सीरवी समाज - मुख्य समाचार

104 वर्षीय दाकुबाई देवङा का दुर्गाष्टमी को निधन हो गया
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Apr 2016, 09:33:31

ग्राम- सिवई (जिला-बड़वानी) म.प्र में सिर्वी समाज की 104 वर्षीय
श्रीमती दाकुबाई देवड़ा का स्वर्गवास दिनांक 14 अप्रैल 2016 (दुर्गाष्टमी) गुरुवार के दिन प्रातः हो गया। अंतिम संस्कार इसी दिन नर्मदा किनारे कपिलेश्वर घाट पर किया गया।स्वर्गीय श्री ओंकारजी देवड़ा की
धर्मपत्नि श्रीमती दाकुबाई संयुक्त देवड़ा परिवार की वरिष्ठतम सदस्य
होकर श्री मालुजी देवड़ा की माताजी एवं डाइट-बड़वानी में
कार्यरत कनिष्ठ व्याख्याता श्री हीरालाल देवड़ा की दादीमाँ थी।
ये अपने पिछे चार पीढ़ियों के कुल 32 सदस्यों का भरापूरा परिवार
छोड़ कर गयी है। स्वयं निरक्षर होते हुए भी इन्होंने हमेशा शिक्षा को
अपनाने की प्रेरणा दी जिसके फलस्वरूप इनके परिवार के
अधिकांश सदस्य आज उच्च शिक्षित होकर शासकीय एवं निजी क्षेत्र में सेवारत है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करें........!!!

समाचार भेजा --
इंजीनियर अशोक राठौर
श्री आईजी हास्पिटल अंजड

ॐ शांति