सीरवी समाज - मुख्य समाचार
भाग्य नगर किंग्स ने जीता प्रो बैडमिंटन लीग
Posted By : दुर्गाराम पंवार
भाग्य नगर किंग्स ने जीता प्रो बैडमिंटन लीग।
बेंगलुरु/अखिल भारतीय सीरवी समाज प्रो बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम बेंगलुरु में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
ऑल इंडिया सीरवी समाज के तत्वावधान में मारथहल्ली में प्रो बैडमिंटन लीग का आयोजन हुआ,इस आयोजित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम की भाग्य नगर किंग्स विजेता रही। उप विजेता आईजी स्पोर्ट्स क्लब व तीसरे स्थान पर रामदेव मास्टर रही। पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सागर रहे,
नारी शक्ति (महिलाओं) में राधा प्रथम रहीं। आयोजक जगदीश भायल, तरूण कार उपस्थित रहे। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीरवी समाज मारथहरली वडेर के अध्यक्ष कालुराम भायल सौरव जैन, भारती श्रीवास्तव एव बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। *टूर्नामेंट के अयोजक जगदीश भायल, तरूण काग और एंकरिंग गौतम चंद मुलेवा और भारती ने उपस्तिथि रहकर खिलाड़ियों और टूर्नामेंट का हौसला बढ़ाया*
*गौतम चंद मुलेवा इस टूर्नामेंट सभी आठों दल के कप्तान व सभी सहभागी खिलाड़ियो को नारा दिया* ॥खेलेगा सीरवी तो फिट रहेगा सीरवी॥ *गौतम चन्द मुलेवा ने सभी आयोजक कर्ताओं, खिलाड़ियों व बाहर से पधारे मेहमानों ओर दर्शकों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन के साथ धन्यवाद भी दिया कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम से एक दूसरे खिलाड़ियों की पहिचान ओर खेलों में खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।।