सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अमन चोयल का निरीक्षक (निवारक अधिकारी पाली चयन) और/मुंबई कस्टम विभाग में नियुक्ति
Posted By : 29 Sep 2023, दुर्गाराम पँवार
मुंबई/ *अमन चोयल का निरीक्षक (निवारक अधिकारी पाली चयन) और/मुंबई कस्टम विभाग में नियुक्ति।* संक्षिप्त परिचय/ अमन चोयल सुपुत्र श्री बाबूलालजी माताश्रीमती ममता सीरवी। मूलनिवासी/ गांव चंडावल नगर ,तहसील सोजत ,जिला पाली का निरीक्षक (निवारक अधिकारी ) के पद पर चयन व मुंबई कस्टम विभाग में नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। अमन सीरवी जो श्री बाबूलालजी चोयल निवासी चंडावल नगर हाल (उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना आहोर जिला जालौर) के सुपुत्र है। आपने माता श्रीमती ममता सीरवी के आंचल में पढ़ाई पुर्ण की। अमन सीरवी ने कक्षा दसवीं जैतारण से तथा कक्षा 12वीं पाली से प्रथम श्रेणी से पास की। आपने एक वर्ष कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी की। आपका रिप में चयन होने पर बीकानेर कॉलेज से बी टेक (मैकेनिकल) से की थी। उसके उपरांत आपने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी बीकानेर व जयपुर में रहकर की जिसमें आपने केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग की सी जी एल 2020 में प्रथम प्रयास में एमटीएस के पद पर इनकम टैक्स विभाग में आपका चयन हुआ जिस पर आप वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग जोधपुर में सेवारत है। अपने निरंतर अध्ययन जारी रखा जिसके प्रयास से सी जी एल 2021 में आपका चयन टैक्स असिस्टेंट के पद पर इनकम टैक्स विभाग मुंबई में सलेक्शन हुआ। लेकिन आपने ज्वाइन नहीं कर आगे का अध्ययन जारी रखा। आपके निरंतर प्रयास के परिणाम स्वरूप सी जी एल 2022 में आपका निरीक्षक (निवारक अधिकारी) के पद पर चयन हुआ तथा आपको कस्टम विभाग मुंबई में नियुक्ति मिली है। आपके बड़े भाई निखिल सीरवी भी मुंबई में सिविल इंजीनियर के तौर पर कार्य कर रहे हैं अमन सीरवी की इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार