सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 151 - 165 of 2869   Total 192 pages
Posted By : Manohar Seervi 17 Sep 2020, 04:12:40
पर्यावरण संजीवनी संस्थान के तहत भावी ग्राम का सौन्दर्यकरण होगा ।

जोधपुर बिलाड़ा / राजस्थान में हरियाली क्रांति की बढ़ावा देने वाली पर्यावरण संजीवनी संस्थान का पौधरोपण के साथ भावी ग्राम पंचायत एवं अन्य सरकारी कार्यालय में सौन्दर्यकरण के पोधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुवात भावी ग्राम पंचायत सरपंच सुराराम सीरवी एवं संस्था के सरक्षक कांनाराम पितावत के हाथों से श्री वासुदेव मुनि गोशाला के मुख्य गेट पर लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुवात की सरपंच सुराराम सीरवी ने बताया कि छायादार पोधे के साथ साथ सौन्दर्यकरण वाले पोधे भी लगाए जाने चाहिए
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष गोवि..
Posted By : Manohar Seervi 12 Sep 2020, 00:52:46
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
\\\\\\\'\\\\\\\'बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।

सरल सौम्य स्वभाव, स्पष्ट वक्ता, व्यवहार कुशल, न्यायप्रिय, धार्मिक प्रवृति तथा सबको साथ लेकर चलने की अदभुत क्षमता वाले जुझारू एवं कर्मठ समाजसेवी श्री दुर्गाराम पंवार का जन्म 27 जनवरी ,1978 को राजस्थान में पाली जिले की जैतारण ..
Posted By : Manohar Seervi 06 Sep 2020, 05:22:21
मैसूरू: शिक्षक दिवस पर रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसूरू व तेरापंथ युवक परिषद मैसूरू द्वारा लक्ष्मीपुरम स्थित आचार्य तुलसी डायगोनेस्टिक सेंटर में इस वर्ष का सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन अध्यक्ष देवेन्द्र परिहारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्त की भारी कमी चल रही है, इसी के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन कर 78 युनिट रक्त संग्रह कर शहर के जीवधारा रक्त कोष में जमा कराया गया। हर माह एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की आपूर्ति दोनों संगठनों द्वारा की जा रही है। युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता की काफी कमी है, इसलिए समय- समय पर शिविर का आयोजन क..
Posted By : Manohar Seervi 06 Sep 2020, 05:18:59
मुझे आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा हैं की श्री प्रमोद सीरवी बिलाड़ा द्वारा *BN NEWS हर खबर पर पहली नजर* चेन्नल का संचालन किया जा रहा हैं जिसमे सीरवी समाज सहित अन्य सामजिक कार्यों की न्यूज़, वीडियो न्यूज़ आदि के माध्य से आप तक पहुंचा रहे हैं। अतः आप सभी बंधुओं से निवेदन है की समाज से जुडी कोई भी जानकारी या सीरवी समाज की धार्मिक, सांकृतिक और सामाजिक खबर या प्रोग्रम की फोटो अथवा वीडियो हो तो आप हमे Whatsapp द्वारा प्रेषित करें। उसे हम *BN NEWS हर खबर पर पहली नजर* चेन्नल पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे । धन्यवाद
BN NEWS हर खबर पर नजर
Director - Mr. Pramod Rathore Seervi
सबसे तेज सबसे पहले बड़ी खबरें , कार्यक्रम समा..
Posted By : Manohar Seervi 01 Sep 2020, 15:18:33
अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर पर नई सोच मुहिम संस्थान के सदस्य डॉ. दिनेश सोलंकी और देव सैन ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिवार जन एवं संस्थान के सदस्यों की उपस्थिति में बिलाड़ा नगर स्थित राजकीय श्री आईजी महिला चिकित्सालय के नई सोच उद्यान \"प्रथम\" में हस्तनिर्मित मिट्टी के गणेश का विसर्जन करते हुए अक्षत सोलंकी और डिम्पल सैन द्वारा पौधारोपण किया गया।
वर्तमान में जहाँ आजकल प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों के विसर्जन का प्रचलन है जो कि जल प्रदूषण का मुख्य कारक है, वहीं इसके विकल्प के रूप में मिट्टी के गणेश जी की स्थापना गणेश चतुर्थी पर कर विसर्जन के उपलक्ष्य पर पौ..
Posted By : Govind singh Panwar 23 Aug 2020, 04:41:49
गणेश चतुर्थी विशेष.......

बिलाड़ा के धार्मिक एवं पौराणिक स्थल....

\\\\\\\'बालियावास\\\\\\\' के गजानन मन्दिर का इतिहास...

लेखन व संपादन : श्री मोहनलाल राठौड़ \\\\\\\'उचियार्ड़ा\\\\\\\'
(साहित्यकार व संपादक श्री आईजी केसर ज्योति पत्रिका)
संकलन व प्रस्तुति : पुरुषोत्तम चौहान \\\\\\\'बिलाड़ा\\\\\\\'

बिलाड़ा शहर के दक्षिण की तरफ ही नगर से सटा हुआ \\\\\\\'बालियावास\\\\\\\' नामक एक बेरा है। जिसे आज से करीब 350 वर्ष पूर्व सीरवी बालाजी मुलेवा ने बसाया और अपना कुआं भी खुदवाया था। श्री बालाजी मुलेवा के नाम पर ही इस अरट को \\\\\\\'बालियावास\\\\\\\' कहा जाता है। यहां स्थित गणेश जी की प्रतिमा की कई चमत्कारी बातें आज भी श्रद्ध..
Posted By : 19 Aug 2020, 12:45:09
शेक्षणिक गतिविधियों में पांच साल तक 2.50 लाख रूपये प्रति वर्ष का सहयोग ।

श्री आईमाताजी के अवतरण के 606 वी जयंती महोत्सव भादवा सुदी बीज वि. स् 2077 के पावन अवसर पर विभिन्न शेक्षणिक गतिविधियों के उत्थान में,श्री गोपाराम पंवार व श्रीमती भंवरी देवी ( पत्नी ) द्वारा पांच साल के लिए 2.50 लाख रूपये का प्रति वर्ष हेतु योगदान देने का तय किया है। इसके लिए सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन

जिसमें इस वर्ष 2020 के लिए

1. 111000/- दिल्ली छात्रावास हेतु
2. 11000/- जयपुर छात्रावास हेतु ( 1.00 लाख पूर्व में दिये )
3. 21000/- उदयपुर छात्रावास हेतु
4. 21000/- श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बि..
Posted By : DURGARAM SEERVI 03 Aug 2020, 05:48:16
आर्थिक तंगी से टूटे परिवार के लिए राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने अपने हाथ बढ़ाये

दिनांक 2 अगस्त 2020 रविवार को एक बार फिर से राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने गांव मोड़ी (सतलाना), तहसील -लूणी ,जोधपुर के महेंद्र पुत्र स्व.पेमाराम जी के पुत्र को सहायता प्रदान की । महेन्द्र के पिताजी का 5 साल पहले बीमारी की वजह से निधन हो गया था। और हाल ही में माताजी का भी बीमारी से निधन हो गया । महेंद्र अभी नाबालिग (17वर्ष ) है और उसके चार बहनों की जिम्मेदारी भी उसके नाजुक कंधों पर है । ऐसे में पारिवारिक सदस्यों का लालण पालन करना , बहुत कठिन है।
इसलिए संस्थान के सानिध्य में गांव सतलाना के ग..
Posted By : Manohar Seervi 27 Jul 2020, 12:16:21
बिलाड़ा में इंद्रदेव को खुश करने के लिए कल्पवृक्ष की पूजा अर्चना की

BY - प्रमोद सीरवी बिलाड़ा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलाड़ा में सीरवी सामाज साहित 36 कौम के लोगों ने इंद्रदेव को खुश करने के लिए सभी देवी-देवताओं की पुजा अर्चना करके में आओं में आओं इंद्रदेव के जय कारे लगाते हुए वहाँ पर मंदिर पुजारी ओमाराम जी , मिश्रीलाल जी, वार्ड पंच भंवर लाल जी , पूर्व वार्ड पंच पन्नालाल जी जंजावत ,अर्जुन राठौड़, दिनेश सीरवी ,पवन सीरवी ,देवाराम जी ,जय राम जी जंजावत , रातवत रामजी , गोपाराम जी ,माधु जी आदि ने अच्छी बारिश की कामना करते हुए मन्नत मांगी..
Posted By : Durgaraam panvar 25 Jul 2020, 02:20:17
भारतीय जनता पार्टी पाली के ओबीसी मोर्चा पाली के ज़िला उपाध्यक्ष विजयजी मरूधर कि पार्टी के प्रती अपने वफादारी और कार्यशैली को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पार्टी द्वारा साण्डेराव मण्डल कि कार्यकारिणी कि घोषणा कि गई जिसमें पार्टी के सच्चे सेवक और बहुत ही कम समय में भारतीय जनता पार्टी के केन्दिय नेतृत्व से अपने अच्छे सम्पर्क बनाकर अमिटछाप छोड़ने वाले और पाली के वर्तमान सासंद व पूर्व केन्दिय मंत्री को अपना राजनैतिक गुरू मानने वाले विजयजी मरूधर कि अर्द्धांगिनी श्री मति प्रिया सीरवी मरूधर को पार्टी का मंत्री बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की ..
Posted By : नारायण लाल सैणचा 20 Jun 2020, 15:02:48
मुंबई:-- करंजाडे पेड़ ही जीवन है पेड़ लगाओ देश जगाओ पेड़ सुरक्षीत देश सुरक्षित
मुंबई पनवेल प्रकृति की सुरक्षा ही अपना लक्ष्य सन्था सदस्यों द्वारा बड़ी तीव्र गति से इस बारिश में पौधे लगाकर ग्रीन पनवेल ग्रामीण भाग हरा करने का लक्ष्य पर निरंतर प्रयासरत है , आज सुक्रवार समाजी बन्धुओ ने रेणु माता मन्दिर के आच पास पेड़ पौधे लगाकर एक शानदार प्रेरणादायी पहल एकल से समूह और समूह से सामूहिक प्रयास किया व आगे भी करते रहेगे समाज के सभी सदस्यो का सहयोग रहा सिरवी समाज सेवा संस्था करंजाडे संगठन के सभी सदस्यों दुव्यारा पहली बारीस में पेड़ लगाने का कार्य करते हुये सामाजिक बन्धु दु्व्..
Posted By : Durgaraam panvar 17 Jun 2020, 10:46:22
देसूरी / दिनांक 17 जून 2020 को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने देसूरी के श्री नेनाराम पुत्र श्री डूंगाराम जी चोयल को समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम सोलंकी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी परमार, प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप गहलोत बाली आबकारी निरिक्षक (C I ) श्रीमान घीसाराम जी मूलेवा ,दानवीर भामाशाह श्री हिम्मतमल हांम्बड व श्री आईजी प्रसार मंत्री श्री खेता महाराज ,बाली के हाथो 42154/रूपये का आर्थिक सहयोग देकर देसूरी क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा ।
श्री नेनाराम पुत्र श्री डूंगाराम जी चोयल बेरा वेरावतो वाला देसूरी लगभग तीन वर्ष पूर्व ट्रेक्टर ट्राली पर चार..
Posted By : Durgaram panvar17 Jun 2020, 10:42:21
बैगलोर, गौसैवा, रक्त सेवा क्षेत्र मे कार्य कर रही संस्था रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसुर-बैंगलोर, कर्नाटक गौपुत्र प्रकाश राठौड़ ने अपनी मृत्यु के बाद अपने शरीर को दान करने का फॉर्म भर दिया। संस्था के संस्थापक गौपुत्र ने कहा कि मरने के बाद तो वैसै भी शरीर को जला दिया या भूमि मे दफना दिया जाता है, क्यों ना हम इसे जलाने कि बजाये हम अपने शरीर को दान कर पुण्य कमाये ताकि हमारा शरीर किसी और के जीवन में खुशिया भर दे। नेत्र,किडनी सहित जो भी अंग किसी भी जरूरतमंद को देकर बाकी शरीर किसी भी मेडिकल कॉलेज में उपयोग में लिया जाए।
गौपुत्र ने कहा की उनकी संस्था द्वारा बहुत ही समाजिक कार्य..
Posted By : Manohar Seervi 04 Jun 2020, 07:00:46
पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के चाणोद गाँव में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे हवलदार रामलाल सीरवी का ग्रामीणों और परिवार के अन्य सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। कोरोना के चलते सम्मान समारोह आयोजित नही किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार चाणोद पहुंचे हवलदार रामलाल सीरवी का परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने फूलों की माला पहनाई और जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच परिवार के अन्य सदस्यों ने भारत माता, जय हिंद और वन्दे मातरम के जयकारे लगाए। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आस-पड़ोस के लोग भी स्वागत करने के लिए और हवलदार रामलाल सीरवी से मिलने व देखने के लिए अ..
Posted By : Seervi 13 May 2020, 12:27:41
हमारे समाज के शिक्षित, अनुभवी, सत्य-निष्ठा, ईमानदार तथा ऐतिहासिक क्रांतिकारी समाज सुधारक, कर्मठ किसान नेता, समाज रत्न, प्रखर वक्ता, यथार्थपरक, आत्मबोधक, दृढ संकल्पवान, कर्मठ कर्तव्यपरायण, सामाजिक हित चिंतनकर्ता, नारी शिक्षा के हिमायती, आध्यात्मक, दिव्य शिक्षा ज्योत एवं सह्रदयशील सर्व हिताय न्यायसंगत दूरगामी सोच के व्यक्तित्व के धनी युग पुरुष “स्व.श्री मास्टर किशनलाल जी चांदावत” मू.नि. पोलियावास, बिलाड़ा की 32 वीं पुण्य तिथि पर अमर आत्मा को “सीरवी समाज डॉट कॉम” परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

समाज रतन युग पुरुष स्व. मास्ट..

Result : 151 - 165 of 2869   Total 192 pages