर्थडे का रिवाज तो था नही। बस माँ ने बताया कि फलां तिथ..
Posted By : 26 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार
जैतारण/आगेवा
*राज. पुलिस (सी.आई.डी.-आई.बी.) में अरूण चोयल की हुई जोइनिंग।*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा *अरुण चोयल सुपुत्र श्रीमती उगमा देवी श्री बाबूलाल जी सुपौत्र स्व. श्रीमती शायरी बाई श्री हिम्मताराम जी सीरवी। मूलनिवासी/बेरा खेड़ा,गांव आगेवा,तहसील जैतारण, ब्यावर ने इंटेलीजेंस ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर राजस्थान में जॉइनिंग की।* अरुण चोयल बचपन से ही पढाई में होशियार रहे,आपने प्रारम्भिक शिक्षा से 12 वीं तक की शिक्षा जैतारण से पूर्ण की। इसके तत्पश्चात स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। स्नातक की शिक्षा के साथ साथ आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कड़ी मेहनत व लगन से करते रहे। ओर ज..
Posted By : 17 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार
*लोकप्रिय कथाव्यास/मधुर भजन गायक बालयोगी*
मध्यप्रदेश/
संक्षिप्त परिचय/:-
*सीरवी समाज के अंदर मौजूद अद्भुत प्रतिभा के धनी कथा वाचक एवं मधुर भजन गायक संत श्री बालयोगी मनोज गुरुजी सीरवी*
*बालयोगी संत श्री मनोज कुमार सीरवी का जन्म मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर तहसील के एक छोटे से ग्राम कुराड़ाखाल में दिनांक 20/04/1994 को माता श्रीमती राधाबाई की कोख से पिता श्री बाबूलाल जी राठौड़ के घर हुआ था,आप बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक है।आप बिना स्कूल गए ही प्रवचन ज्ञान प्राप्त कर तत्पश्चात स्कूल गए और मात्र 6 वर्ष की अवस्था में आपने देश के कई बड़े-बड़े शहरों मैं अपने ओजस्वी वाणी..
Posted By : 14 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*श्री तेजाराम पँवार बने इंडिगो एयरलाइंस के पायलट।*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
हैदराबाद/ सरल स्वभाव,व्यवहार कुशल,धार्मिक,कर्मठ,सामाजिक,शैक्षणिक,मिलनसार,युवाओं में जोश भरने वाले *श्री तेजाराम पँवार उम्र 27 साल सुपुत्र श्री ताराराम जी सुपौत्र स्व.श्री बींज..
Posted By : 15 Sep 2024, दुर्गाराम पँवार
जोधपुर/
*सुश्री निराली चोयल शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विषय में बनी प्रोफेशनल एक्टर*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
"सोचो उस सफर को जाना है जंहा
छूलो आसमां को बनके सितारे वहा,
क्या मुश्किल है दुनिया में उनके लिए
जो मेहनत से करते है हर मुश्किल आसान।"
सफलता का बड़ा मूलमंत्र है , पुरुषार्थ दॄढ इरादा और लगन,ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
संक्षिप्त परिचय/:-
*हंसमुख,व्यवहार कुशल,युवा बालक-बालिकाओं की प्रेरणा,धार्मिक, संस्कृति को बढ़ावा देने वाली, सांस्कृतिक विरासत की माहिर, प्रोफेशनल एक्टर सुश्री निराली चोयल उम..
Posted By : 13 Sep 2024, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
बिलाड़ा/
राज्यवर्धन राठौड़ बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
"सोचो उस सफर को जाना है जंहा
छूलो आसमां को बनके सितारे वहा,
क्या मुश्किल है दुनिया में उनके लिए
जो मेहनत से करते है हर मुश्किल आसान ।"
सफलता का बड़ा मूलमंत्र है , पुरुषार्थ दॄढ इरादा और लगन ,ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
हंसमुख व्यवहार कुशल, युवाओं के प्रेरणा राज्यवर्धन राठौड़ उम्र 20 साल सुपुत्र श्री वीरेन्द्र राठौड़ माता श्रीमती लीला राठौड़ सीरवी मूलनिवासी/गांव बेरा सातमार्गिया मालकोसनी रोड़ बिलाड़ा,तहसील बिलाड़ा जिला ..
Posted By : 13 Sep 2024,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
बेंगलुरु/:-
सुश्री भूमिका बर्फा बनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*सरल स्वभाव की धनी, हंसमुख व्यवहार कुशल, धार्मिक, शैक्षणिक, मिलनसार,युवाओं की प्रेरणा सुश्री भूमिका बर्फा उम्र 24 साल सुपुत्री श्रीमती अंजू देवी श्री सोहनलालजी सुपौत्री श..
Posted By : 11 Sep 2024,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
ब्यावर/रायपुर/कुशालपुरा/
समिति अध्यक्ष श्री पुखराज मुलेवा ने शिक्षा व खाद्य सामग्री में दिए 24000/-रुपये
कुशालपूरा/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय, शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी।
मूलनिवासी/बेरा मुक़ाता,गांव कुशालपुरा,रायपुर,ब्यावर। वर्तमान/अशोका रोड़ ,मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु पांच पांच हजार रुपए प्रतिभाओं के निज..