#सीरवी समाज गौरव आदरणीय श्री चैनाराम जी पालावत शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत होते हुए खेलकूद के साथ अन्य गतिविधियों में अद्भुत सेवा कार्यों में सराहनीय सहयोग
#सीरवी समाज गौरव आदरणीय श्री चैनाराम जी पालावत शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत होते हुए खेलकूद के साथ अन्य गतिविधियों में अद्भुत सेवा कार्यों में सराहनीय सहयोग
आपका परिचय
श्री चैनाराम पालावत सुपुत्र श्री तुलछाराम जी
बेरा पालावतो की बावडी बिलाड़ा
अध्यक्ष सीरवी नवयुवक मंडल ग्राम बिलाड़ा
पद:- व्याख्याता शारीरिक शिक्षक
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल तालकिया, जैतारण ,ब्यावर
आपकी उपलब्धि
लगातार तीन वर्षों में चार राष्ट्रीय स्तर के और लगभग 82 राज्य स्तर के खिलाड़ी तैयार करना,
गत पांच वर्षों से 100% परिणाम, पौधारोपण कार्यक्रम और मैदान तैयार
सत्र 2023 -24
42 राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार करना और दो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना
राज्य स्तर पर अंडर 17 योगासन छात्र टीम उपविजेता
राज्य स्तर योगासन प्रतियोगिता आयोजन
राष्ट्रीय स्तर योगासन शिविर प्रशिक्षण शिविर आयोजन
सत्र 2022-23
राज्य स्तर के 28 खिलाड़ी तैयार करना और रोल बॉल में राज्य में कांस्य पदक हासिल करना
सत्र 2021-22
लगभग राज्य स्तर के 14 खिलाड़ी तैयार करना
12th शारीरिक शिक्षा( science stream)विषय में पिछले 4वर्षों से100% रिजल्ट
गत वर्ष स्वयं के द्वारा बाड़मेर में आयोजित प्रथम अंतर जिला राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में उपविजेता
बधाई!
सीरवी समाज डॉट कॉम ओर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।