सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 16 - 30 of 2116   Total 142 pages
Posted By : 25 Nov 2024, दुर्गाराम पँवार
अटबड़ा/सिंगर महेंद्र सिंह चोयल सुपुत्र स्वगीर्य चन्द्र सिंह जी सीरवी।
आपके पिताश्री हिन्दी लैक्चर व ( अपने सीरवी समाज का इतिहास व आई माता जी के इतिहास कि पुस्तकें निकाली ओर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित)सीरवी समाज के रत्न।
मूलनिवासी/ अटबड़ा,तहसील - सोजत सिटी,जिला - पाली।

मोबाइल नंबर - 9414960244
कार्य-- सिंगर ,लेखक,मंच संचालन, कथा,एक्टिंग,हाई- फाई डिजे सांउड सिस्टम।

उद्देश्य- आई पंथ का प्रचार‌ प्रसार व आई माता की जीवनी बताना।

सबसे पहले आई माता की आरती विडियो सीडी आपने निकाली और आईजी के नये डिजे सोंग सौशल मीडिया पर लाना आपका उद्देश्य रहा।

आपका भजन क्षेत्र में 32 वर्ष..
Posted By : 25 Nov 2024,दुर्गाराम पँवार
?सिंगर श्री राजेंद्र काग सीरवी
?मूलनिवासी/गांव अटबड़ा, तहसील सोजत सिटी,जिला पाली,राजस्थान।
?आपके मोबाइल -9461252300
?कार्य - भजन गायक मारवाड़ी व हिंदी,लेखक, वर्तमान गैर अध्यक्ष अटबड़ा (सीरवी समाज)
?वर्तमान में आप कार्यरत-(असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पाली पुलिस विभाग)
?आपका YouTube - नाम RSA ( Rajendra seervi atbara) YouTube channel पर आपके द्वारा गाये अनेक गाने है।
?Facebook page -(Singer rajendra seervi atbara)
?Instagram- (seerviraj743) पर देख सकते है और संपर्क भी कर सकते है आप सभी सहयोग और स्पोर्ट जरूर करें।साथ ही आप हमेशा पुलिस विभाग में रहते हुए समाज जनहित में बहुत से नेक काम किए,ओर कर भी रहे है। आप समाजसेवी ओर गौभक्त भी है।आदरणीय श्री राजेन्द्र का..
Posted By : 09 Nov 2024, 13:27:21गोविन्द सिंह रोबड़ी
जन्मतारीक का गड़बड़झाला
हमारा जमाना भी क्या जमाना था। बचपन में घर बाहर में ही धूम धमाचौकड़ी करते रहते और पांच बरस के होते होते फिर कहीं स्कूल की बात माता-पिता को याद आती थी। स्कूल भी सरकारी होते थे और बस घर में से कोई भी जाकर प्रवेश करा देता था। हमारे साथ भी यही हुआ । हमारी उम्र के सभी लोगों के साथ लगभग यही हुआ है। पिताजी ने एक भाई को कह दिया कि इसका स्कूल में नाम लिखा दो, अंगुली पकड़कर हम चल दिये स्कूल। हेडमास्टर ने कहा कि फार्म भरो। फार्म में पूछा गया कि जन्मतारीख क्या है? अब भाई को कहाँ याद जन्मतारीख क्या है? पहले की तरह हैपी बर्थडे का रिवाज तो था नही। बस माँ ने बताया कि फलां तिथ..
Posted By : 26 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार
जैतारण/आगेवा
*राज. पुलिस (सी.आई.डी.-आई.बी.) में अरूण चोयल की हुई जोइनिंग।*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा *अरुण चोयल सुपुत्र श्रीमती उगमा देवी श्री बाबूलाल जी सुपौत्र स्व. श्रीमती शायरी बाई श्री हिम्मताराम जी सीरवी। मूलनिवासी/बेरा खेड़ा,गांव आगेवा,तहसील जैतारण, ब्यावर ने इंटेलीजेंस ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर राजस्थान में जॉइनिंग की।* अरुण चोयल बचपन से ही पढाई में होशियार रहे,आपने प्रारम्भिक शिक्षा से 12 वीं तक की शिक्षा जैतारण से पूर्ण की। इसके तत्पश्चात स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। स्नातक की शिक्षा के साथ साथ आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कड़ी मेहनत व लगन से करते रहे। ओर ज..
Posted By : 17 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार
*लोकप्रिय कथाव्यास/मधुर भजन गायक बालयोगी*
मध्यप्रदेश/
संक्षिप्त परिचय/:-
*सीरवी समाज के अंदर मौजूद अद्भुत प्रतिभा के धनी कथा वाचक एवं मधुर भजन गायक संत श्री बालयोगी मनोज गुरुजी सीरवी*

*बालयोगी संत श्री मनोज कुमार सीरवी का जन्म मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर तहसील के एक छोटे से ग्राम कुराड़ाखाल में दिनांक 20/04/1994 को माता श्रीमती राधाबाई की कोख से पिता श्री बाबूलाल जी राठौड़ के घर हुआ था,आप बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक है।आप बिना स्कूल गए ही प्रवचन ज्ञान प्राप्त कर तत्पश्चात स्कूल गए और मात्र 6 वर्ष की अवस्था में आपने देश के कई बड़े-बड़े शहरों मैं अपने ओजस्वी वाणी..
Posted By : 14 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार कोयम्बटूर
*श्री तेजाराम पँवार बने इंडिगो एयरलाइंस के पायलट।*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
हैदराबाद/ सरल स्वभाव,व्यवहार कुशल,धार्मिक,कर्मठ,सामाजिक,शैक्षणिक,मिलनसार,युवाओं में जोश भरने वाले *श्री तेजाराम पँवार उम्र 27 साल सुपुत्र श्री ताराराम जी सुपौत्र स्व.श्री बींज..
Posted By : 15 Sep 2024, दुर्गाराम पँवार
जोधपुर/
*सुश्री निराली चोयल शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विषय में बनी प्रोफेशनल एक्टर*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
"सोचो उस सफर को जाना है जंहा
छूलो आसमां को बनके सितारे वहा,
क्या मुश्किल है दुनिया में उनके लिए
जो मेहनत से करते है हर मुश्किल आसान।"
सफलता का बड़ा मूलमंत्र है , पुरुषार्थ दॄढ इरादा और लगन,ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
संक्षिप्त परिचय/:-
*हंसमुख,व्यवहार कुशल,युवा बालक-बालिकाओं की प्रेरणा,धार्मिक, संस्कृति को बढ़ावा देने वाली, सांस्कृतिक विरासत की माहिर, प्रोफेशनल एक्टर सुश्री निराली चोयल उम..
Posted By : 13 Sep 2024, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
बिलाड़ा/

राज्यवर्धन राठौड़ बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
"सोचो उस सफर को जाना है जंहा
छूलो आसमां को बनके सितारे वहा,
क्या मुश्किल है दुनिया में उनके लिए
जो मेहनत से करते है हर मुश्किल आसान ।"
सफलता का बड़ा मूलमंत्र है , पुरुषार्थ दॄढ इरादा और लगन ,ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
हंसमुख व्यवहार कुशल, युवाओं के प्रेरणा राज्यवर्धन राठौड़ उम्र 20 साल सुपुत्र श्री वीरेन्द्र राठौड़ माता श्रीमती लीला राठौड़ सीरवी मूलनिवासी/गांव बेरा सातमार्गिया मालकोसनी रोड़ बिलाड़ा,तहसील बिलाड़ा जिला ..
Posted By : 13 Sep 2024,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
बेंगलुरु/:-
सुश्री भूमिका बर्फा बनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर।

किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*सरल स्वभाव की धनी, हंसमुख व्यवहार कुशल, धार्मिक, शैक्षणिक, मिलनसार,युवाओं की प्रेरणा सुश्री भूमिका बर्फा उम्र 24 साल सुपुत्री श्रीमती अंजू देवी श्री सोहनलालजी सुपौत्री श..
Posted By : 11 Sep 2024,दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
ब्यावर/रायपुर/कुशालपुरा/
समिति अध्यक्ष श्री पुखराज मुलेवा ने शिक्षा व खाद्य सामग्री में दिए 24000/-रुपये

कुशालपूरा/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय, शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी।
मूलनिवासी/बेरा मुक़ाता,गांव कुशालपुरा,रायपुर,ब्यावर। वर्तमान/अशोका रोड़ ,मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु पांच पांच हजार रुपए प्रतिभाओं के निज..
Posted By : 06 Sep 2024, 10:44:15गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन, राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में श्री आई माता जी के अवतरण दिवस भादवी बीज के उपलक्ष्य में राजस्थान पाली के मूल निवासी ओर वर्तमान राज्यपाल सिक्किम श्री ओमप्रकाश माथुर का राज्यपाल बनने पर सीरवी समाज जयपुर की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह सीरवी समाज जयपुर छात्रावास के नवीन भूखंड पर किया गया

माननीय महामहिम ने श्री आई माता जी को नमन करते हुए श्री आई माता जी के पथ मार्ग पर चलते की कामना करते हुए कहा कि सीरवी समाज जयपुर भूखंड पर अतिशीघ्र निर्माण करने हेतु प्रेरित किया!

सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बर्फ़ा ने मंच सं..
Posted By : 25 Aug 2024, 10:14:31गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
आज स्थानीय सीरवी समाज बगेची, बिलाड़ा में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के नेतृत्व में 13 ग्राम इकाइयों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे अगले सप्ताह में पाली ज़िला मुख्यालय में होने वाले महाघेराव के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, नवयुवक मंडल बिलाड़ा के अध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया कि मीटिंग में हाल ही में पाली के देसूरी के ढालोप ग्राम में जाति विशेष के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा सीरवी समाज के निर्दोष लोगों पर लूट, हत्या, जानलेवा मारपीट जैसे जघन्य अत्याचारों की दुःखद घटना पर शोक प्रकट किया! उन्होंने सीरवी समाज द्वारा पूर्व में दियें गए ज्ञापन के बाव..
Posted By : 23 Aug 2024,दुर्गाराम पँवार
*विशाल गहलोत एयर इंडिया एक्सप्रेस का बना पायलट।*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*सरल स्वभाव,व्यवहार कुशल,धार्मिक,कर्मठ,सामाजिक,शैक्षणिक,मिलनसार,युवाओं में जोश भरने वाले विशाल गहलोत उम्र 28 साल सुपुत्र श्रीमती मैना देवी,श्री खेतारामजी सीरवी।(वर्तमान सीरवी सम..
Posted By : 16 Aug 2024, दुर्गाराम पँवार
*जूनियर गर्ल्स बास्केटबॉल खेल में आँचल पंवार कक्षा9th की छात्रा का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन।*
*हाल ही 2024 अगस्त महीना में आँचल पँवार ने विदेशी धरती थाइलैंड देश में हुई यूथ बास्केटबॉल चेम्पियनशिप जूनियर गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर सीरवी समाज का परचम लहराया बेटी आँचल पँवार को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*
*कर्नाटक/मैसूर:-सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा/जूनियर बास्केटबॉल खेल की राज्य स्तरीय चेम्पियन खिलाड़ी आँचल पंवार सुपुत्री श्री प्रकाश जी माताश्रीमती मंजू,सुपौत्री स्व.श्री भगाराम जी/ सायरी बाई सीरवी।मूलनि..
Posted By : 15 Aug 2024, 12:05:23गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
श्री पूनाराम चोयल सुपुत्र श्री ओगड राम चोयल
बेरा चोयलो का मगरिया बिलाड़ा
*पहल संस्थान बिलाड़ा* द्वारा सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य हेतु बिलाड़ा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया

संस्थान में आपका सहयोग अनुकरणीय है भामाशाह प्रेरित करने से लेकर प्रत्येक कार्य को अग्रणी भूमिका के रूप में संस्था कार्य करने का जज्बा लेकर उक्त कार्य को पूर्ण करने की अद्वितीय क्षमता से परिपूर्ण है!..