सीरवी समाज - मुख्य समाचार
स्व.श्री भगारामजी पँवार के पुण्यतिथि पर शिक्षा के क्षेत्र में पाँच प्रतिभाओं को दिए 25000 हजार रुपए
Posted By : 13 Aug 2024, दुर्गाराम पँवार
कर्नाटक/मैसुर/
*स्व.श्री भगारामजी पँवार के पुण्यतिथि पर शिक्षा के क्षेत्र में पाँच प्रतिभाओं को दिए 25000 हजार रुपए।*
मैसुर/स्व.श्री भगाराम जी पँवार सुपुत्र स्व.श्री मुकनाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा रामर,गांव आगेवा,तहसील जैतारण,जिला ब्यावर।वर्तमान निवास स्थान जेपी नगर,मैसुर सीटी ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की पांच होनहार प्रतिभाओं को प्रत्येक प्रतिभा को पांच पांच हजार रुपए उनके निजी खाते में जमा करवा कर शिक्षा के क्षेत्र सभी प्रतिभाओ का मनोबल बढ़ाने हेतु सहयोग किया गया।जो सोजत सिटी से दो प्रतिभाएं,जैतारण की दो प्रतिभाएं व रायपुर से एक प्रतिभा को राशि प्रदान की गई।। स्वर्गीय श्री भगाराम जी पँवार के सुपुत्र श्री राजेश जी,व श्री प्रकाश जी ओर बेटी मैना (प्रिंसिपल सीरवी इंटरनेशनल भाकरवास) लक्ष्मी जो शिक्षा के क्षेत्र व गौमाता के लिए सदैव तत्पर रहते है।साथ ही राजेश जी ने कहा कि हमारे समाज शिक्षा के क्षेत्र में दिनों दिन अच्छी प्रगति और आगे बढ़ रहा है और आज समाज के अधिकारी भी हर विभाग के सरकारी महकमे मे भी कार्यरत है ये हमारे लिए खुशी व गौरव का विषय है।क्यों नही हम सभी समाजी बंधु गण मिलकर इस शिक्षा की ज्योत को जोर शोर से आगे बढ़ाए जो भी वंचित परिवारों के बच्चों को मोटिवेट कर इनका हौसला अफजाई कर उनका सहयोग और साथ देकर इनका भविष्य बनाए।तबी समाज का हर प्रतिभा जरूर शिक्षा में अच्छी पढाई कर अचीवमेंट करेगा।श्री राजेश जी पँवार ने कहा कि मेरे पिताश्री भी जब थे उस वक्त समाज सेवा में कोई कसर नही रखते जंहा उनको सेवा का मौका मिलता वँहा जरूर सेवाएं प्रदान करते इसी तरह मेरे दादा स्व.श्री मुकनाराम जी पँवार भी पंच पंचायती में पंच ओर समाज सेवा में अग्रणीय रहते।।आज भी मेरे दादा को लोग याद करते है ।। मुझे सेवा का मौका मिला जरूर आगे भी जरूरत होगी तो जरूर सहयोग करूँगा। मेरा समाज आगे बढ़े यही मुझे अपेक्षा।। श्री राजेश जी पँवार को अपने पिताश्री के पुण्यतिथि पर नेक काम और पुण्य का कार्य करने पर राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज जी मुळेवा व समस्त कार्यकारिणी की ओर से व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत सादुवाद व आभार प्रकट करते है माँ आईजी का भंडार सदैव भरा रखे और माताजी का खूब आशीर्वाद आप हमेशा बना रहे।।जय श्री आईजी सा।।राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार