सीरवी समाज - मुख्य समाचार
उदयपुर छात्रावास प्रयोजन मिटिंग स्थगन अब 11 जून को बिबवेवाङी पुना मे होगी
Posted By : Posted By दौलाराम सीरवी उदयपुर on 24 May 2016, 02:04:21
सिरवी शिक्षण संस्था के सभी सदस्यो को सुचित किया जाता है कि दिनांक 27.05.2016 , शुक्रवार को आम सभा .कलम्बोली पनवेल बडेर मे रखी गयी थी, को स्थगित किया जाकर अब दिनांक 11.6.2016 कौ सुबह 10.30 बजे, बिबवेवाडी बडेर पुना मे रखी गई है
भाईयो आम सभा स्थगित करने का मुख्य कारण दिनांक 25 मई से 8 जुन के बिच जवाली विद्यापीठ, किशनपुरा व डायलाना के के प्रोग्राम की वजह से अधिकतर संस्था सदस्यो के मारवाड मे रहने के कारण, बहुत से संस्था सदस्यो व भाईयो के आग्रह पर संस्था हित मे कार्यकारिणी पदाधिकारियो द्धारा यह निर्णय लेना पडा ।
भाईयो इस निर्णय से समाज के किसी भी बन्धु को कोई परेशानी या असुविधा हुई हो तो संस्था के पदाधिकारी खेद प्रकट करते है ।
दोस्तो संस्था के किसी भी निर्णय मे समाज हित सर्वोपरी होता है । धन्यवाद
सचिव
दौलाराम सोलंकी, उदयपुर
मोबाईल न. 09460082959