सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नरेन्द्र परिहार ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा पूरी की
Posted By : 01 Oct 2023 दुर्गाराम पँवार
*नरेन्द्र परिहार ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा पूरी की*। कर्नाटक/मैसूर:-समाज का गौरव। संक्षिप्त परिचय/ होनहार प्रतिभा *नरेंद्र एम, सुपुत्र श्री मल्लाराम जी सीरवी।* मूलनिवासी/ *कानेचा गांव, जैतारण तहसील, पाली जिला, राजस्थान है।वर्तमान/गोकुलम, मैसूर, कर्नाटक में रह रहे हैं।* आपका जन्म/ 31 *अक्टूबर-1990 को हुआ। आपने वर्ष 2012 में वी.वी.आई.ई.टी. मैसूर से इंजीनियरिंग की।उसके बाद आपने 2014 में एस.जे.बी.आई.टी,बैंगलोर से एम.टेक किया।* वह *वर्ष 2014 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए। आपने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) उत्तीर्ण की है।जो कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा (केएसईटी) में आपने 2017 में अंशकालिक पीएचडी के लिए पंजीकरण कराया और हाल ही में अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा पूरी की।* इस गौरवमयी उपलब्धि पर नरेन्द्र परिहार व आपके परिवार को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। श्री आईमाता जी की कृपा,दृष्टि सदैव बनी रहे। गर्व का पल।।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार