सीरवी समाज - मुख्य समाचार

आदरणीय श्रीमान रमेश जी लचेटा (चौधरी) ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 70000/-रुपये
Posted By : 26 Sep 2023, दुर्गाराम पँवार
महाराष्ट्र/पुणे शहर आदरणीय श्रीमान *रमेश जी लचेटा (चौधरी) ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 70000/-रुपये* किसी ने क्या खूब कहा है- \" जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो ,कोई और क्यो करेगा ।\" यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है। *संक्षिप्त जीवन परिचय* शिक्षाप्रेमी, यूथ आईकन, उच्च विचार,स्पष्टवादी, संघर्षशील, समाज के सक्रिय एवं जागरूक जोशीले व्यक्तित्व के धनी,कड़ी मेहनती,युवाओं के प्रेरणास्रोत, धर्म,संस्कृति बताने वाले,युवा समाज सेवी,मिलनसार, व्यवहार कुशल, सामाजिक स्तर पर सदैव प्रतिभाओ को आगे बढाने वाले,दृढ निश्चयी,और समाज सेवा में तत्पर,दानवीर भामशाह, इसी जज्बे ओर आत्मविश्वास संघर्ष से भरे हुए बहुमुखी प्रतिभा के धनी,ओजस्वी वाली से किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता, समाज के उभरते युवा उधमी आदरणीय श्री रमेश जी लचेटा सुपुत्र स्वर्गीय श्री घीसाराम जी सीरवी। प्रतिष्ठान/सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स,सूर्या सोशियल फाउंडेशन, सूर्या इलेक्ट्रॉनिक, पुणे के फाउंडर,मैनेजिंग डायरेक्टर, मूलनिवासी/गांव नाडोल,पाली।वर्तमान/चिंचवड़, पुणे शहर। श्री रमेश चौधरी/ सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स के / संस्थापक *सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स* उत्पादों की असंख्य रेंज बेचने वाली 20 साल पुरानी कंपनी का नेतृत्व करना निश्चित रूप से आसान काम नहीं है। एक सफल दूरदर्शी और नेता बनने के लिए अदम्य इच्छाशक्ति और असाधारण प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। हर किसी का एक सपना होता है, लेकिन केवल कुछ ही लोग अपने सपने के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं और उन्हें सफलतापूर्वक पूरा करते हैं। श्री रमेश चौधरी उन लोगों में से एक हैं। उन्होंने एक सेल्समैन के रूप में अपनी यात्रा शुरू की, बाजार में संघर्ष करते हुए अपने नोट्स बनाए और उन वास्तविकताओं को सीखा जिन्हें केवल कुछ ही लोगों ने देखा है।ओर आपने बाज़ार में अनुभव प्राप्त किया है। जमीनी स्तर पर, उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं। कड़ी मेहनत के इन वर्षों में, उन्होंने एक ऐसी कंपनी शुरू करने की कल्पना की, जिसका कोई मालिक या कर्मचारी न हो। नवप्रवर्तन के प्रति उत्साह, बिक्री में अनुभव और चतुर व्यावसायिक कौशल के साथ, उन्होंने 2001 में पुणे में सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से एक छोटा टीवी शोरूम शुरू किया, जिससे उन्होंने अपने सपने को एक नाम दिया और अपने लोगों के लिए एक जगह बनाई। आज,सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स एक विश्वसनीय नाम बन गया है। सोनी, सैमसंग, एलजी और अन्य जैसे वैश्विक ब्रांडों के साथ अपने टिकाऊ और गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है। सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स के पुणे में 6-8 से अधिक स्टोर हैं जो अपने मजबूत उत्पादों और अद्वितीय ग्राहक सेवा के लिए प्रसिद्ध हैं। *+91 98811 23434* *Care@suryaele.com* *www.suryaelectronics.in* आपके दादाश्री स्वंतत्रता सेनानी रह चुके है,आपने एक विधालय का निर्माण कर सरकार को पूरा विद्यालय सुपुर्द कर दिया,कितना बड़ा नेक काम और बच्चों के शिक्षा के लिए किया,आपने अबतक अनेकों पुण्य,नेक काम किए जंहा जरूरत पड़ी वँहा आप सहयोग के लिए तैयार रहे। आदरणीय श्री रमेश जी लचेटा सीरवी ने तारीख 21 सितंबर 2023 को श्री आईजी विद्या पीठ जवाली संस्थान खाते में 70 हजार ऑनलाइन जमा करवाए। समाज की होनहार प्रतिभा माही सीरवी की पूरे साल की होस्टल फीस,स्कूल पीस व नॉट बुक ओर बोर्ड परीक्षा सहित जमा किए।आदरणीय रमेश जी चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक,बालिकाएं को आगे बढ़ना हेतु राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से 70 हजार रुपये श्री आईजी विद्या पीठ जवाली संस्थान के खाते में ऑनलाइन जमा करवाए।आपकी छात्र हित, शिक्षा व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार/चेत बंदे पत्रिकापरिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार अभिनंदन-वन्दन सा ??आदरणीय दानवीर भामशाह श्री रमेश जी चौधरी ने कहा कि हमें ऐसे होनहार बच्चों का सदैव मनोबल बढ़ाने और पारितोषिक देने से बच्चों में एक नई ऊर्जा पैदा होती हैं व जरूर यही बच्चे आने वाले समय मे समाज को गौरवांवित करेंगे।। हर सम्भव शिक्षा के क्षेत्र में हमारी ओर से सहयोग और साथ रहेगा। आगे भी आप शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते रहिए।। पुनः आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन व सुख समृद्धि की कामना ओर एक बार फिर आपको हार्दिक आभार व धन्यवाद सा।जय श्री आईजी।। राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति। प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार