सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 151 - 165 of 2944 Total 197 pages
Posted By : 27 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*समाज की होनहार प्रतिभा विमला बर्फा शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक, लोकनृत्य, रंगोली ,पेंटिंग में भी मास्टर।*
बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*परिचय*
बहुमुखी प्रतिभा की धनी, धीर स्वभाव, मृदुभाषी,दूरद्रष्टा, पेंटिंग की मास्टर,जुनून, दृढ़ इच्छाशक्ति, युवापीढ़ी की रोलमॉडल जिनके संघर्षशील जीवन से..
Posted By : 27 Nov 2021 दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*मध्यप्रदेश/संकट काल में भी गरीबों के बीच खुशी पाने का बहाना ढूंढ ही लिया।शिवानी चोयल और अमन राठौर सीरवी ने*
घर पर कोई उत्सव नहीं घर की खुशियां और उमंग भी खोज ली दीनदयाल रसोई केन्द्र बडवानी मे गरीबों के बीच।कोरोना जैसे इस संकट काल में भी शिवानी ने खुशी पाने का बहाना ढूंढ ही लिया बड़वानी जिले की बालिकाओं , युवाओं की यूथ चैंपियन, जिले की ब्रांड एंबेसडर शिवानी चोयल और पति अमन ने शादी की खुशियां भी गरीबों के बीच मनाई ,आज 26 नवंबर को 1 वर्ष पूर्ण होने पर परिणय सूत्र में बंधे दंपति ने गरीबों को भोजन कराकर, गरीब बच्चों के बीच फल,कपडे वितरित कर, आत्म संतुष्टि के साथ खुशी की अनुभूति..
Posted By : 24 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*सीरवी समाज के प्रथम (आर ए एस) अधिकारी का जीवन परिचय।*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
\'\'बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
सरल स्वभाव, व्यवहार कुशल, न्यायप्रिय, ईमानदार, समाज सेवी,समाज रत्न,सबको साथ लेकर चलने वाले जुझारू एवं कर्मठ, मिलनसार पूर्व उपखंड अधिकारी, तहसीलदार रह चुके है। आदरणीय श्रीमान ..
Posted By : 24 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
*पाली*
*सोजत सिटी / ग्राम बोयल*
*सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा नीतिज्ञा परिहार का 2021 में सिविल JEN (जेन)के पद पर चयन हुआ।*
*संक्षिप्त परिचय*
नीतिज्ञा सुपुत्री श्री सोहनलाल जी माता श्रीमती मंजू परिहार (सीरवी) ग्राम बोयल तहसील सोजत सिटी जिला पाली (राज.)
नीतिज्ञा परिहार बचपन से होशियार थी इसने 2010 में राजस्थान बोर्ड से 10 विं की परीक्षा 72% उत्तीर्ण की।उसके पश्चात 2012 CBSE बोर्ड से सीनियर की। *2016 में 78% ऑनर्स के साथ सिविल में बी टेक की डिग्री की अध्ययन के साथ ये नीतिज्ञा परिहार ने तीन बार जिमास्टिक में राज्य स्तरीय लेवल की खिलाड़ी भी रह चुकी है।*
हाल ही में *2021 सिविल JEN के पद पर चयन हुआ..
Posted By : 22 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।
रायपुर/कुशालपुरा:- श्री आईजी सीरवी समाज शिक्षा समिति कुशालपुरा परगना समिति रायपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह परम पूज्य माननीय धर्मगुरु दीवान साहब के सानिध्य में 5 सितंबर 2021 को संपन्न हुआ l सर्वप्रथम धर्मगुरु दीवान साहब का स्वागत स्थानीय ग्राम के कोटवाल जमादारी , शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री गौतम जी ,संरक्षक श्री नारायण लाल जी ,सह सचिव श्री अशोक जी सचिव श्री मदनलाल जी द्वारा साफा माला स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया l
शिक्षक दिवस के अवसर पर परगना समिति के समाज के सभी शिक्षकों का श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया एवं 50 प्रतिभाओं को सिल्वर मेड..
Posted By : 22 Nov 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।
*जैतारण पाली*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा
*अभिनव सीरवी ने जापानी कम्पनी का बिजनेस एनालिस्ट बन, किया सीरवी समाज का नाम रौशन*
विख्यात जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी इडोम इनोवेशन द्वारा अभिनव सीरवी का स्थाई चयन, \"बिजनेस एनालिस्ट\" के पद पर 42 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर, अगस्त 2021 में किया है ।
*अभिनव सीरवी, मूलतः गांव-कारोलिया, तहसील -जैतारण, जिला -पाली, के निवासी है।*
अभिनव ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर के सैंट एंसल्म स्कूल से पूर्ण की,एवं बिट्स पिलानी राजस्थान से एफिलेटेड तोलानी मैरिटाइम इंस्टीट्यूट पुणे से (Marine Engineering)मरीन इंजीनियरिंग में(B.Tech) बी. टेक किया।
अभिनव द्वारा मरीन इंज..
Posted By : 21 Nov 2021, Govind Singh पंवार 12:05:23
प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन
सीरवी समाज परगना समिति जैतारण एवं सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण द्वारा आयोजित 22वा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन आज रविवार दिनांक 21 नवंबर 2021 को पंवार परिवार बेरा रामर देवरिया के श्री पूना राम श्री मोहनलाल श्री रमेश कुमार श्री ललित श्री हितेश पंवार परिवार के पावन सौजन्य से सम्पन्न हुआ जो पावन सानिध्य धर्मगुरु दीवान साहब मुख्य अथिति श्री कानारामजी चोयल निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धर्मेंद्र सीरवी , श्री सुनील सोलंकी, डॉ प्रकाश जी काग, डॉ नवीन जी सीरवी, डॉ रमेश जी सीरव..
Posted By : 20 Nov 2021, प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्
*पाली /सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा बिटियाँ भावना सुपुत्री श्री आशाराम जी सीरवी( चौधरी) मरुधर में बिजौवा तहसील राणी पाली का( आर ए एस) प्री R.A.S.Pre में उत्तीर्ण एवं आगे मेन परीक्षा में भी इसी प्रकार आप सफल होने की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं*🙏 *इसी तरह बढ़ते रहो सफलता की ओर आगे*
*हर मंजिल को तुम आसानी से पार करो*,
*हमारी दुवाएं भी सदा संग रहेंगी तुम्हारे बिटियाँ।।🌹🇮🇳 (आर ए ए एस प्री)उत्तीर्ण करने पर*
*आपको चेतबंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/ वह सम्पूर्ण सीरवी समाज की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई वह शुभकामनाएं।*..
Posted By : Omprakash Panwar Jodhpur 02.11.2021
मेरे प्यारे भाईयों एवं बहनों
सादर जय श्री आईमाताजी की।
सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट की और से आप सभी का हार्दिक स्वागत एंव अभिनंदन है। सर्वप्रथम आप सभी सीरवी भाईयों और बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए माँ लक्ष्मी एवं भगवान गणपति से प्राथना करते हैं कि ज्योति पर्व दीपावली आपके जीवन में आनन्द एवं मंगल के अगणित दीप जलाता रहे। देवी लक्ष्मी एवं भगवान श्री गणेश जी कृपा से आपका घर रिद्धि-सिद्धि एवं धन-धान्य से परिपूर्ण एवं आपका जीवन खुशहाल रहे। अंधेरे के अन्त और उजाले के आगाज का प्रतीक यह त्योहर आपके जीवन और हमारे सीरवी समाज को रौशन करे, यही हमारी मंगल कामन..
Posted By : Om Prakash Panwar 29.10.2021
शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र मे “श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति” का अनुकरणीय सामाजिक योगदान
मानव सेवा परमो धर्म
----------------------------
शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य परिस्थितिवश जरुरतमंदो की मानवीय सहातार्थ के क्रम में सेवाओं हेतु श्री रामलाल जी सेणचा साहब, गांधीधाम व श्री बाबुलाल जी चोयल साहब, धाकड़ी के संरक्षण मे स्थापित “श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति” द्वारा समाज के भामाशाहगणों के सस्नेह योगदान से संकलित राशि के माध्यम से समिति की स्थापना से आज दिनांक 29-10-2021 तक शिक्षा एवमं चिकित्सा क्षेत्र मे जरुरतमन्द कुल 165 स्वजातिय बन्धुओं / परिवारों तथा प्रतिभाव..
Posted By : ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर 16.10.2021
जोधपुर/ कल दिनांक 15.10.2021 को नवचयनित IAS डॉ. प्रकाश सीरवी के मामाजी- डॉ. आशाराम चौधरी सोलंकी साहब द्वारा जोधपुर के कृष्णा नगर स्थित अपने निजी अस्पताल (श्री आईजी हॉस्पिटल एण्ड एक्टिव हेल्थ सेंटर) पर नवचयनित यशस्वी प्रतिभा डॉ. प्रकाश सीरवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह मे आदरणीय श्री गोपीलाल जी चांदावत (सेवानिवृत CMHO साहब) ने नवचयनित IAS डॉ. प्रकाश सीरवी को साफा पहनाकर, श्री भुराराम जी परिहार ने माल्यार्पण कर व डॉ. आशाराम जी के जवाईं साहब श्री प्रेमसिंह भायल S.E. (अधीक्षण अभियन्ता) महोदय ने नारियल प्रदान कर तथा उपस्थित सोलंकी परिवार की महिलाओं बहनो द्वारा डॉ. प्र..
Posted By : श्री आईजी प्रकाश ,seervi samaj.com
आज जैतारण शहर में चेन्नई प्रवासी रतनलाल जी चोयल ग्राम देवरिया के नवीन गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सीरवी समाज के धर्मगुरु श्रद्धेय माधवसिंह जी दीवान साहब का सानिध्य प्राप्त हुआ।आदरणीय दीवान साहब का पारम्परिक गैर नृत्य द्वारा स्वागत किया गया व श्री आई माताजी की बैल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..! जैतारण विधायक व जैतारण शहर वाशियों से फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया , इस अवसर श्री आईजी प्रकाश ने दिनभर पूरा लाइव कवरेज किया।
इस शानदार व्यवस्थित कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मेघाराम जी सोलंकी,पूर्व प्रधान मलाराम जी सीरवी,नगर पालिका अध्यक्ष रामस्वरूप ज..
Posted By : Omprakash Panwar Jodhpur 09.10.2021
श्रीमान् उमाराम जी सानपुरा CCF साहब का सेवानिवृति के उपलक्ष पर “सीरवी समाज जोधपुर” ने किया बहुमान
सानपुरा साहब ने सेवानिवृति के शुभ अवसर को सादगी से मनाते हुए जोधपुर मे निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर निर्माण हेतु की एक कमरे की घोषणा।
सादा जीवन एवं उच्च विचारों व संस्कारों की साकार मूरत.. आदरणीय श्रीमान् उमाराम जी सानपुरा साहब हाल ही मे दिनांक 30.09.2021 को सफलतम राजकीय सेवाओं के साथ “CCF” (मुख्य वन संरक्षक) के पद से जयपुर से सेवानिवृत होने के बाद जयपुर से अपने पैतृक गांव- खेड़ा देवगढ़, पोस्ट नीमाज, तहसील जैतारण, जिला पाली पधारे व गांववासियों द्वारा तहेदिल ..
Posted By : 02 Oct 2021, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
#सीरवी बने सयुक्त विधि सलाहकार##
श्री हजारी राम जी सीरवी वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में आपका पदस्थापन, संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर किया गया
पदोन्नति पूर्व आपका पदस्थापन, अजमेर विकास प्राधिकरण में निदेशक विधि, के पद पर था ।
पूर्व में आप नगर निगम अजमेर में ,उप विधि परामर्शी के पद पर पद स्थापित रहे।
अभी संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर पदोन्नति उपरांत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में आपका पदस्थापन, संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर किया गया
आप श्रीमान पुखराज सीरवी (पूर्व अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग, पूर्व आई जी राजस्थान पुलिस) के ..
Posted By : गोविन्द पंवार 30 Sep 2021, 03:53:47
बिलाड़ा :- सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा की कार्यकारिणी ने सीरवी समाज के हाल ही में आई ए एस में चयनित तीनो प्रतिभागियों और प्रतिभाओं का आम सम्मान और बहुमान किया यह समाज की परिपाठी अनुरूप बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है
भारतीय सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 के पूर्णत: परिणाम में क्रमश 246 वी , 343 वी एवं 378 वी रैंक के साथ चयन पर, समस्त सीरवी समाज की तरफ से हार्दिक बधाई ..
##श्री सुनील सीरवी आगेवा, जैतारण
##श्री प्रदीप जी पंवार बिलाड़ा जोधपुर
##डॉ. प्रकाश चौधरी ग्राम निपल पाली
उक्त बहुमान में बिलाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्री रूपसिंह परिहार सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति अध्यक्ष श्..
Result : 151 - 165 of 2944 Total 197 pages