सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अंकु राठौड़ का उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 लेवल -2 सामाजिक विषय में चयन
Posted By : 30 Sep 2023, दुर्गाराम पंवार
जोधपुर/बिलाड़ा:- समाज की गौरव। *अंकु राठौड़ का उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 लेवल -2 सामाजिक विषय में चयन।* संक्षिप्त परिचय/ संघर्षशील होनहार प्रतिभा *श्रीमती अंकु राठौड़ सुपुत्री श्री तुलछाराम राठौड़(अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, जोधपुर ) माताश्रीमती मिश्री देवी सीरवी, धर्मपत्नी श्री राजेंद्र काग।* *मूलनिवासी/ बेरा रूपजी का अरट, तहसील बिलाड़ा जोधपुर। आपने पिताश्री तुलछाराम माता श्रीमती मिश्री देवी के आंचल में पढ़ाई पुर्ण की है।* *अंकु सीरवी ने कक्षा 10वी वर्ष 2006 मे शिवनगरी स्कूल से व 12वी रा.उच्च मा. विद्यालय उचियारड़ा बिलाड़ा से वर्ष 2008मे प्रथम श्रेणी से पास की है और कॉलेज की शिक्षा BA Hons (Phychologye) से वर्ष 2011 मे प्रथम श्रेणी से पास की और MA (Clinical psychology) वर्ष2014 मे प्रथम श्रेणी से पास की है। उसके बाद BEd Special education (MR) Jnvu University Jodhpur से वर्ष 2012 मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और वर्तमान मे At present PhD in Phychologye running रहते निरंतर प्रयास से 2023 के Reet L-2, under primary, school teacher (General/Special education) direct recruitment -2022 (MR) के तहत सामाजिक अध्ययन विषय के पद पर चयन हुआ। और जिला बाड़मेर में आवंटन हुआ है।* अपने निरंतर अध्ययन जारी रखा जिसके प्रयास से अंकु सीरवी ने ये मुक़ाम हासिल किया, ये जानकारी श्री जयराम जी सीरवी सीबीआई द्वारा दी गई।अंकु राठौड़ कि इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।। प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।