सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी क्षत्रिय समाज कोथरुड आईमाता मन्दिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन
Posted By : 25 Sep 2023, दुर्गाराम पँवार
सीरवी क्षत्रिय समाज कोथरुड आईमाता मन्दिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन पुणे। सीरवी क्षत्रिय समाज आईमाताजी मन्दिर कोथरुड में बाल संस्कार शिविर कार्यक्रम हर महिने के आखिर रविवार को दोपहर एक बजे आयोजित किया गया। शिविर के कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु श्रीमति डाॅ संगीता बर्फा कालेवाड़ी, पुणे के श्रीमुख से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईमाताजी आरती व दीप प्रज्वलित से हुआ। उसके बाद बालक व बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का कार्यक्रम की व्यवस्था युवा मंच ने संभाली। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालक पूर्व सचिव डायाराम भायल व वर्तमान सचिव भुराराम बर्फा ने किया। उसमें उपस्थित समाज के अध्यक्ष लक्ष्मणराम परिहार, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल भायल, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष भंवरलाल परिहार, सह-सचिव मुलाराम सोलंकी, सह-कोषाध्यक्ष नारायणलाल गेहलोत एवं समस्त संचालक मडंल व समाज के युवा मंच संचालन मंडल, महिला मंडल सहिता सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर हरीओम गौशाला बासनी भदावता सोजत के सहसचिव वोराराम चोयल भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सीरवी क्षत्रिय समाज कोथरूड वडेर से नियुक्त हुए बाल संस्कार शिविर के कार्य अध्यक्ष डगराराम गेहलोत ने आभार व्यक्त किया और समाज के लोगों को अगले महिने ज्यादा से ज्यादा संख्या अपने बच्चों को शिविर में लाने की अपिल की। उन्होंने कहा की बाल संस्कार शिविर सभी संस्थाओं में आयोजित करना चाहिए ताकि हमारे समाज के बच्चे अधिक संस्कारी बने तथा हमारे आईपंथ के धर्मप्रचार बढ़े। आज के कार्यक्रम में सभी के लिए अल्पहार के लाभार्थी बाबूलाल, पुनाराम/पकारामजी गेहलोत (जिवंद कला) परिवार रहे।