सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 16 - 30 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Manohar Seervi 13 Oct 2023, 14:50:40
रवि राठौर को दी श्रद्धांजलि
----------------------------------------------
शिक्षा के लिए बालिका को लिया गोद..
---------------------------------------------
ग्राम गंधवानी तहसील गंधवानी
के रामेश्वर खेमाजी राठौर के सुपुत्र एवं मोतीलालजी जगदीशजी के भतीजे व लक्ष्म ,सुनील,जितेंद्र के छोटे भाई आकाश,विकास,पार्थ व काव्य के काकाजी समाजसेवी
स्वर्गीय श्री रवि राठौर के देवलोकगमन होने पर पगड़ी रस्म में कार्यक्रम में आज समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ...
=======================
प्रेरणादाई निर्णय सिर्वी समाज गंधवानी
=======================
श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक युवा कार्यकर्ता स्वर्गीय रवि राठौर के जीवन एवं परिवार का वृतांत बताते हुए..! बाल..
Posted By : 12 Oct 2023, दुर्गाराम पँवार
बिलाड़ा/ समाज की गौरव।

*सुमन राठौड़ का वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में चयन।*
संक्षिप्त परिचय/
समाज की होनहार प्रतिभा सुमन राठौड़ सुपुत्री श्री देवाराम जी सीरवी। मूलनिवासी/ बेरा रूपजी का अरट,बिलाड़ा, जोधपुर का राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में चयन हुआ। सुमन राठौड़ ने all राजस्थान में 121 वीं रेंक हासिल की।(संस्कृत विषय में)
सुमन राठौड़ ने 2009 में दसवीं रा.मा.विद्यालय शिवनगरी, बिलाड़ा से की इसके बाद आपने बाहरवीं 2011 में रा.उ.मा.विद्यालय उचियारड़ा,बिलाड़ा से की।इसके पश्चात आपने 2014 में ( B.A )बी ए गर्ल्स कॉलेज बिलाड़ा से करने के बाद आपने (बीएड)आदर्श महिला शि..
Posted By : 11 Oct 2023,दुर्गाराम पँवार
लोकप्रिय कथावाचक आदरणीय श्री बालयोगी मनोज गुरुजी (सीरवी) मनावर, (मध्यप्रदेश) का 14 अक्टूबर आगमन मैसुर में।

*॥ श्री आईमाताय नमः ॥॥*
*या देवी सर्वभूतेषु श्री आईजी रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥*
कर्नाटक/मैसुर:-सीरवी समाज के अनमोल रत्न,समाज का गौरव,सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,आध्यात्मिक ज्ञान से युवाओं को मार्गदर्शन, सदैव धार्मिक, धर्म संस्कृति के प्रचारक,लोकप्रिय कथावाचक,
दिव्य सत्संग करने वाले ,आदरणीय श्री बालयोगी मनोज गुरुजी (सीरवी) मनावर, (मध्यप्रदेश) का 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 नवरात्रि पावन पर्व कर्नाटक के मैसुर के आर एस रोड़,सीरवी समाज बढ..
Posted By : 05 Oct 2023, दुर्गाराम पँवार
*राठौड़ परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 35300/-रुपये*

बिलाड़ा/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख, सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह श्री शेषाराम जी,सुरेश जी,माधुराम जी सुपुत्र श्री स्वर्गीय भंवरलाल जी माताश्रीमती सीता देवी राठौड़ सीरवी। मूलनिवासी/बेरा पोमावता का मगरिया, बिलाड़ा,एलआईसी ऑफिस के पास,बिलाड़ा, जोधपुर ने सीरवी समाज की शिक्षा ग्रहण कर रही पांच होनहार प्रतिभाओ को कॉलेज,पीजी फीस में 35300 रुपये ऑनलाइन उन सभी के खातों में जमा करवाए जो बिलाड़ा में श्री आईजी महिला महाविद्यालय कॉलेज की दो प्रतिभाओ की पहली टर्म फीस,एक प्रतिभा की इंदौर में पीजी,ए..
Posted By : Manohar Seervi 03 Oct 2023, 08:59:40
मध्यप्रदेश शिक्षा सहायता कोष में 1200 रुपये की राशि कि भेट
---------------------------------------------
सिंघाना -- ग्राम निगरानी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र परिहार ने अपने 33 वे चंडीगढ़ जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक पहल करते हुए अपने परीजन शुभचिंतक एवं इष्ट मित्रों के साथ मनाया अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ दिन पूर्व ही गांव के एक व्यक्ति की करंट लगने से दुर्घटना से मृत्यु हो गए उस परिजन निर्धन परिवार की एक बालीका अंशिका तोमर सुनील तोमर(3)वर्ष पढ़ाई लिखाई का खर्च वहन करने का संकल्प लिया.... इस अवसर पर धीरेंद्र परिहार ने अपने प्रेरणा स्रोत दादाजी रूखडुजी परिहार वह अपने परिजनों से आशीर्वाद लेकर परिज..
Posted By : 01 Oct 2023 दुर्गाराम पँवार
*नरेन्द्र परिहार ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा पूरी की*।
कर्नाटक/मैसूर:-समाज का गौरव।
संक्षिप्त परिचय/
होनहार प्रतिभा *नरेंद्र एम, सुपुत्र श्री मल्लाराम जी सीरवी।* मूलनिवासी/ *कानेचा गांव, जैतारण तहसील, पाली जिला, राजस्थान है।वर्तमान/गोकुलम, मैसूर, कर्नाटक में रह रहे हैं।*
आपका जन्म/ 31 *अक्टूबर-1990 को हुआ। आपने वर्ष 2012 में वी.वी.आई.ई.टी. मैसूर से इंजीनियरिंग की।उसके बाद आपने 2014 में एस.जे.बी.आई.टी,बैंगलोर से एम.टेक किया।* वह *वर्ष 2014 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए। आपने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) उत्तीर्ण की है।ज..
Posted By : 01 Oct 2023, 11:21:42गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##राजस्थान:-पली जिले के सोजत तहसील मुख्यालय से 28 किमी दूर सरदार समंद के पास बीजपुर,खामल,भाटों की ढाणी, सरदार समंद,पांचवा कलां, गागूड़ा और मोडावास के मध्य पंचायत मुख्यालय एवं पुलिस थाना मुख्यालय का गांव है - शिवपुरा।
छत्तीस कौम के लगभग 450 घर की बस्ती के शिवपुरा गांव में देवासी,भाट, गुर्जर, सीरवी, राजपूत, पालीवाल, ब्राह्मण, वैष्णव, मेघवाल, सरगरा, हरिजन, ढोली, तेली एवं धोबी जातियों का बसाव है।
सीरवी समाज के लगभग 60 घर है जिनमें चोयल,आगलेचा काग, गहलोत, परिहार, सिन्दड़ा, राठौड़ और लचेटा गौत्र के सीरवी बंधु यहां बिराजते है।
इनमें से लगभग 20 घर मोडावास के पास भैरो बा चोयल के नाम पर ..
Posted By : 01 Oct 2023, 11:17:20गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##राजस्थान :-पाली जिले के सोजत तहसील से 17 किमी दूर मोडावास, गागूड़ा, संडारड़ा, अजीतपुरा, धाकड़ी, बागावास और मालपुरिया के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है- सुरायता।
छत्तीस कौम के लगभग 700-800 घरों की बस्ती में सीरवी, चौकीदार, गुर्जर, देवासी, राजपुरोहित, राजपूत, कुम्हार, मालवीय लौहार,राव, मेघवाल, सरगरा, वादी, तेली, पठान और गाडोलिया लौहार यहां पर बसे हुए हैं।
यहां पर सीरवी समाज के लगभग 180 घर है जिनमें आध में चोयल है, बाक़ी में आगलेचा,बरफा, परिहार, हाम्बड़, गहलोत, भायल, सैणचा, राठौड़, पंवार, लचेटा और सोलंकी गौत्र के सीरवी बंधु निवास करते हैं।
इस गांव में सभी जातियों के दो-दो बास है, सी..
Posted By : 30 Sep 2023, दुर्गाराम पंवार
जोधपुर/बिलाड़ा:- समाज की गौरव।

*अंकु राठौड़ का उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 लेवल -2 सामाजिक विषय में चयन।*

संक्षिप्त परिचय/
संघर्षशील होनहार प्रतिभा *श्रीमती अंकु राठौड़ सुपुत्री श्री तुलछाराम राठौड़(अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, जोधपुर ) माताश्रीमती मिश्री देवी सीरवी, धर्मपत्नी श्री राजेंद्र काग।*
*मूलनिवासी/ बेरा रूपजी का अरट, तहसील बिलाड़ा जोधपुर। आपने पिताश्री तुलछाराम माता श्रीमती मिश्री देवी के आंचल में पढ़ाई पुर्ण की है।*
*अंकु सीरवी ने कक्षा 10वी वर्ष 2006 मे शिवनगरी स्कूल से व 12वी रा.उच्च मा. विद्यालय उचियारड़ा बिलाड़ा से वर्ष 2008मे प्रथम श्रेणी स..
Posted By : 29 Sep 2023, दुर्गाराम पँवार
मुंबई/ *अमन चोयल का निरीक्षक (निवारक अधिकारी पाली चयन) और/मुंबई कस्टम विभाग में नियुक्ति।*

संक्षिप्त परिचय/
अमन चोयल सुपुत्र श्री बाबूलालजी माताश्रीमती ममता सीरवी।
मूलनिवासी/ गांव चंडावल नगर ,तहसील सोजत ,जिला पाली का निरीक्षक (निवारक अधिकारी ) के पद पर चयन व मुंबई कस्टम विभाग में नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
अमन सीरवी जो श्री बाबूलालजी चोयल निवासी चंडावल नगर हाल (उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना आहोर जिला जालौर) के सुपुत्र है। आपने माता श्रीमती ममता सीरवी के आंचल में पढ़ाई पुर्ण की।
अमन सीरवी ने कक्षा दसवीं जैतारण से तथा कक्षा 12वीं पाली से प्रथम श्रेणी से ..
Posted By : 28 Sep 2023, 07:59:54गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##सोजत से 11 किमी दूर धिनावास,धाकड़ी, सुरायता, संडारड़ा, हिंगावास और बिलावास के मध्य बसा हुआ मात्र डेढ़ सौ घर की आबादी वाला छोटा सा गांव है- अजीतपुरा।
यहां पर बसी हुई जातियों में सर्वाधिक चौकीदार है इनके अलावा राजपूत,सीरवी, चारण, देवासी, कुम्हार, मेघवाल एवं सरगरा जातियां बसी हुई है।
अजीतपुरा में समाज के मात्र 23 घर है, जिनमें मात्र पांच गौत्र है उनमें भी सोलह घर हाम्बड़ों के है, तीन परिहार,दो चोयल एवं एक एक सिन्दड़ा और लेरचा है।
यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा सन 1981 में जति श्री मोती बाबा जी के हाथों से संपन्न हुई थी। इससे अधिक जानकारी प्र..
Posted By : 28 Sep 2023, 07:55:21गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##सोजत तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूर गागूड़ा, बीरावास,संडारड़ा, बिलावास, लुंडावास और रुपावास के मध्य छत्तीस कौम के मात्र 150 घर की बस्ती है - हिंगावास।
हिंगावास छोटी सी बस्ती है जिसमें सीरवी समाज के अलावा देवासी, घांची, कुम्हार, गुर्जर, वैष्णव, मालवीय लौहार, नायक, मेघवाल, चौकीदार और वादी जाति के लोग बसे हुए हैं।
यहां पर सीरवी समाज के मात्र दो गौत्र राठौड़ों के 17और सोलंकियों के 05 घर कुल बाईस घर है।
श्री आई माताजी का मंदिर बडेर श्री चारभुजा जी के छत्तीस कौम के मंदिर के साथ बना हुआ है,छोटी बस्ती होने एवं प्रेम भाव से सीरवी समाज द्वारा ही श्री आई माताजी के साथ ठाकुर जी को विरा..
Posted By : 26 Sep 2023, दुर्गाराम पँवार
महाराष्ट्र/पुणे शहर
आदरणीय श्रीमान *रमेश जी लचेटा (चौधरी) ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 70000/-रुपये*

किसी ने क्या खूब कहा है-
\" जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\"
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है।
*संक्षिप्त जीवन परिचय*
शिक्षाप्रेमी, यूथ आईकन, उच्च विचार,स्पष्टवादी, संघर्षशील, समाज के सक्रिय एवं जागरूक जोशीले व्यक्तित्व के धनी,कड़ी मेहन..
Posted By : 25 Sep 2023, 09:19:25गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
##सोजत तहसील मुख्यालय से 7 किमी की दूरी पर, बिलावास, अजीतपुरा, धाकड़ी, बागावास, बासनी जोधराज और सोजत नगर के मध्य बसा हुआ ग्राम है- धिनावास।
धिनावास गांव में 36 कौम के लगभग 700 घर है, जिनमें सीरवी, मेघवाल, कुम्हार, देवासी, सरगरा, मालवीय लोहार, गोस्वामी, राव, राजपुरोहित, जोगी, हरिजन, वादी और ढोली बसते हैं।
धिनावास गांव में सीरवी समाज के लगभग 300 परिवार है, जिनमें भायल, बरफा और राठौड़ गौत्र सर्वाधिक है। इनके अलावा लचेटा, चोयल, काग, सोलंकी, खंडाला और गहलोत यहां पर बसते हैं।
यहां पर श्री आई माता जी का श्वेत मारबल में भव्य मंदिर बडेर बना हुआ है, यहां माताजी के मंदिर की प्राण प्रति..
Posted By : 25 Sep 2023, दुर्गाराम पँवार
सीरवी क्षत्रिय समाज कोथरुड आईमाता मन्दिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

पुणे। सीरवी क्षत्रिय समाज आईमाताजी मन्दिर कोथरुड में बाल संस्कार शिविर कार्यक्रम हर महिने के आखिर रविवार को दोपहर एक बजे आयोजित किया गया। शिविर के कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु श्रीमति डाॅ संगीता बर्फा कालेवाड़ी, पुणे के श्रीमुख से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईमाताजी आरती व दीप प्रज्वलित से हुआ। उसके बाद बालक व बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का कार्यक्रम की व्यवस्था युवा मंच ने संभाली। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालक पूर्व सचिव डायाराम भायल व वर्तमान सचि..
Result : 16 - 30 of 2067   Total 138 pages