सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 26 Jul 2024, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर
अंतरजातीय विवाह ,अंतरजातीय विवाह होना केवल हमारे समाज में ही नहीं सभी समाज में इसका प्रचलन बढ़ा है,अंतरजातीय विवाह का मुख्य कारण समाज का समाज के लोगो को ही नहीं जानना हे ।समाज में कई प्रकार के कार्यक्रम तो होते हे लेकिन हम उनमें आए सभी लोगो को नहीं जानते , तो ऐसा क्या किया जाए कि हम सभी लोगो को जाने ,सभी लोगो से मेरा मतलब समाज में अविवाहित बालक बालिकाओं से हे,क्या उसके लिए समाज में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में एक परिचय सम्मेलन हो, ओर शादियों में महिला संगीत या शादी के किसी भी एक दिन में समाज के मंदिर में एक परिचय सम्मेलन हो क्योंकि शादी में कई परिवार के लोग एकत्रित होते हे । ऐसा करने से समाज में अविवाहित बालक बालिकाओं की जानकारी अधिक से अधिक हासिल होगी। परिचय सम्मेलन को सामाजिक कार्यक्रम का एक हिस्सा बना लिया जाना चाहिए ।ये मेरे आपने विचार हे यदि समाज के सभी लोग इस पर विचार करे तो कोई एक सही निर्णय लिया जा सकता है । धन्यवाद?। आपकी बहन नीता देवड़ा