सीरवी समाज - मुख्य समाचार

विशाल गहलोत एयर इंडिया एक्सप्रेस का बना पायलट
Posted By : 23 Aug 2024,दुर्गाराम पँवार

*विशाल गहलोत एयर इंडिया एक्सप्रेस का बना पायलट।*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?

यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*सरल स्वभाव,व्यवहार कुशल,धार्मिक,कर्मठ,सामाजिक,शैक्षणिक,मिलनसार,युवाओं में जोश भरने वाले विशाल गहलोत उम्र 28 साल सुपुत्र श्रीमती मैना देवी,श्री खेतारामजी सीरवी।(वर्तमान सीरवी समाज ट्रिप्लीकेन बढेर अध्यक्ष)मूलनिवासी/बेरा रावली ढिमडी,गांव सियाट, तहसील सोजत,पाली।वर्तमान निवास/नुगम बाकक्कम, चेन्नई,तमिलनाडु।*
*विशाल गहलोत की बचपन की प्रारम्भिक स्कूल पढ़ाई 12वीं तक की चेन्नई महानगर में हुई उसके ततपश्चात विशाल गहलोत की ग्रेजुएशन ऑटोमोबाईल डिग्री 4 साल SRM कॉलेज से हुई।आपकी रुचि बचपन से पढ़ाई और शैक्षणिक विषय मे ज्यादा रही है व आपका सपना भी था कि में भी एक दिन हवाई जहाज का पायलट बनु ओर आकाश में उड़ कर देखु हवाई यात्रा।विशाल गहलोत ने दो साल के कोर्स में पायलट बनने हेतु तैयारी के लिए रातदिन मेहनत कर परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन पास हुए आपका फिर पायलट बनना लगभग पका तय हुआ जिसमें आपने AIR INDIA EXPRESS गुड़गांव एक साल तक ट्रेनिंग कर पायलट बने जो वर्तमान समय में AIR INDIA एक्सप्रेस में आप पायलट पद पर कार्यरत है।पायलट बनने के लिए आपने कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम व आपका सपना साकार हुआ।सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाएं जो वर्तमान समय मे भारत सरकार डिफेंस में रोहित जी,इंडिगो एअरलाइंस में नरेश जी हैदराबाद और भी दो बेटियां ओर दो बेटे पायलट की ट्रेनिंग में लग हुए है।जो बेंगलुरु,पुणे,हैदराबाद से है व बेटियों में खुशबू,ज्योति ओर पायलट के लिए मानसी पुणे, विशाखा बेंगलुरु, दो बेटे हैदराबाद ओर एयरहोस्टेस की दो बेटियां ट्रेनिंग में है।* वर्तमान समय में आज बेटे बेटियां उड़ान के लिए समाज को गौरवान्वित किया व हम सभी को इन सभी प्रतिभाओं पर गर्व ओर खुशी का पल जैसा हम सभी महसूस कर रहे हैं।आपके पिताश्री खेतारामजी गहलोत हमेशा समाज जनहित ओर गौपुत्र सेवा कार्य मे अग्रणीय रहते है।
विशाल गहलोत को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज परिवार की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई वउज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।
केशरदात्री अखण्ड ज्योति स्वरूप माँ श्री आईजी एवं माँ श्री सरस्वतीजी की अपार कृपा दृष्टि आप व परिवार पर सदा बनी रहे तथा आपके हृदय में उच्च विचार और समाज सेवा की ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रहे। प्रस्तुति - दुर्गाराम पंवार