सीरवी समाज - मुख्य समाचार
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा द्वारा संचालित शिक्षा सहायता कोष के द्वारा सहयोग जारी
Posted By : Posted By जितेंद्र सिंह राठौड़ बिलाङाon 03 May 2016, 12
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के तत्वाधान मैं संचालित निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु गठित शिक्षा सहायता कोष समिति द्वारा बिलाडा परगना क्षेत्र के 13 गाँवो के इस शिक्षा सत्र 2015 – 2016 के समस्त आवेदित निर्धन असहाय एवं निशक्त छात्र छात्राओं के सर्वे का कार्य पूरा कर जरुरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेंक चेक के द्वारा छात्रवृति राशि प्रदान की गयी, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष देवी सिंह भींवराज एवं सिक्षा सहायता कोष समिति के प्रभारी चन्द्र सिंह राठोड ने बताया की इस शिक्षा सत्र मैं अब तक कुल 40 परिवारों के 70 विद्यार्थियों का सर्वे किया गया जिन्हें प्रथम चरण मैं 6 विद्यार्थियों को 21,700 रु, द्वितीय चरण मैं 17,500 रु , तृतीय चरण मैं 8 विद्यार्थियों को 51,800 रु की आर्थिक सहायता छात्रवृति के रूप मैं प्रदान की गयी , इस प्रकार तीनो चरण मैं कुल 91,000 रु की कुल छात्रवृति प्रदान की गयी
अध्यक्ष महोदय एवं समिति प्रभारी ने प्रथम वर्ष मैं सफल क्रियांवृति के लिए साथी टीम एवं शिक्षा के महत्व समझने वाले समस्त भामासाहो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा साथ ही छात्रवृत्ति प्राप्त समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु सुभ कामनाये प्रदान की,
चेक वितरण कार्यक्रम मैं महेंद्र राठोड, तरुण मुलेवा, जितेन्द्र सिंह, धर्माराम झंझावत, सुरेन्द्र काग, रोहित काग, धन्ना राम, जीतू राठोड, जगदीश बर्फा, लिखमाराम गहलोत, गोविन्द पंवार, गोपाल, विक्रम, माधव, आदि सदस्य उपस्थित थे,
आखातीज पर सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा की नयी पहल
परगना मंडल ने नयी पहल की शुरुआत करते हुए बताया की इस आखातीज पर जिस घर या परिवार मैं वैवाहिक आयोजन होता है वह परिवार वर्ष मैं एक छात्र के लिए सहयोग राशि देने या एक छात्र की वर्ष भर की छात्रवृति प्रदान करने का जिम्मा लेगा, टीम ने अपने प्रयासों से 20 परिवारों से आर्थिक मदद प्राप्त कर अपने कोष को सिंचित किया, समिति ने इस प्रकार लोगो मैं समाज हित की भावना जाग्रत कर शिक्षा के महत्व को गति प्रदान की धन्यवाद
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा द्वारा संचालित शिक्षा सहायता कोष के द्वारा आज सुश्री कविता राठोड और सुश्री सुमन देवी को अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा को सुचारू रखने हेतु 10,100/- रुपीये की शिक्षा सहायता राशि के चेक भेंट किये गए....
10,100/- रु सुश्री कविता राठोड , CLAT एवं स्नातक स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति
10,100/- रु श्री सुमन देवी , स्नातक स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति