सीरवी समाज - मुख्य समाचार
सीरवी छात्र रमेश ने बनाई इमरजेन्सी एलईडी लाईट मिलेगा पुरुस्कार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 May 2016, 05:28:11
खारिया मिठापुर निवासी रमेश सीरवी पुत्र श्री मंगलाराम सीरवी बेरा भाम्बिया वाला ने सरकार के बिजली बचाओ अभियान को साकार रुप देते हुए बिजली बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर ऑटोमेटिक लाइट, नाइट ऑटोमैटिक इमरजेन्सी एल ई डी लाइट बनाई है। छात्र रमेश सीरवी ने सोलार प्लेट व फोटो डायोड का उपयोग करते हुए तीन प्रकार के ऑटोमैटिक नाइट लाइट व इमरजेनसी एलईडी लाइट का निर्माण किया है। तीनों ऑटोमैटिक नाइट लाइट के विद्युत परिपथ अलग अलग है मगर तीनों का काम एक ही है प्रकाश आयत होते ही बल्ब बन्द हो जाता है तथा अन्धेरा होते ही बल्ब चालु हो जाता है रोड़ लाइट मे भी यह उपयोग हेतु सुविधाजनक साबित हुआ है छात्र रमेश सीरवी दो स्वीचों के माध्यम से बल्ब को जोड़कर विशेष प्रकार का परिपथ विद्युत का तैयार किया है जिसमे एक स्वीच बन्द किया जा सकता है ओर दूसरे से चालु किया जा सकता है इसका उपयोग घर मे सीढियों पर लगने वाले बल्ब मे अधिक किया जा सकता है इस छात्र ने बताया है कि जी डी मेमोरियल कॉलेज जोधपुर कुड़ी भगतासनी मे पढता है वह सीरवी समाज छात्रावास जोधपुर मे रहता है । इसी रमेश सीरवी ने पूर्व मे बिजली बचाओ सबको पढाओ कार्यक्रम के तहत बिजली बचाने हेतु डी सी पंखे का निर्माण किया तथा अपने कृषि फार्म के पास रामदेवजी मन्दिर पर सोलार पैनल लगाया जो आज तक चर्चित व मशहूर रहा है तथा पूर्व मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने खूब सराहना कर पुरुस्कृत किया था पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ इस छात्र को शीघ्र ही पुरुस्कृत करेगे तथा प्रदेश सरकार भी पुरुस्कार देने के साथ ही इस छात्र की तकनीक को प्रदर्शनी मे पेश करेगी । साभार दैनिक नवज्योति