सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 106 - 120 of 2179   Total 146 pages
Posted By : 15 Jun 2024,दुर्गाराम पंवार
*श्री उमाराम जी सेणचा ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 51000/-रुपये*

जिला कृष्णगिरी/तहसील शूलगिरी के सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह *श्री उमाराम जी सेणचा सुपुत्र श्रीमती जिमनी बाई श्री देदारामजी सीरवी।*
*मूलनिवासी/बेरा केकिया,गांव पिपलिया कलां, गुड़ियाँ रोड़,तहसील रायपुर,ब्यावर।* वर्तमान/प्रतिष्ठान-विनायका ज्वेलर्स, तहसील शूलगिरी,जिला कृष्णगिरी,तमिलनाडु ने *राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की चार होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 16 जून 2024 को 51000/- हजार रुपए..
Posted By : 09 Jun 2024, 03:15:04
लगातार तीसरी बार जिला पाली से सांसद चुने जाने के उपलक्ष पर आज दिनांक 08.06.2024 को अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली की कार्यकरणी के पदाधिकारी, सदस्यगण श्रीमान् पी.पी. चौधरी साहब के दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचे तथा अ.भा.सी.समाज दिल्ली की और से शुभकामनाओं सहित हार्दिक अभिनंदन किया। श्रीमान् पी.पी. चौधरी साहब नें समस्त स्वजातिय बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।

सामाजिक चर्चा के दौरान दिल्ली में प्रोयोजित सीरवी समाज भवन मय छात्रावास दिल्ली की प्रगति के बारे में विचार विमर्श किया गया। शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए श्रीमान् पी.पी. साहब नें समस्त योगदानदाताओं व कार्यकर्ताओ..
Posted By : 30 May 2024, 11:56:20गोविंद सिंह रोबड़ी
[5:11 pm, 30/5/2024] £h€ $€€rvi - Govind Singh: ##श्री शिवाजी छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स बालेबाड़ी पुणे महाराष्ट्र में आयोजित आयोजित हुई राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (बच्चे ओर कैडेट) में तमिलनाडु राज्य से 13 वर्षीय निहान्द्री राठौड़ सुपुत्री श्री सुरेन्द्र राठौड़ मूल निवासी बिलाडा हाल मुक़ाम उथीरामेरूर काँचीपुरम जिला तमिलनाडु ने अपने वर्ग के अलग अलग 2 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए दिनांक 22 में से 26 तक

प्रथम प्रतियोगिता
लाइट कांटैक्ट : +47kg
स्वर्ण पदक

द्वितीय प्रतियोगिता
टीम पॉइंट फाइट : +47kg
स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बिलाडा निव..
Posted By : 27 May 2024,दुर्गाराम पंवार
पाली/रानी
*सीरवी समाज गांव खारड़ा ( रानी ) कि हुई कमिटी गठित।*
कमिटी मेंबर्स पदाधिकारीयो को
नशामुक्त रहने व मदं चिजो का सेवन नहीं करने का लिया गया अहम निर्णय।
तारिख 25-5-2024 को सीरवी समाज गांव खारडा मे धरातल पर आम सभा सुबह 8 बजे शुरू हुई तथा दोपहर 1 बजे सम्पन्न हुई । जिसमे समाज के विकास/सुधार के लिए कमिठी गठीत कि गई।इस आम मिटींग में समाज के कई समाजजी बंधु तथा पचंगणो ( बुजुर्गो ) कि उपस्थिति मे कमिटी गठित का निर्णय लिया गया। समाज के कमिटी मेंबर्स को नशा मुक्त व मंद चिजो से दूर रहने का लिया संकल्प । समाज ने कहा कि अगर कमिटी मेंबर्स जाजम पर अफिम का सेवन करते हुए तथा कहीं भी शराब व म..
Posted By : 26 May 2024, 08:14:13
मीटिंग रिपोर्ट
अखिल भारतीय सीरवी समाज, दिल्ली

दिनांक 25.05.2024 को अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली कार्यकारिणी की श्रीमान् गेनाराम जी सीरवी के गांधीनगर (दिल्ली) स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से निम्नलिखित निर्णय लिये गये।

(1) वर्तमान में अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली के द्वारा दिल्ली के नेहरु विहार एवं इन्द्रा विहार में किराये के फ्लेट् में अस्थाई छात्रावास संचालित किया जा रहा है जिसमें 6 – 6 कुल 12 विद्यार्थी UPSC की तैयारी कर रहे है, इन अस्थाई छात्रावासों का जून 2024 तक संचालन करने की जिम्मेदारी दिल्ली सीरवी समाज द्वारा ली ..
Posted By : 14 May 2024, 08:31:23
कोयम्बटूर/
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा
पवन सेणचा सुपुत्र श्रीमती रेखा,श्री रमेशजी,सुपौत्र श्रीमती भंवरी बाई श्री जोगाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव पिपलाज, बगड़ी नगर,पाली।
वर्तमान/मिल रोड़, कोयम्बटूर शहर।
पवन सेणचा ने अपनी मेहनत व लगन से विधालय लीजिक्स से तमिलनाडु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 95%अंक प्राप्त किए,आपने परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया।पवन सेणचा को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
श्री सीरवी समाज कोयम्बतूर।..
Posted By : 17 Apr 2024, 14:56:58 सीरवी गोविंद सिंह पवार (रोबड़ी)
सीरवी समाज की यशस्वी प्रतिभा..

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) सिविल सेवा परीक्षा-2023) में 171वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करने पर "सुश्री सानिया सीरवी" को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सादर अभिनन्दन

UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के क्रम में सीरवी समाज के महिला वर्ग में सुश्री सानिया सीरवी नें (प्रथम महिला IAS / IPS) होने का गौरव हासिल किया है। प्रेरणात्मक उपलब्धि पर सीरवी समाज गौरवान्वित है।

रूपांतर परिचयः-

* सुश्री सानिया सीरवी सुपुत्री माता श्रीमती अंजु सीरवी (अधिशासी अधिकारी), पिता- श्री गोपालकृष्ण जी सीरवी पंवार 9414441411 (संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता व..
Posted By : 06 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
*CUET एग्जाम;*

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के सभी परीक्षार्थी भाई बहनों को उज्ज्वल भविष्य की कामना।

कक्षा 12 के बाद अधिकतर विद्यार्थियों का कंपीटिशन एग्जाम देकर आगे बढ़ने का सपना रहता हैं, जैसे NEET, JEE, NDA, Indian army, CA इत्यादि।
इसी के साथ ही एक अच्छी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने का सपना रहता हैं।

पहले सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर होता था, लेकिन गत वर्ष से सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन, एंट्रेंस परीक्षा CUET( कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) अनिवार्य कर दिया हैं।
इससे केंद्रीय यूनिवर्सिटी के साथ ही ..
Posted By : 06 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
रायपुर/कुशालपुरा:-

*सी.स.चै.ट.कुशालपुरा द्वारा होनहार प्रतिभा को 51 हजार रुपए की दी छात्रवृत्ति।*
अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल महाकुंभ 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित हुआ कुशालपुरा में शानदार,भव्य तरीके से सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में तारीख 5 मार्च 2024 को सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रष्ट कुशालपुरा द्वारा समाज की होनहार प्रतिभा को उच्च शिक्षा हेतु 51 हजार रुपए की छात्रवृत्ति चेरिटेबल ट्रष्ट के अध्यक्ष श्री उमाराम,सचिव श्री धर्मीचंद लचेटा,योजना मंत्री पुखराज मुलेवा,खेलमंत्री श्री बुधाराम चोयल,व्यवस्थापक श्री तरूण काग,कोषाध्यक्ष श्री सोहनलाल,उपाध्यक्ष श्..
Posted By : 04 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
जय माँ श्री आईजी री सा

*सीरवी समाज विकास समिति, उदयपुर*

*आज दिनांक 03.03.2042 को नवजीवन पेलेस होटल, उदयपुर में सीरवी समाज विकास समिति, उदयपुर की आमसभा रखी गई जिसमें समाज हित में प्रस्ताव लेकर और यहाँ रह रहे छात्रों, समाज के छात्रावास, शिक्षा व समाज विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श एवं उदयपुर छात्रावास कमेटी के पुणे में होने जा रहे चुनाव में अधिक संख्या में भाग लेना आदि के साथ ही संस्थान की नई कमेटी का निम्नानुसार सर्वसम्मति से गठन किया गया:---*

*सरंक्षक: श्रीमान दौलारामजी देवारामजी परिहार, देसुरी*

*अध्यक्ष: श्रीमान दौलारामजी हिरारामजी सोलंकी, धणा*

*उ..
Posted By : 02 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
गुजरात/सूरत
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा
*सदैव हँसमुख,सौम्य स्वभाव, मेहनती,दयालु,मिलनसार,धार्मिक,संघर्षशील,एक सफल मेकअप आर्टिस्ट और सामाजिक से जुड़ी प्रतिभा श्रीमती पुष्पा चोयल सीरवी।*
किसी ने क्या खूब कहा है-स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा... हम सही है तो दुनिया हमारे लिए सही होगी। संक्षिप्त परिचय-
श्रीमती पुष्पा चोयल धर्मपत्नी शंकर जी सीरवी। मूलनिवासी - प्रतापगढ़, बुसी, पाली। वर्तमान पर्वत गांव,सुरत (गुजरात)।आपके पिता स्व.श्री भानाराम जी स्व.श्रीमती कंकु देवी। राबड़ियावास, ( किशनपुरा ) नाडोल ।
हम ऐसी समाज की प्रतिभा के संघर्ष का दिल से वन्दन करते हैं जिन्होंने बचप..
Posted By : 25 Feb 2024, दुर्गाराम पंवार
तिरुपुर/
नवनिर्मित (भवन) गृहप्रवेश के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए Rs7511रुपये।
जिला तिरुपुर के कुडुवाई गांव में अम्बाल हार्डवेयर के नाम से बिज़नेस कर रहे श्री किशनलाल जी मुलेवा सुपुत्र टीकमाराम जी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा,चायनी, गांव बगड़ी नगर,सोजत पाली ने 22 फरवरी 2024 को अपने नव निर्मित (भवन) गृहप्रवेश माँ आईजी की असीम कृपा व आशीर्वाद से सफ़लपूर्वक कार्यक्रम होने पर सरल स्वभाव के धनी, गौभक्त, सामाजिक सेवा कार्य मे तत्तपर रहने वाले,धार्मिक ओर शैक्षणिक चिंतक आदरणीय श्री किशनलाल जी मुलेवा ने एक होनहार प्रतिभा को शिक्षा के क्षेत्र बढावा हेतु RS-7511 रुपये की राशि राष्ट्रीय..
Posted By : 25 Feb 2024, दुर्गाराम पँवार
राणावास/
*श्री क्षत्रिय सीरवी समाज बड़ी वडेर संस्था राणावास की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में दिए 75000 रुपये की राशि।*
राणावास सीरवी समाज की श्री आई माताजी बड़ी वडेर की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में शानदार पहल करते हुए सीरवी समाज की बालक बालिकाओं के शिक्षा उन्नयन बढ़ावा हेतु समाज की होनहार प्रतिभा जो डिप्लोमा फार्मसी कर रही हैं ,उसकी हॉस्टल व कॉलेज फीस हेतु Rs75000 रुपये का राणावास समाजी बन्धुओं कि ओर से कॉलेज में जाकर कॉलेज प्रमुख को चेक प्रदान किया।समाज के दानवीर भामाशाह स्व.श्री घीसारामजी देवडा स्व.श्री दलारामजी देवडा वेरा सेदरिया,राणावास, वर्तमान बेंगलुरु, प्रतिष्ठान-नंदी ग्..
Posted By : 20 Feb 2024, दुर्गाराम पंवर
पाली/गांव दुदौड़
समाज का गौरव।।
सीरवी समाज की युवा होनहार प्रतिभाशाली *श्री चेतन सीरवी* सुपुत्र श्री ढगलाराम जी।मूलनिवासी/गांव दुदौड़, तहसील मारवाड़ जंक्शन,पाली का (RAS) *आर ए एस परीक्षा 2021* में अंतिम रूप से *470 वी* रैंक के साथ चयनित होने पर अखिल भारतीय सीरवी समाज/चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं??..
Posted By : 19 Feb 2024, durga ram panwar
*श्री पुखराज मुलेवा ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 31000/-रुपये*

मैसूर/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह श्री पुखराज मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी।
मूलनिवासी/बेरा मुक़ात,गांव कुशालपुरा, तहसील रायपुर, ब्यावर। वर्तमान अशोका रोड़ ,मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की बीएससी नर्सिंग कर रहीं होनहार प्रतिभा को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 17 फरवरी 2024 को 31000/- हजार रुपए की राशि होनहार प्रतिभा के खाते में सिधे ऑनलाइन जमा करवाए।
आदरणीय श्री पुखराज मुल..