सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 91 - 105 of 2179   Total 146 pages
Posted By : 23 Aug 2024,दुर्गाराम पँवार
*विशाल गहलोत एयर इंडिया एक्सप्रेस का बना पायलट।*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*सरल स्वभाव,व्यवहार कुशल,धार्मिक,कर्मठ,सामाजिक,शैक्षणिक,मिलनसार,युवाओं में जोश भरने वाले विशाल गहलोत उम्र 28 साल सुपुत्र श्रीमती मैना देवी,श्री खेतारामजी सीरवी।(वर्तमान सीरवी सम..
Posted By : 16 Aug 2024, दुर्गाराम पँवार
*जूनियर गर्ल्स बास्केटबॉल खेल में आँचल पंवार कक्षा9th की छात्रा का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन।*
*हाल ही 2024 अगस्त महीना में आँचल पँवार ने विदेशी धरती थाइलैंड देश में हुई यूथ बास्केटबॉल चेम्पियनशिप जूनियर गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर सीरवी समाज का परचम लहराया बेटी आँचल पँवार को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*
*कर्नाटक/मैसूर:-सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा/जूनियर बास्केटबॉल खेल की राज्य स्तरीय चेम्पियन खिलाड़ी आँचल पंवार सुपुत्री श्री प्रकाश जी माताश्रीमती मंजू,सुपौत्री स्व.श्री भगाराम जी/ सायरी बाई सीरवी।मूलनि..
Posted By : 15 Aug 2024, 12:05:23गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
श्री पूनाराम चोयल सुपुत्र श्री ओगड राम चोयल
बेरा चोयलो का मगरिया बिलाड़ा
*पहल संस्थान बिलाड़ा* द्वारा सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य हेतु बिलाड़ा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया

संस्थान में आपका सहयोग अनुकरणीय है भामाशाह प्रेरित करने से लेकर प्रत्येक कार्य को अग्रणी भूमिका के रूप में संस्था कार्य करने का जज्बा लेकर उक्त कार्य को पूर्ण करने की अद्वितीय क्षमता से परिपूर्ण है!..
Posted By : 15 Aug 2024, 10:52:00गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
#सीरवी समाज गौरव आदरणीय श्री चैनाराम जी पालावत शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत होते हुए खेलकूद के साथ अन्य गतिविधियों में अद्भुत सेवा कार्यों में सराहनीय सहयोग
आपका परिचय
श्री चैनाराम पालावत सुपुत्र श्री तुलछाराम जी
बेरा पालावतो की बावडी बिलाड़ा
अध्यक्ष सीरवी नवयुवक मंडल ग्राम बिलाड़ा
पद:- व्याख्याता शारीरिक शिक्षक
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल तालकिया, जैतारण ,ब्यावर
आपकी उपलब्धि
लगातार तीन वर्षों में चार राष्ट्रीय स्तर के और लगभग 82 राज्य स्तर के खिलाड़ी तैयार करना,
गत पांच वर्षों से 100% परिणाम, पौधारोपण कार्यक्रम और मैदान तैयार
सत्र 2023 -24
42 र..
Posted By : 13 Aug 2024, दुर्गाराम पँवार
कर्नाटक/मैसुर/
*स्व.श्री भगारामजी पँवार के पुण्यतिथि पर शिक्षा के क्षेत्र में पाँच प्रतिभाओं को दिए 25000 हजार रुपए।*

मैसुर/स्व.श्री भगाराम जी पँवार सुपुत्र स्व.श्री मुकनाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा रामर,गांव आगेवा,तहसील जैतारण,जिला ब्यावर।वर्तमान निवास स्थान जेपी नगर,मैसुर सीटी ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की पांच होनहार प्रतिभाओं को प्रत्येक प्रतिभा को पांच पांच हजार रुपए उनके निजी खाते में जमा करवा कर शिक्षा के क्षेत्र सभी प्रतिभाओ का मनोबल बढ़ाने हेतु सहयोग किया गया।जो सोजत सिटी से दो प्रतिभाएं,जैतारण की दो प्रतिभाएं व रायपुर ..
Posted By : 09 Aug 2024, 09:07:48गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
डॉ विनोद चौधरी को बैंगलोर की ‘BGS ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (BGS GIMS Bangalore) से एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं।

डॉ विनोद चौधरी की इस महत्ति उपलब्धि “सीरवी समाज डॉट कॉम” वेबसाइट की ओर से हार्दिक बधाई और अनन्त मंगल शुभकामनाएँ करते है।

परिवार परिचयः-
पिता जी
श्री नरेश चौधरी
CHOUDHARY & ASSOCIATES
(ADVOCATE & TAX CONSULTANTS)
No.526,2nd floor,Sri Laxmi complex
Opp Balaji temple
Avenue road banglore
9448833010
माता जी
श्री मती गीता चौधरी (ग्रहणी)

मूल निवासीः- गावं बोरनाडी, सोजत रोड, पाली
वर्तमान निवासी:- कॉटोनपेट बैंगलोर

सीरवी समाज डाॅट काॅम परिवार की ओर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भ..
Posted By : 09 Aug 2024, 07:39:15 गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
युवा वर्ग ही समाज का भविष्य
हम हमेशा गर्व करते हैं कि हम ऐसे सीरवी समाज से हैं, जो विश्व के श्रेष्ठतम समाज में से एक हैं। हमारे समाज की सफलता की पताका विश्व के कोने-कोने में उद्योग व्यवसाय ही नहीं बल्कि मानवता की सेवा में भी फहर रही हैं । शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो, जिसमें सीरवी समाज न अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाकर अपना उल्लेखनीय योगदान न दिया हो। इस सफलता का कारण हमारे संस्कार व् हमारी समस्त पीढ़ियों की कठोर मेहनत व समपर्ण हैं।
इन सबके बावजूद वर्तमान में हमारी युवा पीढ़ी समाज की मुख्यधारा से दूर जा रही है। इसके पीछे कारण युवा पीढ़ी की कॅरियर के क्षेत्र में व्यस्तता बताई जा रह..
Posted By : 26 Jul 2024, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
अंतरजातीय विवाह ,अंतरजातीय विवाह होना केवल हमारे समाज में ही नहीं सभी समाज में इसका प्रचलन बढ़ा है,अंतरजातीय विवाह का मुख्य कारण समाज का समाज के लोगो को ही नहीं जानना हे ।समाज में कई प्रकार के कार्यक्रम तो होते हे लेकिन हम उनमें आए सभी लोगो को नहीं जानते , तो ऐसा क्या किया जाए कि हम सभी लोगो को जाने ,सभी लोगो से मेरा मतलब समाज में अविवाहित बालक बालिकाओं से हे,क्या उसके लिए समाज में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में एक परिचय सम्मेलन हो, ओर शादियों में महिला संगीत या शादी के किसी भी एक दिन में समाज के मंदिर में एक परिचय सम्मेलन हो क्योंकि शादी में कई परिवार के लोग एकत्रित होते हे..
Posted By : 07 Jul 2024, दुर्गाराम पँवार
*श्री पुखराजजी मुलेवा ने अपने नए प्रतिष्ठान (श्री कृष्णा सुपर मार्केट) उदघाटन के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए 25000/-रुपये*

मैसूर/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह,*राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज जी मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी।*
*मूलनिवासी/बेरा मुक़ाता,गांव कुशालपुरा, तहसील रायपुर, ब्यावर। वर्तमान अशोका रोड़ ,मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 6 जुलाई 2..
Posted By : 29 Jun 2024, दुर्गाराम पँवार
राहुल सीरवी को गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित
जोधपुर/सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा राहुल सीरवी को हाल ही में हुए 21 जून 2024 को आयोजित 20 वा दीक्षांत समारोह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में गोल्ड मेडल के साथ श्री कलराज मिश्र ( राजस्थान के राज्यपाल) द्वारा उपाधि प्रदान की गई।राहुल सीरवी ने जोधपुर की एम बी एम इंजीनियरिंग कॉलेज ,राजस्थान से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग 2022 बैच (8.80/10 सी जी पी ए) की है
वर्तमान में राहुल सीरवी वेदांता एल्यूमीनियम लिमिटेड झारसुगड़ा (उड़ीसा) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पिछले 2 वर्षो से कार्यरत है।
आपके बेहत..
Posted By : 29 Jun 2024, दुर्गाराम पँवार
श्री मांगीलाल जी हाम्बड़ (सीरवी)राजस्थानी एसोसिएशन सेलम के बने अध्यक्ष।
तमिलनाडु/सेलम
सरल स्वभाव के धनी,हंसमुख, समाज सेवी,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामाशाह,गौभक्त,सामाजिक, धार्मिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले आदरणीय *श्री मांगीलाल जी हाम्बड़ (सीरवी) को दूसरी बार अच्छे कार्यकाल को देखते हुए छत्तीस कॉम ने मिलकर राजस्थानी एसोसिएशन सेलम के दूसरी बार पुनः अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। श्री मांगीलाल जी सीरवी द्वारा पिछले तीन साल के कार्यकाल में कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के समय गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 60 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाना,छत्तीस कॉम के हर कार्य मे जरूर..
Posted By : 29 Jun 2024, दुर्गाराम पँवार
समिति अध्यक्ष श्री पुखराजजी मुलेवा(नगर सेठ) ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 40000/-रुपये।

मैसूर/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह श्री पुखराज जी मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी।
मूलनिवासी/बेरा मुक़ाता,गांव कुशालपुरा, तहसील रायपुर, ब्यावर। वर्तमान अशोका रोड़ ,मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से(समिति अध्यक्ष) सीरवी समाज की चार होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 28 जून 2024 को 40000/- हजार रुपए की राशि होनहार प्रतिभाओ के खाते में सिधे ऑनलाइन जमा करवाए।..
Posted By : दुर्गाराम पंवार
भाग्य नगर किंग्स ने जीता प्रो बैडमिंटन लीग।

बेंगलुरु/अखिल भारतीय सीरवी समाज प्रो बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम बेंगलुरु में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
ऑल इंडिया सीरवी समाज के तत्वावधान में मारथहल्ली में प्रो बैडमिंटन लीग का आयोजन हुआ,इस आयोजित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम की भाग्य नगर किंग्स विजेता रही। उप विजेता आईजी स्पोर्ट्स क्लब व तीसरे स्थान पर रामदेव मास्टर रही। पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सागर रहे,
नारी शक्ति (महिलाओं) में राधा प्रथम रहीं। आयोजक जगदीश भायल, तरूण कार उपस्थित रहे। विजेताओं को ..
Posted By : 16 Jun 2024, दुर्गाराम पंवार
*श्री सोहनलाल जी गहलोत ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 11000/-रुपये*

जिला कृष्णगिरी/तहसील शूलगिरी के सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह *श्री सोहनलाल जी सुपुत्र श्रीमती माडकी देवी श्री बालूरामजी सीरवी।*
*मूलनिवासी/बेरा नवोडी,गांव बांसिया,तहसील रायपुर, ब्यावर।वर्तमान/प्रतिष्ठान-श्री विनायका बैंकर्स,तहसील शूलगिरी,जिला कृष्णगिरी, तमिलनाडु ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 16 जून 2024 को 11000/- हजार रुपए की घोषणा राशि होनह..
Posted By : 15 Jun 2024, दुर्गाराम पंवार
*न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर से पूजा काग करेगी पीएचडी*

*मुंबई/ समाज की होनहार प्रतिभा पूजा काग सुपुत्री श्री दुदाराम जी सुपौत्री श्री पोमाजी सीरवी।मूलनिवासी/गांव निपल,पाली।वर्तमान/डोम्बीवली, मुम्बई*।
पूजा सीरवी को विश्व के 65th ranked university जो University of Auckland है वँहा से कैंसर में पीएचडी (Phd) करने का अवसर मिला।. पूजा की कड़ी मेहनत से कई सारे रिसर्च पेपर पब्लिस होने के आधार पर पीएचडी करने का एडमिशन ऑकलैंड की यूनिवर्सिटी में मिला इसमें भी आपकी रातदिन की मेहनत से कॉउंसलिंग मिली है जो नाम मात्र रुपये लगेगें,क्योंकि आपको स्कोलरशिप यूनिवर्सिटी की तरफ से मिली है। *पूजा सीरवी ने बताया कि कैंसर ..