सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सियाट में सीरवी आगलेचा परिवार के ईस्ट देव श्री भेरूजी के मंदिर क़ी प्राण प्रतिष्ठा कल से
Posted By : Posted By चुतरारामजी आगलेचा सियाट चन्नपटना

गांव सियाट वाया सोजत रोड आगलेचो का बास में हमारे सीरवी आगलेचा परिवार के ईस्ट देव श्री भेरूजी के मंदिर क़ी प्राण प्रतिष्ठा हे । तारीख 28,4,2016 को 4.30 बजे सामको माताजी की बेल एवम् धर्म गुरु दीवान साहब श्री माधव सिंगजी का बधावा हे ।तथा कलस यात्रा हे । तारीख 29,4,2016 को श्री भेरूजी क़ी प्राण प्रतिष्ठा हे ।साथमे माताजी एवम् गनेशजी की मूर्ति की स्थापना रखी गयी हे । 29,4,2016 को 11,30 बजे सुबह महा प्रसादी बेरा नोकड़ा पर रखी गयी हे । आप सभी सादर आमन्त्रित हे ।आगलेचा परिवार आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हे । जय भेरूजी री सा ।