सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 17 Jun 2025, 07:59:47गोविंद सिंह

सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ।
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम सीरवी वॉलीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज स्थानीय श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा में हुवा, संगठन अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण में परगना क्षेत्र से पधारे समस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ओर महंगे अतिथियों की उपस्थिति में, प्रीमियर लीग का ध्वज पहनाकर आयोजन की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपना भाग्य आजमाया, प्रीमियर लीग में राजश्री पेट्रो सर्विसेज, नंदी इंटरप्राइजेज, एस. आर. राठौड़ प्रोपर्टीज, जय माताजी इलेक्ट्रॉनिक्स सैमसंग शो रूम, रोहिताश्व क्लब, रेडीसन पॉवर सॉल्यूशन, स्टाइल इन मेन्स वियर एव सीरवी एंटर प्राइजेज ने ऑक्शन में 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया जिनके 2 ग्रुप में शीर्ष टीमो के मध्य महामुकाबला होगा, सचिव चेनाराम पालावत ने बताया टूर्नामेंट में कुल 96 खिलाड़ी भाग लेंगे, कार्यक्रम में पूर्व जिला खेल अधिकारी अग्राराम चौधरी ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने ओर अनुशासन को प्राथमिकता देने की बात कही, कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धन्नाराम राठौड़ ओर मनीष मुलेवा ने किया, खेल प्रभारी श्री प्रेमसिंह बर्फ़ा ने बताया कि उद्घाटन मैच जय माता जी इलेक्ट्रॉनिक तथा सीरवी एंटर प्राईजेज के मध्य खेला गया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोविंद सिंह द्वारा सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद्द किशनाराम परिहार, समाज सेवी मोहनलाल सीरवी, दलपत सिंह हांबड, प्रांतीय अध्यक्ष धन्नाराम लालावत, कोटवाल प्रेमसिंह हांबड, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोहर सिंह हाम्बड़ , कॉपरेटिव उपाध्यक्ष कमला देवी, वार्ड पार्षद दुर्गादेवी, दीपिका सीरवी, पिचीयाक सरपंच माधुराम सीरवी, पार्षद यादव सिंह, पार्षद हरजी राम जी, लुंबाराम सीरवी , डॉ दिनेश सोलंकी, हीरालाल चोयल, भावी सरपंच सुराराम सीरवी, पार्षद कल्याण सिंह, नशा मुक्ति समन्वयक गोपाराम पंवार सहित समस्त फ्रेंचाइजी ऑनर एव सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहे !