सीरवी समाज - मुख्य समाचार
राहुल सीरवी को गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित
Posted By : 29 Jun 2024, दुर्गाराम पँवार
राहुल सीरवी को गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित
जोधपुर/सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा राहुल सीरवी को हाल ही में हुए 21 जून 2024 को आयोजित 20 वा दीक्षांत समारोह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में गोल्ड मेडल के साथ श्री कलराज मिश्र ( राजस्थान के राज्यपाल) द्वारा उपाधि प्रदान की गई।राहुल सीरवी ने जोधपुर की एम बी एम इंजीनियरिंग कॉलेज ,राजस्थान से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग 2022 बैच (8.80/10 सी जी पी ए) की है
वर्तमान में राहुल सीरवी वेदांता एल्यूमीनियम लिमिटेड झारसुगड़ा (उड़ीसा) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पिछले 2 वर्षो से कार्यरत है।
आपके बेहतरीन प्रदर्शन से ये उपलब्धि हासिल हुई।
संक्षिप्त परिचय/-
राहुल सुपुत्र श्री किशनलालजी
माता श्रीमती संतोष चौधरी।
मूलनिवासी/गांव : गुड़ा एंदला
गौत्र : लचेटा
वर्तमान निवास : 21 ई जनता कॉलोनी पाली राजस्थान।
राहुल सीरवी को अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।ये जानकारी आपकी बहन श्रीमती पदमा जी द्वारा दी गईं।