सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 27 Sep 2025,दुर्गाराम पंवार

*श्री हरजीरामजी हांबड़ ने नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा,खेल,चिकित्सा के क्षेत्र में दिए 31000/-रुपये*
भाकरवास/बेंगलुरु/
सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,शिक्षाविद, धार्मिक, सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह,(सुगन्दकट्टे बढ़ेर के पदाधिकारी) का संक्षिप्त परिचय श्री हरजीरामजी हांबड़ सुपुत्र स्वर्गीय श्रीमती दाकू बाई स्वर्गीय श्री रावतराम जी सीरवी।मूलनिवासी: गांव-भाकरवास (बेरा- डाबलो) तहसील- जैतारण,ब्यावर।वर्तमान निवास/प्रतिष्ठान/लक्ष्मी ज्वेलर्स दोडूगोलरेट्टी,बेंगलुरु,कर्नाटक
ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की होनहार 4 होनहार प्रतिभाओं एवम एक परिवार को चिकित्सा के क्षेत्र में कुल 31000 हजार रूपए की राशि घोषणा की।जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं 8000 हजार रूपए दिल्ली IAS तैयारी हेतु हॉस्टल फीस,6500 हजार रुपए अजमेर,बिलाड़ा नर्सिंग हॉस्टल फीस,4500 रुपए जोधपुर सतलाना खेल कोचिंग शिविर बाबत,4000 हजार रूपए रायपूर अकेली स्कूल फीस बाबत।8000 हजार रुपए रायपुर निंबेड़ा कमजोर परिवार को दवाइयां चिकित्सा के रूप में दिए कूल 31हजार रूपए की घोषणा राशि कर सभी के निजी खाते में ऑनलाइन जमा करवाए जो उन बच्चो का भविष्य और एक आगे बढ़ने का अवसर सहयोग प्रदान कर उनका होसला अफजाई भी किया।साथ ही नवरात्रि पर्व पर हरजीराम जी ने नेक काम के साथ साथ बड़ा पुण्य कार्य किया।वर्तमान समय मे जिस तरह से सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाएं शिक्षा के हर क्षेत्र में जो आगे बढ़ रही है वास्तव में काबिले तारीफ है।
अपना समाज शिक्षा में खूब आगे बढ़ रहा है व होनहार प्रतिभाओं पर पूरे समाज को गर्व भी है,श्री हरजीराम जी हांबड साहब ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में समाज की बालक, बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए।
आपकी छात्र हित,शिक्षा,खेल व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार परिवार/अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे।राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार