सीरवी समाज - मुख्य समाचार
केआरएस रोड़ सीरवी समाज बढेर चौक में होली महोत्सव समारोह हर्षोल्लास से संम्पन्न हुआ!
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Mar 2016, 16:11:17
शहर के केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के बढेर चौक में आईजी गैर मण्डल की और से बुधवार को होलिका दहन किया गया। पंडित गोविंद गोपाल त्रिपाठी द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। गैर मण्डल के सदस्यों ने देर रात तक फागुनी रंग में रंगे रहे। फागुनी गीतों एवं गैर नृत्य से केआरएस रोड़ में राजस्थानी संस्कृति रंग में रंगा नजर आया। सुबह 9 बजे माताजी बढेर चौक में ढूंढन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसमें समाज के अनेक बच्चों का सामूहिक ढूंढ़न किया गया। इस अवसर पर कन्नड साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. राजाना बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ राजाना ने समाज द्वारा किये गए कार्यकर्म की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए सराहना की। कार्यक्रम में, ट्रस्ट के संस्थापक सुराराम सोलंकी,सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी, सचिव सुभाष काग, रूपाराम राठौड़, युवा पत्रकार नरेंद्र राठौड़, महिला मण्डल अध्यक्ष पुष्पा सोलंकी, सचिव शीला सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। गैर मण्डल के अध्यक्ष मोहन लाल सोलंकी ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। मंच का संचालन तुलसाराम गहलोत ने किया।
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़