सीरवी समाज - मुख्य समाचार

केआरएस रोड़ सीरवी समाज बढेर चौक में गणगौर पर हुआ गैर नृत्य
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 10 Apr 2016, 15:08:21
मैसूरु के केआरएस रोड स्थित सीरवी समाज के बढेर प्रागण में प्रवासी महिलाओं ने अखण्ड सुहाग, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना के लिए शनिवार को महिलाओं ने ईसर-गणगौर माता की पूजा की । पूजा के बाद प्रतिमाओं के विर्सजन के साथ ही गणगौर महोत्सव संपन्न हुआ। पारंपरिक अनुपम संस्कृति की छठा बिखेरता हुआ 18 दिवसीय लोक पर्व गणगौर अखण्ड सुहाग खुशहाली एवं समूद्धि की कामना के लिए शनिवार को पूजा एवं विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकत्रित हो कर सामूहिक रूप से श्रद्धा एवं भाव से सभी वैवाहिक रस्मों को निभाते हुए पूजन के बाद विसर्जन किया। महिलाएं सर पर जल से भरे कलशों को फूल पती सजा कर लाई और जल एवं पुष्पों से ईसर गणगोर का पूजन कर विधिवत विसर्जन किया। सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ने जानकारी में बताया कि चैत्र शुक्ल तीज के अवसर पर सीरवी समाज, केआरएस रोड बडेेर प्रांगण में गणगौर बीज के उपलक्ष में पारंपरिक गैर नृत्य का आयोजन किया गया । इसमें गैर मंडली ने अपने नृत्य से प्रवासियों का मन मोह लिया। इस मौके पर आयोजित होली स्नेह मिलन में सभी ने बधाइयां दी  । कार्यक्रम में  गैर मण्डल के अध्यक्ष मोहन लाल सोलंकी , पुजारी भींजा राम मुलेवा , नरेन्द्र राठौड़, महिला मंडल की सचिव शोभा सोलंकी सहित समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़