सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 151 - 165 of 2095   Total 140 pages
Posted By : Posted By युवा रोहित कुमार on 19 May 2016, 11:53:42
उज्जैन (म.प्र.) 19 मई गुरुवार को पंडीत हरीनारायणजी शाशत्री के सानिध्य मैं अनन्त कोटी भक्तो की आस्था का केन्द्र सीरवी समाज की शान श्री योगमाया नवदुर्गा मंदिर मैं विगत 17 मई से चल रहै है पंचकुणात्मक सतचंडी महायज्ञ के आज तीसरे दिन वरिष्ठ भामाशाह डायलाणा ट्रस्ट प्रमुख दिव्या साल्ट प्रा.ली. के आदरणीय श्री रामलालजी सेंणचा गांधीधाम वाले पहुचे इस अवसर पर ट्रस्ट व पधाधिकारीयो की और से स्वागत किया गया...सीरवी युवा परिषद के प्रांतिय कोषाअध्यक्ष गिरधारीलालजी हाम्मड बदनावर ने बताया की आज सुबह के नाश्ते के लाभार्थी श्री आईमाताजी बडेर बडनगर है व आज के भोजन प्रसादी के लाभार्थी सीरवी ..
Posted By : Posted By दौलाराम चौधरी उदयपुर on 16 May 2016, 06:35:25
सीरवी समाज के शिक्षा के विचारक सदस्यों के सिरवी होस्टल उदयपुर मंच पर आदरणीय सीरवी समाजी विचारक सदस्यों का स्मार्ट सिटी, झिलो की नगरी व शैक्षिक शहर उदयपुर और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की नगरी से सीरवी दौलाराम सोलंकी का आप सभी को हार्दिक नमस्कार
भाईयो इस विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मे समाज के छात्रावास हेतु 3 बीघा जमीन क्रय कर समाज के नाम रजिस्टृड करवा दिया गया है । छात्रावास भवन निर्माण हेतु भामाशाहो द्वारा 34 कमरो की घोषणा भी हो गई ।
दोस्तो भवन निर्माण का काम शीघ्र शुरु करने , शिक्षा पर विचार एवं चर्चा हेतु दिनांक 27 मई को सुबह 10 बजे कलम्बोली नवी मुम्बई मे मिटिग रखी गई ..
Posted By : Posted By madan singh choudhary from jaipur at 5.30 pm
Today rain with wind start at 5 pm today & still it is continue up to 5.30 pm. Temperature got down...
Posted By : Posted By जितेंद्र सिंह राठौड़ बिलाङाon 03 May 2016, 12
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के तत्वाधान मैं संचालित निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु गठित शिक्षा सहायता कोष समिति द्वारा बिलाडा परगना क्षेत्र के 13 गाँवो के इस शिक्षा सत्र 2015 – 2016 के समस्त आवेदित निर्धन असहाय एवं निशक्त छात्र छात्राओं के सर्वे का कार्य पूरा कर जरुरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेंक चेक के द्वारा छात्रवृति राशि प्रदान की गयी, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष देवी सिंह भींवराज एवं सिक्षा सहायता कोष समिति के प्रभारी चन्द्र सिंह राठोड ने बताया की इस शिक्षा सत्र मैं अब तक कुल 40 परिवारों के 70 विद्यार्थियों का सर्वे किय..
Posted By : Posted By चुतरारामजी आगलेचा सियाट चन्नपटना
गांव सियाट वाया सोजत रोड आगलेचो का बास में हमारे सीरवी आगलेचा परिवार के ईस्ट देव श्री भेरूजी के मंदिर क़ी प्राण प्रतिष्ठा हे । तारीख 28,4,2016 को 4.30 बजे सामको माताजी की बेल एवम् धर्म गुरु दीवान साहब श्री माधव सिंगजी का बधावा हे ।तथा कलस यात्रा हे । तारीख 29,4,2016 को श्री भेरूजी क़ी प्राण प्रतिष्ठा हे ।साथमे माताजी एवम् गनेशजी की मूर्ति की स्थापना रखी गयी हे । 29,4,2016 को 11,30 बजे सुबह महा प्रसादी बेरा नोकड़ा पर रखी गयी हे । आप सभी सादर आमन्त्रित हे ।आगलेचा परिवार आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हे । जय भेरूजी री सा ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Apr 2016, 09:33:31
ग्राम- सिवई (जिला-बड़वानी) म.प्र में सिर्वी समाज की 104 वर्षीय
श्रीमती दाकुबाई देवड़ा का स्वर्गवास दिनांक 14 अप्रैल 2016 (दुर्गाष्टमी) गुरुवार के दिन प्रातः हो गया। अंतिम संस्कार इसी दिन नर्मदा किनारे कपिलेश्वर घाट पर किया गया।स्वर्गीय श्री ओंकारजी देवड़ा की
धर्मपत्नि श्रीमती दाकुबाई संयुक्त देवड़ा परिवार की वरिष्ठतम सदस्य
होकर श्री मालुजी देवड़ा की माताजी एवं डाइट-बड़वानी में
कार्यरत कनिष्ठ व्याख्याता श्री हीरालाल देवड़ा की दादीमाँ थी।
ये अपने पिछे चार पीढ़ियों के कुल 32 सदस्यों का भरापूरा परिवार
छोड़ कर गयी है। स्वयं निरक्षर होते हुए भी इन्होंने हमेशा शिक्षा को
अ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 10 Apr 2016, 15:08:21
मैसूरु के केआरएस रोड स्थित सीरवी समाज के बढेर प्रागण में प्रवासी महिलाओं ने अखण्ड सुहाग, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना के लिए
शनिवार को महिलाओं ने ईसर-गणगौर माता की पूजा की । पूजा के बाद प्रतिमाओं के विर्सजन के साथ ही गणगौर महोत्सव संपन्न हुआ। पारंपरिक अनुपम संस्कृति की छठा बिखेरता हुआ 18 दिवसीय लोक पर्व गणगौर अखण्ड सुहाग खुशहाली एवं समूद्धि की कामना के लिए शनिवार को पूजा एवं विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकत्रित हो कर सामूहिक रूप से श्रद्धा एवं भाव से सभी वैवाहिक रस्मों को निभाते हुए पूजन के बाद विसर्जन किया। महिलाएं..
Posted By : Posted By जितेन्द्रसिह राठौड़ बिलाड़ा on 09 Apr 20
दिव्यांग विमला सीरवी (प्रिया) को कल चेत्र मॉस की बीज पर सीरवी समाज के राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष श्री धन्ना राम लालावत परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष श्री नंदा राम मुलेवा एवं समस्त पंचो के सानिध्य मैं बढेर चौक बिलाडा पर सीरवी समाज हेदराबाद की तरफ से प्रायोजित एक ट्राई मोटर साइकिल (TVS Super Excel Heavy Duty) उज्जवल भविष्य की सुभ कामनाओं सहित चेत्र माह बीज विक्रम संवत 2073 वार शनिवार दिनांक 9 अप्रैल 2016 को प्रदान की गयी.
सत्यम शिवम् सुन्दरम - विचारको के व्हाट्स अप्प मंच से उत्पन्न "निर्धन असहाय निशक्त सहायता कोष" से प्रेरित होकर सीरवी समाज हेदराबाद व्हाट्स अप्प मंच के एडमिन श्री किशन सिंह रा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Apr 2016, 12:21:01
भक्त प्रहलाद के वंशज राजा विलोचन की दस रानियों में से नौ रानियां यहां पवित्र बाणगंगा स्थल पर सती हुई थी। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष यहां मेला भरता है। हजारों श्रद्धालु बाणगंगा में डूबकी लगाते है। गंगा मैया मन्दिर में पूजा-अर्चना कर नौ सतियों के पवित्र स्थल की परिक्रमा करते है।
मेले का मुख्य आकर्षण बिलाड़ा कस्बे एवं खारिया मीठापुर की प्रसिद्ध गेर नर्तक दल रहते है जो रंग-बिरंगे परिधानों में नाचते हुए बिलाड़ा बडेर से बाणगंगा स्थल तक पहुंचते है। इसके साथ ही मेला परवान चढ़ता है।
मेले में लकड़ी से बने सामानों की हाट लगती है। किसान खेती के उपकरणों की खरीदारी करते है। महि..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Mar 2016, 16:11:17
शहर के केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के बढेर चौक में आईजी गैर मण्डल की और से बुधवार को होलिका दहन किया गया। पंडित गोविंद गोपाल त्रिपाठी द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। गैर मण्डल के सदस्यों ने देर रात तक फागुनी रंग में रंगे रहे। फागुनी गीतों एवं गैर नृत्य से केआरएस रोड़ में राजस्थानी संस्कृति रंग में रंगा नजर आया। सुबह 9 बजे माताजी बढेर चौक में ढूंढन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसमें समाज के अनेक बच्चों का सामूहिक ढूंढ़न किया गया।  इस अवसर पर कन्नड साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. राजाना बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ राजाना ने समाज द्वारा किये गए कार्यकर्म ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Mar 2016, 16:37:18
अखिल भारतीय सिर्वी समाज ट्रस्ट उज्जैन द्वारा सिह्सत महापर्व को लेकर दिनाक 20.03.16 को श्री नव दुर्गा योगमाया मंदिर उज्जैन में बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ आईजी की आरती गा कर बैठक का सुभारम्भ किया गया। बैठक की अध्यक्षता धार जिला अध्यक्ष वरिष्ट समाज सेवी श्री बाबुलालजी चोधरी धुलेट ने की। बैठक में उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष शंकरलालजी पड़ियार, सचिव पेमाजी चोयल पेटलावद ,भेरुलालजी कोटवाल चालनी, नारायणजी पंवार गुमानपुरा ,नारायणजी काग इंदोर,नारायणजी भायल धुलेट,कानाजी जमादारी रतनपुरा,नंदाजी वकील सहाब गुमानपुरा,मांगीलालजी हामड कन्जरोटा ,हेमाजी चोयल कन्जरोटा,डा.दिनेशजी स..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Mar 2016, 07:23:28
सीरवी समाज दोरनडी द्वारा आई माताजी राज्यकिए माध्यमिक विद्यालय दोरनडी का उदघाटन 22/04/2016 को श्री अभय राम परिहार कि अध्यक्ष ता मे किया जाएगा मुख्यअतिथि परम पूज्य दिवान साहब श्री माधोसिहजी , सांसद श्री पी पी चौधरी, संगीता आगरि, जिला प्रमुख पेमाराम जी मुख्यअतिथि का स्वागत किया जाएगा ओर प्रगतिशील युवा सेवा संस्थान दोरनडीके अध्यक्ष श्री नरेश जी परिहार कोषाध्यक्ष, श्री प्रकाश जी परिहार सचिव,श्री नारायण लाल जी गहलोत ,श्री मंगलाराम परिहार..
Posted By : Posted By D R choudhary on 01 Mar 2016, 16:20:58
बजट सत्र के दौरान आज दिनांक 01.03.2016 को पाली सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण मामले में प्रश्न उठाया, अपने प्रश्न में सांसद ने बताया कि आज का युग मोबाईल क्रांति का युग है, ऐसे में हम समय की बचत हेतु अपने संदेश मोबाईल पर एसएमएस, व्हाट्सएप, ई-मैसेज आदि के माध्यम से भेजते हैं। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोग इन्टरनेट सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। वे अपना संदेश मोबाईल के माध्यम से एसएमएस, व्हाट्सएप, ई-मैसेज आदि के द्वारा भेजते हैं। यहां तक कि सरकारी सूचनाएं व जानकारियां जैसे मौसम विभाग व विभाग आदि की ग्रामीण क्षेत्रों में ..
Posted By : Posted By न्यूज़ श्री आईजी प्रकाश निमाज on 01 Mar 201
ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एग्जामिनेशन एंट्रेंस में डॉक्टर प्रेम मनोहर सीरवी { पंवार } गांव - पालासनी का पीजी में चयनित हुए हैं , आपको बीते वर्ष से कड़ी मेहनत कर रहे थे , आपको ऑल इंडिया में अच्छी [३७७७ ] रैंक प्राप्त कर अपने माँ बाप व् अपनी सीरवी समाज का नाम रौशन किया हैं , आप अभी देवली कल्लां में कार्यरत हैं , वही स्टेट रैंक २२९ रैंक प्राप्त की हैं , इस अवसर पर इनके गांव व् दोस्तों में हर्ष का माहौल हैं , आपने फोन पर बताया की यह सब माँ श्री आईजी की कृपा , माता पिता का आशीर्वाद व् उनकी धर्म पत्नी डॉ , कंचन के सहयोग से प्रेरणा से संभव हुआ हैं , वही आपने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासि..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 29 Feb 2016, 14:55:35
सीरवी समाज द्वारा संचालित पाली जिले का उदयमान शैक्षिक संस्थान,श्री आईजी विद्यापीठ जवाली(पाली) के श्री आईजी गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल में निर्मित हॉल व् कमरों का उदघाटन उन भामाशाहों द्वारा किया गया जिन्होंने इनके निर्माण में धन राशि दी।
समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमान पुनाराम जी मुलेवा व् श्रीमान पुनाराम जी सोलंकी की अध्यक्षता ,पाली के सांसद महोदय माननीय श्रीमान पी,पी.चौधरी साहब ,विशिष्ट अतिथि में सभी उदघाटन कर्ता,रानी प्रधान साहिबा श्रीमती नवरतन चौधरी,रानी के नगरपालिका के चेयरमैन श्रीमान घीसाराम जी चौधरी एवं गणमान्य नागरिको के सानिध्य में हुआ।
सभी महँगे ..
Result : 151 - 165 of 2095   Total 140 pages