सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 15 Jun 2024, दुर्गाराम पंवार

*न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर से पूजा काग करेगी पीएचडी*
*मुंबई/ समाज की होनहार प्रतिभा पूजा काग सुपुत्री श्री दुदाराम जी सुपौत्री श्री पोमाजी सीरवी।मूलनिवासी/गांव निपल,पाली।वर्तमान/डोम्बीवली, मुम्बई*।
पूजा सीरवी को विश्व के 65th ranked university जो University of Auckland है वँहा से कैंसर में पीएचडी (Phd) करने का अवसर मिला।. पूजा की कड़ी मेहनत से कई सारे रिसर्च पेपर पब्लिस होने के आधार पर पीएचडी करने का एडमिशन ऑकलैंड की यूनिवर्सिटी में मिला इसमें भी आपकी रातदिन की मेहनत से कॉउंसलिंग मिली है जो नाम मात्र रुपये लगेगें,क्योंकि आपको स्कोलरशिप यूनिवर्सिटी की तरफ से मिली है। *पूजा सीरवी ने बताया कि कैंसर मेरा एक रिसर्च फील्ड है,ओर में अपनी पीएचडी केंसर विषय मे करने जा रही हूं।पूजा काग ने बी टेक ओर एम टेक कम्प्लीट किया है।* अब पूजा केंसर विषय में न्यूजीलैंड अपनी पीएचडी करेगी हम सब के लिए गर्व का विषय है।
*पूजा सीरवी का न्यूजीलैंड में पीएचडी एडमिशन मिलने* पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।। ऐसी होनहार बेटियों पर हमें गर्व है।