सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 31 - 45 of 2869 Total 192 pages
Posted By : Manohar Seervi 09 Aug 2022, 00:55:27
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा..
दक्षित चौधरी (सीरवी बर्फा) ने राज्य स्तरीय अंडर 16 वुशु खेल में जीते 3 रजत मेडल
हार्दिक बधाई..🙏🙏
राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में दिनांक 03 अगस्त से 05 अगस्त 2022 तक आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान राज्य स्तरीय वुशु खेलकुद प्रतियोगिता-2022-23 में सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा दक्षित बर्फा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अंडर 16 वर्ग मे तीन रजत पदक जीतकर अपने विद्यालय, परिवार, समाज व जिला जोधपुर का किया नाम रोशन। प्रतियोगिता मे दक्षित बर्फा का रहा दूसरा स्थान।
संक्षिप्त परिचयः-
दक्षित चौधरी सुपुत्र श्री प्रेमसिंह जी सीरवी बर्फा
निवासी 114, विद्यानगर ब..
Posted By : Manohar Seervi 09 Aug 2022, 00:51:52
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के तत्वावधान मे प्रथम प्रदेश स्तरीय सामाजिक कृषक सम्मेलन-सह कार्यशाला ग्राम चालनी मे सम्पन्न
-----------------------------------------------
समाज का कृषक समृद्ध ओर आत्मनिर्भर बने इस हेतू खेती मे आधुनिक तकनीक का प्रयोग करे प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवानजी लछैटा।
-----------------------------------------------
किसान खुद वैज्ञानिक से कम नही कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एस के बड़ोदिया।
-----------------------------------------------
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से आये उन्नतशील कृषको ने अपने अनुभव सम्मेलन मे साझा किये
-----------------------------------------------
चालनी/सरदारपुर/मध्यप्रदेश।
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के तत्वावधान में सिर्वी ..
Posted By : Manohar Seervi 09 Aug 2022, 00:46:46
चैन्नई। सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु के तत्वधान में \" सीरवी स्पोर्ट्स चैन्नई \" द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 07 अगस्त 2022 रैपिड स्पोर्ट्स अकादमी कंदनचावडी स्टेडियम में हुआ समापन।
जिसमें तमिलनाडु प्रांत के 25 एरिया से 144 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 72 टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग की 20 टीमें, पुरुष वर्ग की 12 टीमें, युवा वर्ग की 40 टीमें ने भाग लिया।
ये रहे विजेता
महिला डबल्स बैडमिंटन टुर्नामेंट में टिना काग ओर पूजा काग की जोड़ी ने प्रथम पुरस्कार जीता, ऐश्वर्या परिहार और सपना बर्फा ..
Posted By : Manohar Seervi 03 Aug 2022, 06:45:55
हमारे समाज की प्रतिभा..
श्री नवीन बी. सीरवी को 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा मे 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं
विद्यार्थी परिचयः-
श्री नवीन सीरवी सुपुत्र श्री बसन्त कुमार जी सोलंकी
हाल निवासी- मैसूर, कर्नाटक
मूल निवासी गांव मण्डियां, बेरा सीरवियो का बास पाली।
मैसूर के प्रतिष्ठित हिमालय पोलिमर्स व्यवसायी आदरणीय श्री बसन्त कुमार जी सोलंकी साहब के सुपुत्र, श्री नवीन सीरवी ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर 10वीं CBSE बोर्ड परीक्षा मे श्रेष्ठ अंक हासिल कर घर परिवार एवं समाज का नाम र..
Posted By : 31 Jul 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
कोयम्बटूर/
श्री सीरवी समाज कोयम्बटूर के श्री कानाराम जी गहलोत बने अध्यक्ष।
रविवार 31 जुलाई 2022 को श्री सीरवी समाज कोयम्बटूर की जनरल बोर्ड मीटिंग हुई।इस मीटिंग के पहले माताजी का दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करने के बाद सभी समाज के बंधुओं ने माताजी की आरती गाकर जनरल बोर्ड मीटिंग का शुभारंभ किया।सबसे पहले पूर्व अध्यक्ष श्री अमराराम जी बर्फा द्वारा तीन साल के कार्यकाल में जो कार्य किया उसकी विस्तृत जानकारी समाज के बंधुओं को दी।पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी सभी समाज के बंधुओं का सहयोग, पूर्व कार्यकारिणी,भवन निर्माण कमिटी ओर सहलाकार कमिटी का बहुत सहयोग और साथ रहा,साथ ही ..
Posted By : Manohar Seervi 23 Jul 2022, 04:30:11
सीरवी समाज की मेधावी प्रतिभा को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें
हमारे समाज की प्रतिभा..
श्री पूर्णांकित सीरवी को 10वीं CBSE की परीक्षा मे 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं
🙏🙏
विद्यार्थी परिचयः-
श्री पूर्णांकित सीरवी सुपुत्र श्री किशन लाल जी सीरवी
हाल निवासी- गुड़ा एण्डला, दुर्गा सदन जनता कॉलोनी पाली।
पाली के प्रतिष्ठित मेडिकल व्यवसायी आदरणीय श्री किशनलाल जी सीरवी साहब के सुपुत्र, श्री पूर्णांकित सीरवी ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर 10वीं CBSE परीक्षा मे श्र..
Posted By : 18 Jun 2022, Manohar Seervi 15:05:17
हमारे समाज की प्रतिभा..
सुश्री प्रियंका सीरवी को 12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं
🙏🙏
विद्यार्थी परिचयः-
सुश्री प्रियंका सीरवी सुपुत्री श्री मोहनलाल जी सोलंकी
हाल निवासी- मैसूर, कर्नाटक
मूल निवासी गांव देवरिया, तहसील जैतारण, जिला पाली।
मैसूर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स व्यवसायी आदरणीय श्री मोहनलाल जी सोलंकी साहब के सुपुत्री, सुश्री प्रियंका सीरवी ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर 12वीं बोर्ड परीक्षा मे श्रेष्ठ अंक हासिल कर घर परिवार एवं समाज का नाम..
Posted By : 16 Jun 2022, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*मूलनिवासी/पाली/:-तहसील रायपुर, बेरा करडी,गांव लीलाम्बा।*
समाज का गौरव।
*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा डॉक्टर प्रदीप सीरवी MBBS*
डॉक्टर प्रदीप सीरवीं ने MBBS का कोर्स मई इन्टर्नशिप के मई 2022 में डॉ. एस. एन.मेडिकल कॉलेज जोधपुर राजस्थान से पूर्ण कर 14 जून 2022 को प्रक्टिस लाइसेंस प्राप्त किया।डॉक्टर प्रदीप का जन्म 7 नवंबर 1996 को बेरा कुर्डी ,गांव लीलाम्बा में चोयल परिवार में हुआ। माता का नाम श्रीमती सुंदरी देवी,वे एक कुशल गृहणी है।पिता श्रीमान मांगीलाल जी चोयल वर्तमान में उपप्रधानाचार्य के पद पर जिला शिक्षा विभाग एवम प्रशिक्षण संस्थान ,बगड़ी नगर में कार्यरत हैं।डॉक्टर प्रदीप चोयल ..
Posted By : Manohar Seervi 28 May 2022, 10:47:15
हमारे समाज की प्रतिभा..
श्री चिराग सीरवी को 10वीं बोर्ड की परीक्षा मे 99.84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कर्नाटक राज्य मे द्वितीय स्थान हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं
विद्यार्थी परिचयः-
श्री चिराग सीरवी पुत्र श्री गौतमचन्द जी मुलेवा
निवासी- 22/A, 4th cross शिवाजी रोड़, एन.आर. मोहल्ला मैसूर, कर्नाटक
मूल निवासी- बेरा रामर, गांव देवरिया, तहसील जैतारण, जिला पाली।
मैसूर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स व्यवसायी आदरणीय श्री मांगीलाल जी मुलेवा साहब के सुपौत्र, प्रिय.. श्री चिराग सीरवी ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन कर 10वी..
Posted By : 26 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*श्री सुनीलजी सोलंकी का भव्य स्वागत कोयम्बटूर आगमन पर*
कोयम्बटूर/
समाज गौरव,समाज रत्न (आई ए एस) I.A.S. चयनित (गुजरात केन्डर) आदरणीय श्रीमान सुनील जी सोलंकी सीरवी आगेवा का कोयम्बटूर आगमन हुआ, आपके कोयम्बटूर आगमन पर समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आपका माला और साफा पहनाकर समाज के वरिष्ठ बंधुओं द्वारा उनका स्वागत किया गया, आपके आगमन पर समाज बंधुओं को बहुत खुशी हुई आपसे बहुत स्नेह और प्रेम भाव मिला।
स्वागत के बाद आपने उद्बोधन दिया, उद्बोधन में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताई,अपने उद्बोधन में कहा है कि हमारे दक्षिण भारत मे रह रहे प्रवासी समाज में बहु..
Posted By : 15 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
मध्यप्रदेश/
*आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।*
*अपना रक्तदान कर जीवनदान का महान कार्य निभाया है।*
15 अप्रैल आज मरीज मध्यप्रदेश के जिला सागर तहसील बडा तहसील से मरीज. श्रीमती सरीता जैन जो मध्यप्रदेश निवासी हैं।
इनकी उम्र 45 साल व ब्लड ग्रुप 0पॉजिटिव है।
इनका हार्ट आपरेशन के दौरान रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी, इसकी सुचना गोपुत्र प्रकाश सीरवी को मिली, गोपुत्र प्रकाश सीरवी ने पुरी जानकारी प्राप्त की,श्रीमती सरीता जैन को हार्ट ऑपरेशन करने के दौरान 4 यूनिट की सख्त जरूरत थी, तब गौपुत्र प्रकाश सीर..
Posted By : 15 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*जयपुर/*
*समाज का गौरव*
*श्री रामनारायण जी काग का अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) के पद पर पदोन्नति होने पर हार्दिक बधाई।
श्री रामनारायण जी काग सुपुत्र स्वर्गीय श्री पेमाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव बासनी दधवाडीयान,तहसील रायपुर पाली।
हाल निवास स्थान/17-A श्रीनाथ आवासीय योजना, जोधपुर (राज.) मो.9414525069
श्री रामनारायण जी काग सीरवी साहब का संक्षिप्त परिचय। सरकारी महकमों में सन 1993 से 2022 तक का सफर इस प्रकार रहा ।
श्री रामनारायण जी काग का अप्रैल 2022 महीने में अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति हुई है
(1) श्री रामनारायण जी काग ने (सन 1993 ) में सिविल में डिग..
Posted By : 12 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*पूर्व जिला प्रमुख पाली के श्री प्रेमाराम जी मुळेवा टी10 (टीजीसीए)तमिलनाडु के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत।*
तमिलनाडु/ चेन्नई:- टी 10 ग्रासरूट क्रिकेट एसोसिएशन (टीजीसीए)इंडिया के अध्यक्ष श्री तपन सरकार व सचिव श्री कुणाल ने (टिजीसीए)तमिलनाडु राज्य के अध्यक्ष पद पर *पूर्व जिला प्रमुख पाली के श्री प्रेमाराम जी मुळेवा सीरवी को मनोनीत किया*।
तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष श्री *प्रेमाराम मुळेवा ने बताया कि इस वर्ष 2022 में टीजीसीए इंडिया की ओर से 20th जून से 24th जून 2022 तक (वेन्यू /ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला चंडीगढ़)* में टी10 इंडिया डोमिनेटर कप आयोजित किया जाएगा,इस इंडिया डोमिनेटर में *कुल 6 राज्यो..
Posted By : 11 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*पर्यावरण बचाने का संदेश देती आनोखी शादी, 16 बैलगाड़ियों पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, 10 किलोमीटर तक निकली बारात को देखने के लिए लगा लोगों का जमावड़ा*
जैतारण क्षैत्र के देवरिया गांव के बेरा रामर (रामदेव ढ़ाणी) पर *बैंगलोर मे व्यवसाय करने वाले श्री लक्ष्मणराम जी पंवार* ने अपने बेटे प्रदीप की शादी अनोखे अंदाज में की। श्री लक्ष्मणराम जी ने पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सजे-धजे बैल गाड़ियों पर बारात निकाली। देवरिया गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर चावंडिया कलां तक निकली इस बारात में दुल्हे समेत सभी बराती बैलगाड़ियों में बैठे दिखे।
*बेटे प्रदीप का था आइडिया..*
बैंगलोर में एमकॉम..
Posted By : 10 May 2022, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
मध्यप्रदेश/
*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा*
*शिक्षाविद, सदैव हँसमुख, एक सफल योग शिक्षक,सौम्य स्वभाव,मेहनती,दयालु,मिलनसार, धर्म और अध्यात्म से जुड़ी प्रतिभा सुश्री शीतल परमार (सीरवी)*
किसी ने क्या खूब कहा है-
स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा ...
योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है ...
योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना ...
योग संगीत की तरह है ...
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत ...
जो करेंगे योग, नही छुएंगे उन्हें फिर कोई रोग। ...
नहीं होती है उनको बीमारी, जो योग करने की करते समझदारी ...
योग का नारा है, भविष्य अब हमारा है
इसी जज्बे और आत्मविश्वास ,संघर्ष ,कड़ी मेहनत स..
Result : 31 - 45 of 2869 Total 192 pages