सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 151 - 165 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Posted Byदिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 09 Feb 2016
मडीपाक्कम (चेन्नई) में आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को !

चेन्नई। नंगनल्लुर म़डीपाक्कम के सीरवी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में आई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को शुभ मुहूर्त में आईपंथ के धर्मगुरु दीवान साहब माधोसिंह, श्री पुनाबाबा तथा अन्य संतवृंदों के सान्निध्य में होने जा रही है। मंदिर में आईमाता की मूर्ति के साथ पाट स्थापना, अखंड ज्योति की स्थापना एवं गणेशजी, रामदरबार, शिवदरबार, हनुमानजी, राधाकृष्णजी, गौरा भैरूजी, शीतलामाताजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री एस रवि गुरुक्कल एवं उनके सहयोगी विप्रगणों की उपस्थि..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 08 Feb 2016, 15:11:35
मैसूर। कर्नाटक सीरवी समाज हल्दकेरी मैसूर द्वारा माँ जगदम्बा का 29वाँ धार्मिक महोत्सव सवंत 2062 माघ शुक्ला 2 बीज बुधवार दिनांक 10 फरवरी.2016 को आयोजित होगा ।
कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के सचिव देवाराम सेपटा ने जानकारी में बताया की दि 10 फरवरी 2016 प्रातः 9.30 बजे से धार्मिक उत्सव की बोलियाँ आईमाताजी प्रागण में रखी गई हैं। इससे पहले 9 फरवरी को समाज भवन में रात्रि 9 बजे से सत्संग,रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा जिसमें संत रामदाजी (सूरदासजी) पीपाड़ द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर समस्त नगर प्रान्त के स्वजातीय बंधुओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक इस शुभ अवसर पर आप सभी सपरिवार,मेहमानो स..
Posted By : Posted मनोहर राठौड़ मैसूर on 08 Feb 2016, 13:41:49
मैसूर।  सीरवी समाज के आर एस रोड़ मैसूर द्वारा माँ जगदम्बा का 29वाँ धार्मिक महोत्सव सवंत 2062 माघ शुक्ला 2 बीज बुधवार दिनांक 10 फरवरी.2016 को आयोजित होगा ।
सीरवी समाज के आर एस रोड़ मैसूर के अध्यकध  मोटाराम सोलंकी ने जानकारी में बताया की दि 10 फरवरी 2016 प्रातः 9.30 बजे से धार्मिक उत्सव की बोलियाँ आईमाताजी प्रागण में रखी गई हैं। इससे पहले 9 फरवरी को समाज भवन में रात्रि 9 बजे से सत्संग,रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा जिसमें संत बंशीदासजी एण्ड पार्टी,असरलाई (राज.) के द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। वः हाल ही सम्पन्न हुए आईजी कप विजेता व् उपविजेता के खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा । समय दोपहर 1..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 08 Feb 2016,
सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट की और से बलेपेट स्थित आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ 12 फरवरी 2016 को !

बैंगलोर- सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट की और से बलेपेट स्थित आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 फरवरी 2016 को बुल टेम्पल रोड़ स्थित मराठा हॉस्टल में समारोह आयोजित किया जाएगा। सचिव नारायणलाल लचेटा ने जानकारी में बताया की समारोह में समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी के सान्निध्य में कई कार्यक्रम होंगे। प्रातः आईमाता की विशेष पूजा अर्चना होगी। पुरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा। इससे पहले 11 फरवरी को समाज भवन में रात्रि 9 बजे से भजन कीर्तन ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 02 Feb 2016,
बैंगलोर मे अखिल भारतीय सीरवी समाज का बालीबॉल मैच का महाकुंभ 27 व 28 फरवरी 2016 को आयोजन होने जा रहा है जिसमे पुरे देश से सीरवी समाज कि लगभग 22 टीमे भाग लेगी, जिसमे सुरत, पुना, हैदराबाद, चेन्नई, बैगलोर, मुँबई व नवी मुँबई से बालीबॉल की टीमें भाग लेने आएगी।
जीतने वाली टीम को आईजी कप व ईनाम राशि दिया जायेगा
आयोजन को लेकर कार्यकारिणी दिन रात इस आयोजन को सफल बनाने मे लगी हुई ह। सभी मैच दिन व रात मे भी खेले जायेंगे।।
-प्रकाश के गेहलोत, बैंगलोर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2016, 07:04:31
श्री सीरवी समाज ट्रस्ट विलीवाक्कम चेन्नई की नई कार्यकारिणी
नई कार्यकारणी
1. अध्यक्ष ¬_ बाबुलालजी परिहार – मेसिया
2. उपाध्यक्ष _ मोहनलालजी गहलोत - धुलकोट
3. सचिव _ हनुमानरामजी पंवार - राजादण्ड
4. सहसचिव _ जयपालजी राठोड़ – लिलाम्बा
5. कोषाध्यक्ष _ उर्जारामजी काग – लिलाम्बा
6. सहकोषाध्यक्ष _ पांचाराम पंवार - निम्बेड़ा
सलाकार - सदस्य
1. विल्लिवाकम _ गोपारामजी हाम्बड़ – खेडा मोमावास
2. सिड्कोनगर_ ओगड़रामजी सेपटा - देवरिया
3. लक्ष्मीपुरम _ बाबुलालजी सिन्दड़ा – सांडीया
4. लक्ष्मीपुरम _ हिमतारामजी पंवार – खेडा मामावास
5. कोलाथुर _ मंगारामजी सेपटा – मेसिया ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 30 Jan 2016,
श्री आईमाताजी की अखंड ज्योत लाने के लिए आली (म.प्र.) से समाज बंधुओ का समूह नारलाई रवाना।
आली(म.प्र.)। शुक्रवार दिनांक 29-01-2016 का दिन क्षत्रिय सीरवी समाज आली के लिए अत्यंत हर्ष एवं उल्लास का दिन रहा। शुक्रवार को ग्राम आली से 30 समाज बंधुओं का समूह नारलाई धाम राजस्थान के लिए रवाना हुआ। ये सभी बंधु नारलाई से श्री आईमाताजी की ज्योत लेकर पैदल यात्रा करके वापस ग्राम आली तक आएंगे। शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी ग्राम वासी ने एकत्रित होकर, गाजे बाजे के साथ पुरे समूह को रवाना किया। सीरवी समाज सकल पंच गांव आली, ऊँकार जी मुलेवा क्षत्रिय सीरवी समाज अध्यक्ष आली, चैनालालजी गहलोत सीरवी समाज तहसील उ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Jan 2016, 10:07:42
पाली - सीरवी समाज के शिक्षाविद श्री खीवारामजी काग निवासी जाडन प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा के शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाओ की जिले मे शानदार उपलब्धियो के लिए आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर पाली ने सम्मानित किया है ।इससे पहले श्री चौधरी माध्यमिक विद्यालय धाकड़ी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार समन्द को भी अपनी सेवाएं देकर प्रगति के पथ पर लाए है श्री खीवारामजी को मां आईजी का आशीर्वाद मिलता रहे ओर उतरोतर आगे भी सम्मानित होते रहे एेसी आशाओ के साथ सम्पूर्ण सीरवी समाज मे खुशी की लहर है।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Jan 2016, 10:05:58
सीरवी समाज छात्रावास परगना समिति मारवाड़ जक्शन के अध्यक्ष एवं समाज सेवी श्री रामलालजी मोतीलालजी सैणचा रामपुरा गाधीधाम एव समाज सेवी दानदाता नेमारामजी त्रिलोकरामजी चौधरी गजनीपुरा ने सयुक्त रुप से आर्थिक सहयोग प्रदान कर गजनीपुरा निवासी शारीरिक रुप से विकलाग वनाराम सुजारामजी सीरवी को टीवीएस सुपर एक्शलभेट कर उसे व्यावसायिक क्षेत्र मे आत्म निर्भर बनाने हेतु सयुक्त प्रयास कर सराहनीय कार्य किया है। जिससे वह आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन कर सके गौरतलब है कि पूर्व मे भी समाज सेवी दानदाता रामलालजी मोतीलालजी सैणचा ने समाज के शारीरिक रुप से अक्षम छात्र प्रकाश दरगारामजी ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Jan 2016, 12:56:27
जैतारण मे सम्पन्न हुए छठे राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह मे दीवान साहब तथा आईजी साहब श्री पुखराजजी सीरवी व श्री पीपी चौधरी के आथित्य मे भामाशाह दुर्गाप्रसादजी के यहाँ पिपलिया कला के श्री कालुरामजी को नया सम्पादक का ताज सौपा गया ।
सभी ने सीरवी सन्देश को नई तरोताजगी के साथ कार्य करने की कामना की समाज मे पत्रिका के प्रति फैले व्यापक असंतोष को जितना हो सके जल्दी कम करने की कोशिश करें ऐसी आशा सभी ने व्यक्त की..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Jan 2016, 10:35:12
सेवा समर्पण और प्रतिबद्धता का नाम "डॉ एम एल काग सर करही" जिनकी प्रेरणा से कोदलाखेड़ी में नुक्ते में पहली बार मावा निषेध कर लापसी बनाई गई। गाँव के सभी पंचो और ग्रामवासियो का भरपूर सहयोग इस कदम को उठाने में प्राप्त हुआ। इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए डॉ एम एल काग सर योगगुरु ने सीरवी नवजागरण ग्रुप का गठन कर डाला: जिसके सदस्य गाँव गाँव जाकर खरगोन- देवास क्षेत्र में समाज के लोगो को नुक्ते में लापसी के लिए प्रेरित करेगे इसी कड़ी में कल रात को सीरवी नव जागरण ग्रुप के सभी सदस्य मोहन जी कोटवाल पिप्लीया खुर्द वालो के यहा बैठने के लिए गये ।।
आदरणीय डॉ एम एल काग साहब राधेस्याम जी अमलाथा ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 19 Jan 2016, 23:38:15
श्री सीरवी स्पोटर्स कल्ब मैसूर द्वारा श्री आईजी क्रिकेट कप - 2016 का भव्य आयोजन 31.01.2016 को

श्री आईजी  क्रिकेट कप - 2016 का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन के अव्सर पर समस्त सीरवी समाज सादर आमंत्रित है। 

आदरणीय स्नेहीजन, सादर जय आईजी री,
आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि सीरवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सानिध्य में सीरवी स्पोटर्स कल्ब,मैसूर दुवारा आईपंथ के धर्मगुरु पर्म पूजनीय दीवान श्री माध्व सिहंजी के 73वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री आईजी क्रिकेट कप - 2016 का आयोजन  दिनांक 31.01.2016 से 07.02.2016 तक जे. के. ग्राउंड, मैसूर में किया जा रहा है।  इस टूर्नामेंट में मैसूर, मण्डिया,चामर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Jan 2016, 15:44:09
जय श्री आईजी,
14.01.2016 को जयपुर
बैठक मे उपस्थित मुख्य गणमान्य अतिथि-श्री पी पी
चौधरी जी(सांसद- पाली,अध्यक्ष-
अ.भा.सी. महासभा),श्री पुखराज जी सीरवी(पूर्व
आई.जी.पी),श्री पेमाराम जी(जिला प्रमुख-
पाली),श्री केसाराम जी (विधायक-मारवाड़)
,श्री मल्लाराम जी(पूर्व प्रधान- जैतारण),श्री भंवर जी चौधरी(महा सचिव-अ.भा.सी.महासभा),श्री
नंन्दाराम जी(अध्यक्ष-बिलाडा परगना व
समाजसेवी),श्री दुर्गा प्रसाद जी(समाजसेवी व
भामाशाह),श्री बाबू लाल जी(उपाध्यक्ष-जवाली
विद्यापीठ).श्री हजारीमल जी( विधि
अधिकारी अजमेर)व समाज के अन्य गणमान्य बंधु.
बैठक में सभी के द्धारा जयपुर मे छात्रावास हेतु सहमति..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Jan 2016, 15:22:45
डोंबिवली सीरवी समाज की तरफ से अखील भारतीय सीरवी वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे पुरे देश की सीरवी समाज की लगभग 28 टीमो ने भाग लिया
डोंबिवली सीरवी समाज के द्वारा शानदार टूर्नामेंट का आयोजन वह व्यवस्था काबिले तारीफ
डोम्बीवली सीरवी समाज के अध्यक्ष श्री ताराचन्दजी हाम्बर सचिव पुखराजजी व समस्त कार्यकारणी कमेटी सहित डोम्बीवली के सभी खिलाडियो का धन्यवाद
सभी वॉलीबाल टीमो व खिलाडियो का शानदार प्रदर्शन काबिले तारिफ रहा
इस शानदार मौके पर महाराष्ट सरकार के केबिनेट मन्त्री श्री एकनाथजी शिन्दे साहब
सार्वजनिक निर्माण व बान्धकाम मन्त्री व पालक मन्त्री मन..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Jan 2016, 15:18:55
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा द्वारा संचालित “शिक्षा सहायता कोष” जिसके माध्यम से सीरवी समाज के निर्धन असहाय शिक्षार्थियों की शिक्षा हेतु सहायता की जाती है, विगत 10 जनवरी 2016 को परगना मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान समाज के भामाशाह द्वारा समाज के निर्धन असहाय शिक्षार्थियों की शिक्षा हेतु सहायता राशि प्राप्त हुई, परगना मंडल के सक्रिय सदस्यों के एक पेनल के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच हो जाने के बाद परगना मंडल के निर्णयानुसार निम्न माध्यम तय किये गए.
कक्षा - उच्च प्राथमिक स्तर तक - शिक्षा सहायता राशि 3100 रु
कक्षा - माध्यमिक ..
Result : 151 - 165 of 2067   Total 138 pages