सीरवी समाज - मुख्य समाचार
दिनांक 27 मई को सुबह 10 बजे कलम्बोली नवी मुम्बई मे उदयपुर छात्रावास हेतु मिटिग रखी गई है ,
Posted By : Posted By दौलाराम चौधरी उदयपुर on 16 May 2016, 06:35:25
सीरवी समाज के शिक्षा के विचारक सदस्यों के सिरवी होस्टल उदयपुर मंच पर आदरणीय सीरवी समाजी विचारक सदस्यों का स्मार्ट सिटी, झिलो की नगरी व शैक्षिक शहर उदयपुर और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की नगरी से सीरवी दौलाराम सोलंकी का आप सभी को हार्दिक नमस्कार
भाईयो इस विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मे समाज के छात्रावास हेतु 3 बीघा जमीन क्रय कर समाज के नाम रजिस्टृड करवा दिया गया है । छात्रावास भवन निर्माण हेतु भामाशाहो द्वारा 34 कमरो की घोषणा भी हो गई ।
दोस्तो भवन निर्माण का काम शीघ्र शुरु करने , शिक्षा पर विचार एवं चर्चा हेतु दिनांक 27 मई को सुबह 10 बजे कलम्बोली नवी मुम्बई मे मिटिग रखी गई है , आप सभी शिक्षा प्रेमी भाईयो से निवेदन है कि ईसमे अधिक दे अधिक साथियो के साथ पधारकर शिक्षा मे अपना सहयोग व समर्थन देकर शिक्षित समाज मे जरुर भागीदार बने ।जय श्री आई माताजी री सा
धन्यवाद