सीरवी समाज - मुख्य समाचार

हिन्दी में एस.एम.एस. की कीमत हो आधी-पी.पी.चौधरी
Posted By : Posted By D R choudhary on 01 Mar 2016, 16:20:58
बजट सत्र के दौरान आज दिनांक 01.03.2016 को पाली सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण मामले में प्रश्न उठाया, अपने प्रश्न में सांसद ने बताया कि आज का युग मोबाईल क्रांति का युग है, ऐसे में हम समय की बचत हेतु अपने संदेश मोबाईल पर एसएमएस, व्हाट्सएप, ई-मैसेज आदि के माध्यम से भेजते हैं। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोग इन्टरनेट सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। वे अपना संदेश मोबाईल के माध्यम से एसएमएस, व्हाट्सएप, ई-मैसेज आदि के द्वारा भेजते हैं। यहां तक कि सरकारी सूचनाएं व जानकारियां जैसे मौसम विभाग व विभाग आदि की ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वालों को संदेश द्वारा ही भेजी जाती है। ग्रामीण परिवेश के लोगों में शिक्षा की कमी के कारण वे अपना संदेश अंग्रेजी भाषा की बजाय हिन्दी में करना बेहतर मानते हैं। मोबाईल कंपनियों द्वारा संदेश सेवा को छोड़कर सभी सेवाओं को समान शुल्क वसूल किया जाता है लेकिन हिन्दी भाषा में ज्यादा की स्ट्रोक काम में लिये जाने के कारण उसका शुल्क ज्यादा वसूला जाता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इस सुविधा का फायदा लेने हेतु ज्यादा धनराशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में यदि मोबाईल नेटवर्क कम्पनियों को इस तरह के निर्देश दें कि हिन्दी भाषा में लिखे जाने वाले एसएसमएस का शुल्क आधा वसूला जायें तो लोगों को इसका ज्यादा फायदा होगा।