श्री मांगीलाल जी हाम्बड़ (सीरवी)राजस्थानी एसोसिएशन सेलम के बने अध्यक्ष।
तमिलनाडु/सेलम
सरल स्वभाव के धनी,हंसमुख, समाज सेवी,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामाशाह,गौभक्त,सामाजिक, धार्मिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले आदरणीय *श्री मांगीलाल जी हाम्बड़ (सीरवी) को दूसरी बार अच्छे कार्यकाल को देखते हुए छत्तीस कॉम ने मिलकर राजस्थानी एसोसिएशन सेलम के दूसरी बार पुनः अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। श्री मांगीलाल जी सीरवी द्वारा पिछले तीन साल के कार्यकाल में कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के समय गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 60 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाना,छत्तीस कॉम के हर कार्य मे जरूरत के समय साथ लेकर सहयोग करना, रक्तदान शिविर,आंखों का शिविर, लिम्स कैम्प व अन्य बहुत से कार्य आपके नेतृत्व में किया गया।राजस्थानी एसोसिएशन सेलम का पिछले 30 सालों से है ओर आपने अपने प्रथम कार्यकाल में बेहतरीन तरीके से सेवाएं प्रदान की इसके चलते पुनः सभी समुदायों ने मिलकर आपको दूसरी बार पुनः अध्यक्ष नियुक्त करना हमारे लिए गर्व का पल,ओर वर्तमान में सीरवी समाज सेलम के भी आप अध्यक्ष है और आपके कार्यकाल में मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। आपकी जितनी सेवा में प्रसंसा की जाए उतनी कम है।आशा है आप राजस्थानी एसोसिएशन सेलम व सीरवी समाज सेलम को नए ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे व आपके नेतृत्व के अच्छे कार्य हो यही माँ आईजी से प्राथना कर कामना करते है।।पुनः हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार। *संक्षिप्त परिचय*
श्री मांगीलाल जी हाम्बड़ सुपुत्र श्री रूपाराम जी सीरवी।
मूलनिवासी/गांव देवरिया,तहसील जैतारण, ब्यावर।वर्तमान/प्रतिष्ठान- महालक्ष्मी टेक्सटाइल टॉवर,अरुणाचल आचारी स्ट्रीट सेलम,तमिलनाडु।