रवि राठौर को दी श्रद्धांजलि
----------------------------------------------
शिक्षा के लिए बालिका को लिया गोद..
---------------------------------------------
ग्राम गंधवानी तहसील गंधवानी
के रामेश्वर खेमाजी राठौर के सुपुत्र एवं मोतीलालजी जगदीशजी के भतीजे व लक्ष्म ,सुनील,जितेंद्र के छोटे भाई आकाश,विकास,पार्थ व काव्य के काकाजी समाजसेवी
स्वर्गीय श्री रवि राठौर के देवलोकगमन होने पर पगड़ी रस्म में कार्यक्रम में आज समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ...
=======================
प्रेरणादाई निर्णय सिर्वी समाज गंधवानी
=======================
श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक युवा कार्यकर्ता स्वर्गीय रवि राठौर के जीवन एवं परिवार का वृतांत बताते हुए..! बालिका मिस्टी पिता स्वः रविजी राठौर (सिर्वी) की बालिका वर्तमान में कक्षा kg -2 में अध्ययनरत् इस बालिका की स्कूल उड़ान द 7 हैबिट्स फाउंडेशन स्कूल गंधवानी मे अध्ययनरत् है
स्कूल प्रबंधक डायरेक्टर प्रकाशजी बर्फ़ा,मयूरजी आर्य,नीलेशजी चोयल के द्वारा बालिका शिक्षा के लिए गोद लेते हुए यह बालिका जब तक इस स्कूल में अध्ययनरत् है निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की..।
श्री आईजी समिति गंधवानी द्वारा समय-समय पर स्वर्गीय रवि राठौर की बालिका मिस्टी की शिक्षा मे लगने वाले अन्य खर्च को वहन करने व परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की...!
सिर्वी समाज गंधवानी ने नया संदेश देते हुए सराहनीय कार्य किया हे। उनके इस हितैषी निर्णय पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा की ओर से सिर्वी समाज गंधवानी को हार्दिक धन्यवाद।?
=======================
सिर्वी समाचार...✍?