सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सिहंस्थ महाकुम्भ समारोह मैं योगमाया नवदुर्गा मंदिर मैं सतचंडी महायज्ञ का चल रहा आयोजन
Posted By : Posted By युवा रोहित कुमार on 19 May 2016, 11:53:42

उज्जैन (म.प्र.) 19 मई गुरुवार को पंडीत हरीनारायणजी शाशत्री के सानिध्य मैं अनन्त कोटी भक्तो की आस्था का केन्द्र सीरवी समाज की शान श्री योगमाया नवदुर्गा मंदिर मैं विगत 17 मई से चल रहै है पंचकुणात्मक सतचंडी महायज्ञ के आज तीसरे दिन वरिष्ठ भामाशाह डायलाणा ट्रस्ट प्रमुख दिव्या साल्ट प्रा.ली. के आदरणीय श्री रामलालजी सेंणचा गांधीधाम वाले पहुचे इस अवसर पर ट्रस्ट व पधाधिकारीयो की और से स्वागत किया गया...सीरवी युवा परिषद के प्रांतिय कोषाअध्यक्ष गिरधारीलालजी हाम्मड बदनावर ने बताया की आज सुबह के नाश्ते के लाभार्थी श्री आईमाताजी बडेर बडनगर है व आज के भोजन प्रसादी के लाभार्थी सीरवी समाज सकंल पंच रिंगनोद है.. हजारो समाज जन ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे है ..इस अवसर पर शंकरलालजी परिहार उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष
बाबुलालजी चौधरी धुलेट परगना अध्यक्ष सरदारपुर, हरीरामजी सिंदडा राजगढ शिक्षा समिति राजगड उपाध्यक्ष, जगन्नाथजी परिहार , मोहनजी कामदार बडदा आदी समाजजन उपस्थित थे यह जानकारी सीरवी युवा संगठन म.प्र. के प्रमुख रोहित कुमार सीरवी ने दी...