सीरवी समाज - मुख्य समाचार
सामाजिकता के अनूठे कदम ... दिव्यांग विमला को ट्राई मोटर साइकिल प्रदान
Posted By : Posted By जितेन्द्रसिह राठौड़ बिलाड़ा on 09 Apr 20
दिव्यांग विमला सीरवी (प्रिया) को कल चेत्र मॉस की बीज पर सीरवी समाज के राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष श्री धन्ना राम लालावत परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष श्री नंदा राम मुलेवा एवं समस्त पंचो के सानिध्य मैं बढेर चौक बिलाडा पर सीरवी समाज हेदराबाद की तरफ से प्रायोजित एक ट्राई मोटर साइकिल (TVS Super Excel Heavy Duty) उज्जवल भविष्य की सुभ कामनाओं सहित चेत्र माह बीज विक्रम संवत 2073 वार शनिवार दिनांक 9 अप्रैल 2016 को प्रदान की गयी.
सत्यम शिवम् सुन्दरम - विचारको के व्हाट्स अप्प मंच से उत्पन्न "निर्धन असहाय निशक्त सहायता कोष" से प्रेरित होकर सीरवी समाज हेदराबाद व्हाट्स अप्प मंच के एडमिन श्री किशन सिंह राठोड एवं सदस्य श्री बाबू लाल मुलेवा श्री जगदीश काग श्री नेनाराम श्री भंवरलाल इत्यादि ने दोनों पांवो से दिव्यांग सुश्री विमला सीरवी (प्रिया / विमला काग) की स्कूली शिक्षा को सुचारू रखने के लिए अपने बेरे से कस्बे तक की पांच किलोमीटर की दूरी तय करने की असमर्थता और निर्भरता से निजात दिलाने की पहल के रूप मैं एक ट्राई मोटर साइकिल प्रदान करने का बीड़ा उठाया .... इस हेतु रविवार 20 मार्च को श्री आईजी गौशाला हेदराबाद मैं श्री जगदीश काग द्वारा होली मिलन समारोह मैं इस बाबत रुपरेखा प्रस्तुत करने पर तमाम उपस्थित सामाजिक सदस्यों ने अपनी अपनी तरफ से सहयोग राशि इकट्ठी की, एवं इस राशि से श्री किशन सिंह राठोड ने बिलाडा से गाडी खरीद कर दिव्यांग हेतु तीन पहियों की निर्मित करवा कर सुपुर्द की...
सत्यम शिवम् सुन्दरम – जिस प्रकार नाम से ही स्पस्ट होता है सीरवी समाज के देश भर मैं दूर दराज के स्थानों पर अपने व्यावसायिक और सर्विस के कार्यो से निवास करने वाले सीरवी सामाजिक विचारक सदस्यों के इस व्हाट्स अप्प ग्रुप के माध्यम से सामाजिकता की अनूठी पहल विकसित हुई है..
लगभग एक साल पहले कुछ सीरवी सामजिक विचारक सदस्यों ने एक ऐसे मंच की परिकल्पना की थी जहा दूरिय मायने नहीं रखे और सामजिक विचारो पर चर्चा की जाए. इसी प्रयास से निर्मित हुए “सत्यम शिवम् सुन्दरम” व्हाट्स अप्प मंच के द्वारा सामाजिकता के अनूठे आयाम विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हुई,
सत्यम शिवम् सुन्दरम - सीरवी समाज हेदराबाद
नगर पालिका बिलाडा के वार्ड नंबर 5 मैं स्थित पिच्छोवाला बेरे के निवासी स्व श्री भेराराम जी सीरवी की दोहिति सुश्री विमला सीरवी (प्रिया) जो की जिज्ञासु और होनहार है लेकिन दोनों पांवो से दिव्यांग है, स्व भेराराम जी ने ग्राम पाटवा के श्री प्रेम कुमार से अपनी लड़की स्व. मैना देवी का विवाह किया था, स्व मैना देवी ने संतान के रूप मैं विमला को जन्म दिया और कुछ समय बाद उनका देहांत हो गया, जन्म से ही रीड की हड्डी की समस्या से विमला के दोनों पांवो पर खड़े होने की काबिलियत नहीं थी, अपनी लड़की स्व मैना देवी के देहांत के बाद श्री प्रेम कुमार ने अपने भावी जीवन को सामजिक रीती रिवाज से अन्यंत्र विवाह कर सुचारू करने की प्रक्रिया अपनाई और विमला को स्व भेरा राम जी ने अपने पास रखना उचित समझा, विमला की शारीरिक स्थिति को देख कर स्व श्री भेरा राम जी ने नारायण सेवा संस्थान की मदद से विमला का ऑपरेशन भी करवाया किन्तु स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ गयी, एक दुखद दुर्घटना मैं श्री भेरा राम जी की आकस्मिक मृत्यु के बाद घर मैं विमला और उसकी नानी के सिवा और कोई नहीं रहा, नानी ने भी विमला की भावनाओं को समझते हुए पास ही स्थिति जी जी आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा की ढाणी मैं दाखिला करवाया, नाना श्री स्व भेरा राम जी का अपनी दिव्यांग दोहिति पर विशेष लगाव था, विमला ने बताया की उसके नाना स्व श्री भेरा राम जी अगर होते तो आज उसको अपनी पढ़ाई के लिए यह समस्या नहीं होती .. अपने अश्रुपूरित वक्तव्य मैं अपनी सम्वेदना प्रकट की ... विमला ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई सुचारू रूप से करने की ठानी. किन्तु नानी की यही समस्या थी की विमला को कक्षा 9 के लिए इतनी दूर स्कूल लाने ले जाने की समस्या का अंत कैसे हो, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा द्वारा संचालित शिक्षा सहायता कोष के सर्वे के दौरान प्रिया / विमला की स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई ... इस बाबत प्रिया / विमला की शिक्षा का खर्च शिक्षा सहायता कोष के माध्यम से वहन करना तय हुआ,
सोशल मीडिया व्हाट्स अप्प ग्रुप सत्यम शिवम् सुन्दरम जो की सीरवी समाज के दूर दराज के इलाको मैं बसे सीरवी सामजिक सदस्यों का वैचारिक मंच है के सदस्य श्री बाबू लाल जी मुलेवा श्री किशन सिंह राठोड श्री जगदीश जी ने ग्रुप मैं आये सन्देश से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र के व्हाट्स अप्प मंच “सीरवी समाज हेदराबाद” मैं इस प्रयोजन को पूर्ण करने की ठानी.
आगे की पढ़ाई हेतु लगभग 5 किलोमीटर दूर बिलाडा ग्राम मैं पढने आने जाने के लिए एक प्रयोजन मानकर श्री बाबू लाल जी मुलेवा श्री किशन सिंह राठोड श्री जगदीश जी काग के प्रयासों से एक ट्राई मोटर साइकिल प्रदान करने का प्रयोजन प्रारम्भ हुआ ... इसी कड़ी मैं विगत रविवार 20 मार्च 2016 को हेदराबाद मैं श्री आईजी गौशाला मैं श्री जगदीश जी काग द्वारा इस प्रयोजन को पूर्ण करने हेतु सीरवी समाज हेदराबाद व्हाट्स अप्प ग्रुप के सभी सदस्यों के लिए आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम मैं सामाजिक भाइयो के द्वारा इस हेतु कोष इकठ्ठा किया गया ... दिनांक 9 अप्रैल 2016 को सीरवी समाज के राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष श्री धन्ना राम लालावत परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष श्री नंदा राम मुलेवा एवं समस्त पंचो के सानिध्य मैं बढेर चौक बिलाडा दिव्यांग विमला को ट्राई मोटर साइकिल प्रदान की गई
... सामाजिकता के भामासाहो को कोटि कोटि नमन
समाचार भेजा श्री जितेन्द्रसिह राठौड़ बिलाड़ा